KCC (Kisan Credit Card) Kaise Banwaye 2024: किसान भाइयों के लिए खाद ,बीज जुताई, बुवाई के खर्च के लिए सरकार किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) बनवाती है ! जिसके तहत सरकार किसानों को कम ब्याज पर लोन प्रदान करती है ! जब किसान की फसल तैयार हो जाती है ,तब वह उसे फसल को बेचकर के किसान क्रेडिट कार्ड लोन (Kisan Credit Card Loan) अदा कर देता है !
इस प्रकार से Kisan को अपनी फसल के लिए खाद ,बीज जुताई, बुवाई में आने वाले खर्च की ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ती है ! आज हम आपको KCC (Kisan Credit Card) Kaise Banwaye 2024 इसके संबंध में इस पोस्ट में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं !
Table of Contents
What is Kisan Credit Card (KCC) / किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?
kisan credit card scheme सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक बेहतरीन योजना है ! किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत सरकार प्रत्येक किसान का KCC Loan Card बनाती है ! जब किसान अपनी फसल को बोता है, तो उसमें आने वाले खर्च को सरकार किसान को लोन के तौर पर देता है ! यह लोन किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ही दिया जाता है ! जब किसान यह फसल तैयार हो जाती है, तो वह इस लोन को सरकार को वापस कर देगा !
लोन लेने के लिए किस को Kisan Credit Card (KCC) बनवाना होता है ! यह कार्ड किसानों के लिए सरकार बनती है ! इस कार्ड से किसानअपनी फसल में आने वाले खर्च के लिए बैंक से लोन ले सकता है !
किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ / kisan credit card benefits
दोस्तों जब किसान अपनी फसल होता है तो उसके पास बीज खाद ,बीज जुताई, बुवाई के लिए पैसों की दिक्कत होती है ! इसलिए सरकार KCC (Kisan Credit Card) Kaise Banwaye करके किस को लोन दिला करके उसकी मदद करती है ! किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ की अगर हम बात करें तो इससे सरकार विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान करती है !
- KCC से किस बैंक से लोन ले सकता है !
- KCC Loan बहुत ही काम इंटरेस्ट रेट पर दिया जाता है !
- केसीसी के तहत फसल बीमा का लाभ किसान को उपलब्ध होता है !
- किसान क्रेडिट कार्ड होने पर किसान भाई ट्रैक्टर आदि कृषि यंत्र भी खरीद सकते हैं !
Kisan Credit Card बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
यदि आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड यानी की केसीसी बनवाना चाहते हैं तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी !
- किसान के खसरा खतौनी
- आधार कार्ड
- तहसील से बनवाया हुआ 12 साला
- हिसा बाट
- दो गारंटर
- नो डूस
- पासपोर्ट साइज फोटो
- गारंटर की फोटो वा आधार कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड कौन बनवा सकता है ?
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सरकार नेकोई ऐसी पात्रता नहीं रखी है ! जिससे आप ना बनवा सके यदि आपके पास खेती है, तो आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं ! आपके पास पूर्व में पहले कोई खेती पर लोन ना हो ,आपकी खेती गिरवी ना रखी हो ऐसे सभी लोग किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं !
KCC (Kisan Credit Card) Kaise Banwaye / KCC आवेदन प्रक्रिया
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रियामैं आपको ऑफलाइन बताने वाला हूं ! यदि kisan credit card apply online करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम इसे अगली पोस्ट में बता देंगे ! किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं ! इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा पाएंगे !
- सबसे पहले आपको तहसील में जा करके अपनी खसरा खतौनी लेखपाल से निकलवा लेनी है !
- अब आपको तहसील से ही 12 साला बनवाना है ! 12 साला एक ऐसा दस्तावेज होता है जो यह तय करता है कि अपने पूर्व मेंखेती पर लोन नहीं लिया है !
- आपको तहसील में ही वकील से अपना हिस्सा बांट भी बनवा लेना है, जिससे निश्चित होगा कि आपका नाम कितनी खेती है !
- अब आपको यह सभी दस्तावेज लेकर के अपने नजदीकी बैंक जाना है !
