Table of Contents
Swayam sahayata samuh Kaise banaen
Swayam sahayata samuh Kaise banaen के लिए सबसे पहले आपको अपने समूह का नाम चुनना होगा ! उस समूह में कम से कम 10 महिलाएं और अधिक से अधिक 20 महिलाओं को शामिल करना होगा ! शामिल कर एक ग्रुप बनाना होगा ! उस ग्रुप को आपको रजिस्टर्ड करना पड़ेगा !
स्वयं सहायता समूह का पंजीकरण आप अनेक तरह से कर सकते हैं ! जैसे कि अपने ब्लॉक से, नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से, या फिर आप खुद ऑनलाइन स्वयं सहायता समूह का पंजीकरण करा सकते हैं ! स्वयं सहायता समूह बनाने का उद्देश्य सरकार महिलाओं के स्तर को सुधारने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की ओर है ! Swayam sahayata samuh Kaise banaen और इसके गठन से ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को रोजगार भी मिल जाएगा !
SHG Group बनने के बाद इनमें से 3 महिलाएं को अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष बनाया जाता है ! बाकी महिलाएं इसकी सदस्य के रूप में कार्य करती है !
What is Swayam sahayata Samuh / स्वयं सहायता समूह क्या है
एक ऐसा समूह है जो अत्ति सूक्ष्म व्यवसाय चलाने वाले लोगों का समूह है ! जो अपनी सुविधानुसार कुछ बचत करते उस बचत के माध्यम से सम्मिलित फंड में जमा करते हैं ! उस समूह के लोग आपस में जरूरत के हिसाब से उत्पादक और उपभोग की जरूरतों को देखते हुए एवं सहायता समूह में शामिल होते हैं ! समूह के लोग अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा प्रतिमाह समूह में जमा करते हैं !और समूह के ही किसी व्यक्ति को जरूरत के समय शर्तों पर ऋण दिया जाता है ! Swayam sahayata samuh Kaise banaen इसकी भी जानकारी भी देदी गई है
Benefits of Swayam sahayata samuh 2023/ स्वयं सहायता समूह बनाने के लाभ
लाभ की बात करें तो अनेक लाभ स्वयं सहायता समूह से होते हैं जो निम्न प्रकार है !
- गरीब को शामिल करके उनके साथ व्यापार में विस्तार करने का अवसर भी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है
- ग्रामीण इलाकों में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से छोटी बचत को प्रोत्साहन भी मिल रहा है
- गरीबों को बैंकों के द्वारा सुविधाएं भी प्रदान की जा रहे हैं
- गैर सरकारी संस्थाएं एक सहयोगी के रूप में गरीबों की सहायता कर रही हैं
- स्वयं सहायता समूह में समूह के सभी व्यक्ति समान उन्नति कर रहे है
- समूह के माध्यम से आकाश मिक हमेशा कर्ज आसानी से प्राप्त किया जा सकता है
- प्रकार के प्रोत्साहन सहायता का उपलब्ध होना बड़े
- बड़े संसाधन की उपलब्धता
- विभिन्न प्रकार का प्रोत्साहन सहायता उपलब्ध किया जा सकता है
समूह के अध्यक्ष का कार्य क्या होता है /what work of group adhyaksh ?
बात करें समूह के अध्यक्ष की तो स्वयं सहायता समूह में अध्यक्ष कोषाध्यक्ष और सचिव होते हैं ! अन्य सभी लोग इसके सदस्य कहलाते हैं ! अध्यक्ष की बात करें तो समूह का मुख्य सदस्य अध्यक्ष होता है ! स्वयं सहायता समूह में अध्यक्ष समूह की बैठक में होने वाले प्रस्तावों को सदस्य के सम्मुख रखता है ! अध्यक्ष समूह के संचालन का कार्य भी करता है ! स्वयं सहायता समूह में लगने वाली सामग्री की भी जिम्मेदारी समूह के अध्यक्ष की होती है !
स्वयं सहायता समूह के सचिव का कार्य समूह के सभी कार्यों का विवरण रखना होता है !और समूह में कोषाध्यक्ष का कार्य पैसे संबंधी लेन-देन का हिसाब का कार्य कोषाध्यक्ष द्वारा किया जाता है ! प्रत्येक गांव से एक सखी का भी चयन किया जाता है ! जिसका कार्य समूह का गठन करना और गांव में जाकर जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को इसकी विस्तृत जानकारी देना होता है !
समूह को बैंक द्वारा ऋण प्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
SHG स्वयं सहायता समूह को बैंकों द्वारा लोन दिया जाता है ! लोन कैसे प्राप्त करें ! इसके लिए सर्वप्रथम आपको सरकारी वेबसाइट nrlm.gov.in पर जाना होगा ! ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लिंक पर क्लिक करना होगा ! क्लिक करने के बाद एक लंबी लिस्ट खुलेगी जिसमें आपको SHG bank loan का ऑप्शन दिखाई देगा ! उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद डैशबोर्ड खुल जाएगा ! बैंक लोन के लिए आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा ! लॉग इन के माध्यम से आप ब्लॉक और तहसील यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा !
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whats’app Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |
स्वयं सहायता समूह के नियम व शर्तें क्या है ? what is the rule of shg group ?
समूह बनाने के लिए इसकी कुछ नियम व शर्तें भी निर्धारित की गई हैं ! स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए नियम इस प्रकार है !
