Table of Contents
उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती 2019 , ऑनलाइन आवेदन / एप्लीकेशन फॉर्म:
आज बात करने वाले हैं , उत्तर प्रदेश के लोक कल्याण मित्र भर्ती 2019 के बारे में ! हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती 2019 ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं ! जैसा कि मैंने आपको बहुत पहले यह बताया था ! कि उत्तर प्रदेश में ” लोक कल्याण मित्र भर्ती “ ( lok kalyan mitra bharti )जल्दी होने वाली है ! योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपनी कैबिनेट मीटिंग में यूपी लोक कल्याण मित्र भर्ती की घोषणा की है !
what is Lok Kalyan Mitra bharti :
उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती 2019 में, योगी सरकार राज्य के प्रत्येक 822 ब्लॉक (प्रत्येक ब्लॉक में 1) ,और 2 राज्य स्तर (कुल 824) में 822 लोक कल्याण मित्र नियुक्त करेंगे ! उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती 2019 ( lok kalyan mitra bharti ) एक लिखित परीक्षा के माध्यम से 1 वर्ष के लिए चुने जाएंगे ! उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है !
salary o Lok Kalyan Mitra bharti :
उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती 2019 में ब्लॉक स्तर पर नियुक्त, सभी लोक कल्याण मित्र को 25,000 रुपये प्रति महीना और 5000 भत्ता भी मिलेगा ! वही राज्य स्तर पर नियुक्त लोक कल्याण मित्र को 40,000 वेतन मिलेगा ! उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती 2019 ( lok kalyan mitra bharti ) के तहत ये नियुक्त होगी !
Eligibility for Lok Kalyan Mitra bharti :
लोक कल्याण मित्र भारती में 21 से 40 वर्ष के युवा शामिल हो सकेंगे ! कला, विज्ञान, कृषि विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन आदि में स्नातक युवा आवेदन कर सकेंगे !कंप्यूटर की जानकारी जरूरी होगी ! एमएस ऑॅफिस और एमएस वर्ल्ड आदि की जानकारी उपयोगी रहेगी !
selection process of Lok Kalyan Mitra bharti :
लोक कल्याण मित्र भर्ती की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी ! यह परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी ! लोक कल्याण मित्र भर्ती परीक्षा जिला अधिकारी द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा ! यह परीक्षा जिला अधिकारी की देखरेख में हो गई !
Lok Kalyan Mitra bharti sallabus ( लोक कल्याण मित्र परीक्षा पैटर्न ) :
बिषय | प्रश्न | अंक |
सामान्य हिंदी | 25 | 25 |
सामान्य ज्ञान | 25 | 25 |
ग्राम समाज एवं विकास | 25 | 25 |
गणित | 25 | 25 |
कहाँ होगी ट्रेनिंग :
चयनित लोक कल्याण मित्रों को गिरि इंस्टीट्यूट लखनऊ, आईआईएम लखनऊ, बीएचयू, टाटा इंस्टीट्यूट आदि संस्थाओं में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा ! ये गांव-गांव जाएंगे और सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे ! लाभार्थियों के फार्म भरवाएंगे ! योजनाओं का लाभ पाने में कोई मुश्किल है तो उसका फीडबैक देंगे !
यह भी पढ़े : universal basic income scheme
what is work of Lok Kalyan Mitra bharti ( लोक कल्याण मित्र कार्य ) :
लोक कल्याण मित्र का कार्य सभी गांव में सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना होगा ! इनके द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का काम लिया जाएगा ! लोक कल्याण मित्र को यह बहुत ही ध्यान में रखना होगा ! कि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाए !
यदि ऐसा होता है , तो लोग कल्याण मित्र को अपने पद से बर्खास्त भी किया जा सकता है ! यदि लोक कल्याण मित्र अपने कार्य को बहुत ही कुशलता पूर्वक करता है ! तो उसको पद में बढ़ोतरी की जा सकती है !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
jab date a jaye to bta dena
Aaply कहा से करे lok klyan मित्र के liye
Lok klyan मित्र के लिए कहां से apply Kare
Lok klyan mitry kitani date ko hoga
जॉब
Lok Mitra ke liye kaha se apply Kare sir
Apply kaha se hoga and date kab tak aaigi
Apply kaha se hoga and date kab Tak aaigi
Apply kaha sekare loke Kalyan vibhag sar
sir lok kalyan mitra ki vacancy kb suru hogi
uski website kya hai
9760356643 puneet
arunmauryaailahi43@gmail.com
Very good