- बैंक मैनेजर से बात करनी है बोलना है कि मुझे अपना केसीसी बनवाना है और मेरे पास सभी दस्तावेज उपलब्ध है !
- अब वह आपको एक फॉर्म देगा जिसे नो डूस फॉर्म बोला जाता है इस फॉर्म को आपको बनवाना है !
- यह दोस्तों एक ऐसा फार्म है यह निर्धारित करता है ,कि आपने अपने समिति नजदीकी किसी बैंक से पूर्व में लोन नहीं लिया है ! इसलिए इन सभी समितियां के अधिकारियों के उसे फॉर्म में आपके हस्ताक्षर करवाने होंगे !
- आप यह बनवा लेते हैं तब आपको फिर से बैंक जाना है और अपने मैनेजर को यह फॉर्म सबमिट कर देना है !
- अब बैंक मैनेजर आपका सीसीसी फॉर्म भरेगा और आपसेहस्ताक्षर वगैरह कर देगा !
- आपको जो दो गारंटar लगे हैं, उनके भी फोटो आधार कार्ड और हस्ताक्षर बैंक मैनेजर कराएगा !
- इसके बाद आपका किसान क्रेडिट कार्ड बना करके मैनेजर दे देगा !
KCC (Kisan Credit Card) Kaise Banwaye Limit
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Kisan Credit Card Limit) इस पर निर्भर करती है कि आप के यहां किस प्रकार की फसल बोई जाती है !
Conclusion (निष्कर्ष)
KCC (Kisan Credit Card) Kaise Banwaye इसके लिए तहसील से खसरा खतौनी 12 साला हिस्सा बाट नो डूस यह सभी दस्तावेज बनवाकर नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा ! आपका तुरंत ही किसान क्रेडिट कार्ड बैंक मैनेजर बना कर दे देगा !
FAQ – KCC (Kisan Credit Card) Kaise Banwaye
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?
यह किसानों को उनकी फसल को बोते समय आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक-एक कार्ड बनाया जाता है ! जिससे वह जब चाहे तब अपनी लिमिट के अंदर बैंक से लोन ले सकते हैं !
किसान क्रेडिट कार्ड 12 साला क्या होता है ?
जब आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने जाते हैं तो आपको तहसील से 12 साला बनवाना होता है ! यह दोस्तों एक ऐसा दस्तावेज होता है ,यह निर्धारित करता है कि अपने तहसील लेवल पर 12 साल के अंदर किसी भी प्रकार का सरकार से लोन नहीं लिया है !
किसान क्रेडिट कार्ड हिस्सा बाट क्या होता है ?
किसान क्रेडिट कार्ड बनवेट समय जब आप तहसील से खसरा खतौनी निकलवाएंगे तो उसमें आपके परिवार के सभी लोगों के नाम होते हैं ! हिस्सा बाढ़ दस्तावेज यह निर्धारित करता है, कि उसे खसरा खतौनी में आपके हिस्से में कितनी जमीन पड़ रही है ! इसीलिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवेट समय हिस्सा बात बनवाना पड़ता है !
किसान क्रेडिट कार्ड नो डूस क्या है?
नो डूस जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि एक ऐसाकागजात है जिससे पता चलता है कि आपके ऊपर किसी प्रकार का सरकारी लोन नहीं है ?
केसीसी नो डूस कैसे बनवाएं ?
केसीसी नो डूस बनवाने के लिए आपको अपने बैंक से नो डूस फॉर्म लेकर के सबसे पहले अपने सोसाइटी में जाकर उसके अधिकारी के हस्ताक्षर करने होंगे ! इसके बाद इस बैंक की अगर कोई और ब्रांच है जहां पर आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रहे हैं ! तो उसे ब्रांच पर भी जाकर आपको मैनेजर के हस्ताक्षर करने होंगे ! जिससे वह निर्धारित करेगा कि अपने पूर्व में कोई भी लोन नहीं लिया है !
यह भी पढ़ें 👇
1 thought on “किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) कैसे बनवाए | KCC (Kisan Credit Card) Kaise Banwaye 2024”