- स्वयं सहायता समूह कम से कम 6 माह से सक्रिय रूप से संचालित होना चाहिए
- सभी सदस्यों द्वारा निरंतर मासिक बचत उपलब्ध संसाधनों के हिसाब से जमा की जानी चाहिए
- सभी सदस्यों द्वारा यह भी निर्धारित किया जाना चाहिए की लोकतांत्रिक तरीके से कार्य हो रहा है या नहीं
- सदस्यों का आपस में मासिक या साप्ताहिक बैठक की जाए उसका विवरण मीटिंग रजिस्टर में दर्द होना चाहिए
- बैंकों द्वारा शेर का मानक भी तय किया गया है समूह द्वारा जमा के अनुसार एक अनुपात 1:1 के अनुपात से लेकर एक अनुपात 1 :4 तक बैंक द्वारा ऋण दिया जाता है
- SHG Groupप्रकार एक दूसरे की मदद करना होता है
SHG में कितने सदस्य होते हैं
SHG की बात करें ! तो इसमें कम से कम 10 सदस्य हो सकते हैं ! और अधिक से अधिक 20 सदस्यों का एक समूह होता है ! इसे स्वयं सहायता समूह के नाम से जाना जाता है !
Swayam sahayata samuh में कितने पैसे मिलते हैं
स्वयं सहायता समूह के गठन की 3 महीने बाद समूह को पंद्रह सौ की धनराशि भारत सरकार की तरफ से दिया जाता है ! उसके बाद समूह 6 महीने हो जाने के बाद इस धनराशि को ₹15000 तक दिया जाता है ! समूह की महिलाएं जो रोजगार या अन्य कार्य करना चाहती है ! तो उनको बैंकों द्वारा 50000 से ₹100000 तक ऋण दिया जाता है !
सहायता समूह की लिस्ट कैसे देखें ? How to check Swayam sahayata samuh list 2023
Swayam sahayata samuh ki list देखने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट nrlm.gov.in पर जाना होगा ! जाने के बाद डेटाबेस का ऑप्शन दिखाई देगा ! उस पर क्लिक करने करना होगा ! क्लिक करने के बाद अपने राज्य जिले और ब्लॉक को सिलेक्ट करना होगा ! इसके बाद अपने ग्राम पंचायत को चुनना होगा ! ग्राम पंचायत चुनने के बाद आपको पूरी लिस्ट दिखाई देगी !
NRLM(SHG) समूह को कितना लोन मिलता है
लोन की बात करें तो स्वयं सहायता समूह को अधिकतम 2000000 लाख रुपए तक का लोन देने का प्रावधान किया गया है !
स्वास्थ्य सखी की सैलरी कितनी होती है
स्वास्थ्य सखियों सखियों को 6 माह तक ₹4000 प्रतिमा दिया जाता है ! यह धनराशि ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रदान की जाती है ! ग्रामीण आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बैंकिंग सखी के चयन के लिए आरंभ की गई है ! सखी को अनेक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है ! बैंकिंग सखियों को जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे !
किसी गांव में स्वयं सहायता समूह कितने बनाए जा सकते हैं
गांव में SHG समूह बनाने की बात करें तो एक गांव में एक से अधिक समूह बनाए जा सकते हैं ! लेकिन एक व्यक्ति एक समूह में शामिल हो सकता है ! वह दूसरे समूह में शामिल नहीं हो सकता ! इसीलिए समूह तो अनेक बनाए जा सकते हैं ! मगर एक व्यक्ति एक समूह में एक बार ही शामिल हो सकता है !
Nrlm समूह का खाता कैसे खुलता है
SHG (NRLM) समूह की बात करें तो इसका खाता खुलवाने के लिए गांव की सरपंच या ग्राम पंचायत द्वारा जारी परिचय पत्र होना चाहिए ! और उस व्यक्ति का संबंधित बैंक में खाता भी होना चाहिए ! सदस्यों द्वारा समूह के गठन का प्रस्ताव एवं बैंक में खाता खोलने का प्रस्ताव की फोटो फोटोकॉपी भी होनी चाहिए !
Full form of SHG group ?
SHG Ka full form Self Help Group होता है
स्वयं सहायता समूह के 5 सूत्र क्या है What is the 5 formula of Swayam sahayata samuh?
Swayam sahayata samuh के 5 सूत्र निम्न
- नियमित बचत
- बैठक नियमित
- नियमित लेखाकर्म और नियमित खाता
- स्वयं सहायता समूह के नियम व शर्तें
- नियमित पूर्ण भुगतान
Swayam Sahayata samuh ssg का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सहायता समूह मैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जाने के बाद एक फार्म खुलकर आएगा उस फार्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको भरनी होंगी निम्न प्रकार की जानकारी मांगी जाती है और उसके लिए आपके पास इन दस्तावेजों का होना आवश्यक है
- सबसे पहले ग्रुप का नाम
- ग्रुप के अध्यक्ष का नाम
- आधार कार्ड
- पूरा पता
- बैंक खाते की पूरी जानकारी
- पैन कार्ड
आदि कार्य कर लेने के बाद आपको फार्म को सबमिट कर देना होगा सबमिट करने के बाद स्वयं सहायता ग्रुप का पंजीकरण कर दिया जाएगा
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whats’app Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |
2 thoughts on “Swayam sahayata samuh Kaise banaen”