Table of Contents
नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाएं (How to Apply For Voter ID Card Online ):
अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आप भारत में अपना वोट नहीं डाल सकते ! मतदान करने के लिए जरूरी है ,कि आपके पास वोटर आईडी कार्ड हो और आपका नाम वोटर लिस्ट में मौज़ूद हो ! भारत में वोटर आईडी कार्ड पाना आसान है ! हालांकि इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है ! आप ऑनलाइन भी वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई ( How to Apply For Voter ID Card Online ) कर सकते हैं ! लेकिन ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी।
What is Voter ID card :
Voter ID card इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड (ईपीआईसी) के रूप में भी जाना जाता है ! इसे मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन के कार्यकाल के दौरान पहली बार 1993 में पेश किया गया था ! भारतीय मतदाता पहचान पत्र भारत के वयस्क के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक पहचान दस्तावेज है ! जो 18 वर्ष की आयु तक पहुँच चुके हैं ! जो मुख्य रूप से देश के नगरपालिका,राष्ट्रीय चुनाव, राज्य में अपना मत डालते समय भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है !
यह भी पढ़े : किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ( what is kisan credit card) किसान इसका लाभ कैसे उठाये
Voter ID card अन्य उद्देश्यों जैसे मोबाइल फोन सिम कार्ड खरीदने या पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य पहचान, पता और आयु प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है ! यह भूमि या वायु द्वारा नेपाल और भूटान की यात्रा करनेके लिए एक यात्रा दस्तावेज के रूप में भी काम करता है !
What is EPIC card number :
EPIC नंबर आपका वोटर कार्ड नंबर है ! भारतीय मतदाता पहचान पत्र भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया एक पहचान पत्र है ! जो मुख्य रूप से देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनावों में वोट डालते समय भारतीय नागरिकों के लिए पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है ! इसे इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड (EPIC) के रूप में भी जाना जाता है !
यह भी पढ़े : SBI भूमि खरीद योजना / लैंड परचेस स्कीम 2019 – कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन स्कीम
How to Apply For Voter ID Card Online :
यदि आप ऑनलाइन वोटर आईडी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं! तो आपके पास दिए गए डॉक्युमेंट उन्हें अति आवश्यक है ! क्योंकि आपको यह तीनों डॉक्यूमेंट वहां पर अपलोड करने पड़ते हैं ! तो आप ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले यह तीनों डॉक्यूमेंट अपने लैपटॉप में सेव करके रखें !
नए मतदाता पहचान पत्र के लिए दस्तावेज :
1.पासपोर्ट साइज फोटो !
2. ऐड्रेस प्रूफ !
3. आयु प्रमाण पत्र !
4. आयु डिक्लेरेशन फॉर्म ( केवल 21 साल से ज्यादा के लोगों के लिए ) !
यदि आप 21 साल के ऊपर है ,और आप ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं ! तो आपको एक एज डिक्लेरेशन फॉर्म भी देना होता है ! जो कि आप स्वयं ही भरेंगे और उसका स्केन कॉपी वहां पर अपलोड करेंगे ! यह फॉर्म नीचे दिया गया है ! इसे आप डाउनलोड करके सारी डिटेल भरने के बाद स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं !
यह भी पढ़े : बेरोजगारों और किसानो को मिलेगी हर महीने फिक्स्ड सैलरी ,यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम
How to Apply For Voter ID Card Online in hindi :
ऑनलाइन वोटर आईडी अप्लाई करने के लिए ! आप को दिए गए स्टेप बाय स्टेप कार्य करना है !
step1: आपको भारतीय मतदाता पहचान पत्र की ऑफिशल वेबसाइट https://www.nvsp.in पर जाना होगा !
step2:अब आपको फॉर्म 6 पर क्लिक करना होगा ! जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है !
step3:अब आपके सामने एक इस टाइप का फॉर्म खुल कर आएगा! जिसे मैं आपको अपनी सारी डिटेल भर देनी है !
step4:जब आप अपनी सारी डिटेल भर ले , तो कैप्चर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे रहा है !
step5:अब आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक रेफरेंस आईडी भेज दी जाती है ! जिससे आप अपने एप्लीकेशन को लगातार ट्रैक कर सकते हैं !
step6:वोटर आईडी कार्ड बनने में लगभग 3 से 6 महीने का समय लगता है! इससे ज्यादा भी लग सकता है या उससे कम मिल सकता है ! तो आपको तब तक इंतजार करना है !
आयु प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज :
1. जन्म प्रमाण पत्र !
2. स्कूल से मिला जन्म प्रमाण पत्र !
3. आधार कार्ड !
4. ड्राइविंग लाइसेंस !
5. कक्षा 8 की मार्कशीट जिसमे जन्मतिथि हो !
6. कक्षा 5 की वार्षिक जिसमें जन्मतिथि हो !
7. पैन कार्ड !
8. भारतीय पासपोर्ट !
9. यदि आप दसवीं पास है तो उसकी मार्कशीट या सर्टिफिकेट जिसमें जन्मतिथि हो !
यह सभी दस्तावेज हाइट के लिए पेश किए जा सकते हैं !
ऐड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज :
1. राशन कार्ड !
2. पासपोर्ट !
3. वर्तमान रेट एग्रीमेंट !
4. इनकम टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर !
5. ड्राइविंग लाइसेंस !
6. बैंक /किसान /पोस्ट ऑफिस की पासबुक !
7. लेटेस्ट पानी का बिल/ बिजली का बिल / गैस कनेक्शन का बिल !
इनमें से कोई भी एक ऐड के रूप में दे सकते हैं !
वोटर आईडी कार्ड बनने में लगभग 3 से 6 महीने का समय लगता है! इससे ज्यादा भी लग सकता है या उससेकम मिल सकता है ! तो आपको तब तक इंतजार करना है !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती 2019 , ऑनलाइन आवेदन / एप्लीकेशन फॉर्म
- बेरोजगारों और किसानो को मिलेगी हर महीने फिक्स्ड सैलरी ,यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम
- Fertilizer Seed & Pesticides License,खाद बीज व कीटनाशक लाइसेंस
- uttar pradesh kisan uday pump yojana application registrat !
Hello
Lost