SBI भूमि खरीद योजना / लैंड परचेस स्कीम 2019 – कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन स्कीम

SBI भूमि खरीद योजना / लैंड परचेस स्कीम 2019 – कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन स्कीम :

जिन किसानो के पास अपनी खुद की जमीन नहीं हैं ! वो “sbi krishi bhumi kharid yojana “ से आसानी से जमीन खरीद सकते हैं ! SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने sbi krishi bhumi kharid yojana, sbi land purchase scheme शुरू की है ! जिसके तहत जिन किसानो के पास अपनी खुद की भूमि नहीं है ! और वो कृषि करना चाहते है ! तो वो SBI से लोन ले कर अपनी खुद की जमीन खरीद सकते है !

sbi krishi bhumi kharid yojana, sbi land purchase scheme
sbi krishi bhumi kharid yojana, sbi land purchase scheme

 

what is sbi krishi bhumi kharid yojana :

sbi krishi bhumi kharid yojana का मुख उद्देश लघु एवं सीमांत किसानों एवं भूमिहीन कृषि मजदूरों को भूमि की खरीद करने में सहायता करना हैं ! जो कि वर्तमानम में हमारे उधारकर्ता हैं ताकि जोत क्षेत्र को जोड़ा जा सके एवं बेकार एवं ऊसर भूमि का विकास किया जा सके ! उमीदवार के पास कम से कम दो साल तक का बैंक रिपेमेंट का रेकॉर्ड होना चाहिए ! अगर किसी किसान या मजदूर ने किसी अन्य बैंक से पहले ही लोन लिया हुआ हैं ! तो वो भी इस लैंड परचेस स्कीम का लाभ ले सकता है ! पर वो सही टाइम पर अपनी किश्तों को दे रहे हो या फिर लोन चुका दिया हो !

यह भी पढ़े : किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ( what is kisan credit card) किसान इसका लाभ कैसे उठाये

sbi krishi bhumi kharid yojana  से कितना मिलेगा लोन :

आप जो भी भूमि खरीदना चाहते हैं उसकी कीमत sbi खुद आकलन करेगा ! खरीदी जाने वाली भूमि का sbi कुल कीमत का 85% किसान को लोन किए रुप में देगा ! sbi के रुल के हिसाब से अधिकतम 5 लाख तक का लोन देगी ! किसान जो भी भूमि खरीदेगा वो बैंक के पास तब तक गिरवी या बंधक रहेगी जब तक किसान उसका लोन चूका नहीं देता हैं !

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

sbi krishi bhumi kharid yojana  से लिए गए लोन को चुकाने की समय सीमा :

sbi krishi bhumi kharid yojana  के तहत ली गयी रकम किसान को 9 से 10 के अन्दर चुकानी होगी ! उत्पाद पूर्व अवधि की समाप्‍ति के बाद अधिकतम 9-10 वर्षों में अर्धवार्षिक किस्‍तों के द्वारा रकम चुकानी होगी ! इस योजना में विकसित भूमि के लिए उत्‍पादन पूर्व अवधि अधिकतम 1 वर्ष एवं विकसित की जाने वाली भूमि के मामले में अधिकतम 2 वर्ष है !

sbi krishi bhumi kharid yojana, sbi land purchase scheme
sbi krishi bhumi kharid yojana, sbi land purchase scheme

sbi krishi bhumi kharid yojana  स्कीम का लाभ कौन ले सकता हैं :

 

ऐसे लघु एवं सीमांत किसान जिनका उनके नाम पर असिंचित जोत क्षेत्र 5 एकड़ से कम है/ सिंचित जोत क्षेत्र 2.5 है, भूमिहीन कृषि मजदूर !

1. छोटे एवं सीमांत किसान, जिनके पास पांच एकड़ से कम असिंचित जमीन या फिर ढाई एकड़ से कम सिंचित जमीन है !
2. भूमिहीन मजदूर भी आवेदन करने के लिए योग्य हैं !
3. आवेदक के पास कम से कम दो साल तक का बैंक लोन का रिपेमेंट रेकॉर्ड होना चाहिए !
4. बैंकों के कर्जदार भी इसके लिए योग्य हैं, पर उनपे किसी बैंक का लोन बकाया नहीं होना चाहिए !

यह भी पढ़े : बेरोजगारों और किसानो को मिलेगी हर महीने फिक्स्ड सैलरी ,यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम

sbi krishi bhumi kharid yojana  स्कीम की विशेषताये :

SBI भूमि खरीद योजना / लैंड परचेस स्कीम 2019 कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन स्कीम की मुख विशेषताए निम्न हैं

1. छोटे किसान आसानी से लोन ले सकते हैं !
2. इस स्कीम से मजदुर भी लोन ले सकते हैं !
3. बैंकों के कर्जदार भी इसके लिए योग्य हैं ! पर वो समत से क़िस्त चूका रहे हो !
4. लोन की रकम आसन किस्तों में चूका सकते है !

 

इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट SBI पर जा सकते है !

 

महत्वपूर्ण जानकारियां :

5 thoughts on “SBI भूमि खरीद योजना / लैंड परचेस स्कीम 2019 – कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन स्कीम”

  1. It’s amazing in support of me to have a web site, which is useful designed for my know-how.
    thanks admin

    Reply
  2. मुझे जमीन खरीदने के लिए लोन चाहिए 1000000 का मेरे पास जमीन नहीं है और धीरे-धीरे मैं किस्सों से पैसा उतार दूंगा बैंक का चुका दूंगा

    Reply

Leave a Comment