उत्तर प्रदेश शादी अनुदान आवेदन 2023 / Shadi Anudan UP Registration

Shadi Anudan UP: यदि आपके घर में भी बेटियां हैं , और आप आर्थिक रूप से कमजोर है ! तो आप उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही Shadi Anudan UP (शादी अनुदान योजना 2023) का लाभ उठा सकते हैं ! यूपी सरकार कन्या विवाह अनुदान योजना के तहत आप को आर्थिक सहायता प्रदान करती है ! उन गरीब परिवारों को सरकार इसमें सम्मिलित करती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है ! यदि आप भी अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं ! उत्तर प्रदेश सरकार विवाह अनुदान स्कीम चला रही है ! जिसका फायदा आप बहुत ही आसानी से उठा सकते हैं ! शादी में होने वाले खर्च को आप थोड़ा सा कम कर सकते हैं !

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2023 का लाभ लेने के लिए हम आपको आज पूरी प्रोसेस बताने वाले हैं ! यदि आप भी अपनी बेटी की शादी में आर्थिक मदद चाहते हैं ! तो आप UP Shadi Anudan 2023 लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! Shadi Anudan Yojana UP आप को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ! साथ ही साथ सरकार इसमें अन्य योजनाओं का लाभ भी देती है ! Shadi Anudan UP ऑनलाइन कैसे आवेदन किया जाता है ! इसकी जानकारी हम आपको आज देने वाले हैं !

Table of Contents

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2030 क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है ! आर्थिक सहायता ₹51000 से लेकर ₹55000 के बीच में दी जाती है ! परिवार में यदि आपके दो बेटियां हैं, तो आप मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ उठा सकते हैं ! क्योंकि सरकार केवल दो बेटियों की शादी के लिए ही आर्थिक सहायता प्रदान करती है ! सरकार चाहती है कि बेटियों की शादी में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना अभिभावकों को ना करना पड़े ! इसलिए Shadi Anudan UP  को चला रही है ! Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana से जनसंख्या नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी जागरूक होंगे !

Shadi Anudan Yojana UP

यदि आप भी चाहते हैं कि Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana Online Avedan Kaise करें ! तो आप इस पोस्ट पर बनी रहे ! हम आपको आज बताएंगे Shadi Anudan UP Online Registration कैसे कर सकते हैं ! साथ में मैं यह भी बताऊंगा की बेटियों की शादी के लिए जो सरकार की स्कीम चला रही है ! इस स्कीम में आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे ! Uttar Pradesh Kanya Vivah Sahayata Yojana के लिए मुख्य दस्तावेज क्या है ! सरकार लगातार कन्या विवाह सहायता योजना चला रही है !

उत्तर प्रदेश कन्या विवाह/ बेटी विवाह योजना 2023 ? / Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना काम कर रही है ! यह योजना गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए है ! जिनमें लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष से अधिक हो ! योजना के अंतर्गत यदि लड़की या लड़का उत्तर प्रदेश के निवासी हैं ! तो उन्हें विवाह के पश्चात वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ! इसके लिए विवाह होने के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ! और उचित दस्तावेज़ों के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा !

उत्तर प्रदेश कन्या या बेटी शादी अनुदान योजना एक बहुत ही महत्वाकांक्षी स्कीम है ! जो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अपने नागरिकों के लिए चलाई जाती है ! सरकार यह चाहती है, कि प्रदेश की प्रत्येक गरीब की बेटी की शादी किसी कारण रोक ना सके ! इसलिए सरकार Shadi Anudan Yojana के तहत आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है !उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके विषय में चर्चा करेंगे ! यदि आप भी चाहते हैं Shadi Anudan UP Registration की प्रक्रिया क्या है ! तो मैं आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाला हूं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उत्तर प्रदेश कन्या विवाह सहायता योजना का महत्व ?

यूपी कन्या विवाह सहायता योजना का महत्व अभिभावक समझ सकते हैं ,जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं ! क्योंकि उन परिवारों को यह स्कीम बहुत ही उपयोगी है ,जो आर्थिक गरीबी का सामना कर रहे हैं ! उनके घर में दो बेटियां हैं, और शादी करने योग्य हो गई है ! तो वह कन्या विवाह सहायता योजना का महत्व बहुत ही अच्छी तरीके से समझ सकते हैं!  उनके लिए सरकार के द्वारा दी जाए जा रही सहायता बहुत ही उपयोगी होती है ! UP Kanya Vivah Sahayata Yojana के अंतर्गत 51000 से ₹55000 तक की सहायता परिवार को प्रदान करती है ! इसके लिए परिवार बीटीके विवाह के 3 महीने के अंदर आवेदन कर सकता है !

यह भी पढ़े : पीएम किसान साम्मान निधि न्यू आवेदन शुरू जल्दी करे
यह भी पढ़े : पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या का समाधान मिनटों में करे
यह भी पढ़े : डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे रद्द करे नहीं तो देना होगा 10 हजार फाइन
यह भी पढ़े : दर्शन पोर्टल क्या हैं ? मिल रहा किसानो को भरी फायदा
यह भी पढ़े : नया पैन कार्ड बनाये अब फ्री

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभ / Benefits of Shadi Anudan UP ?

प्रदेश सरकार कन्या विवाह सहायता योजना विभिन्न प्रकार के गरीब तबके के परिवारों को प्रदान कर रही है जो निम्न प्रकार है !

  • गरीब परिवारों की शादी के लिए 51000 से ₹55000 तक की सहायता प्रदान की जाती है !
  • गरीब अभिभावकों की बेटी की शादी का बोझ सरकार हल्का करने का प्रयास करती है !
  • जनसंख्या नियंत्रण में यह स्कीम बेहद ही कारगर है !
  • बेटियों की प्रति नकारात्मक सोच को खत्म करने का काम करती है !
  • बेटियों को आगे बढ़ने के लिए स्किन प्रेरित करती है !

मुख्मंत्री शादी अनुदान योजना महत्वपूर्ण बिंदु :

योजना का नामउत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना
लेख का नामShadi Anudan UP
उद्देशगरीब परिवारों को बेटियों के लिए आर्थिक अनुदान देना
लाभबेटी की शादी के लिए 51 हजार रु
किसने शुरू कीउत्तर प्रदेश सरकार
शादी अनुदान राशि51 हजार रु
आवेदन करने का मोडऑनलाइन
वेबसाइटhttps://upbocw.in

शादी अनुदान योजना के लिए पात्रता / Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana Eligibility ?

आप भी चाहते हैं कि आपकी बेटी की शादी धूमधाम से हो ! और इसमें सरकार भी आपकी आर्थिक मदद करें ! तो आपके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही ! Shadi Anudan UP  योजना बेहद कारगर साबित हो सकती है ! बशर्ते आपको कन्या विवाह योजना के लिए रखी गई पात्रता पर खरा उतरना आवश्यक है ! शादी अनुदान योजना की पात्रता इस प्रकार रखी गई है 

  • उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बनाया जाने वाला आपके पास श्रमिक कार्ड होना आवश्यक है !
  • श्रमिक द्वारा पंजीयन के उपरांत कम से कम 365 दिन बोर्ड की सदस्यता पूर्ण कर ली गई हो !
  • विवाह संपन्न होने के 1 वर्ष के भीतर अनुदान योजना के लिए आवेदन किया जाना चाहिए !
  • बेटी का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है !
  • Shadi Anudan UP योजना के अंतर्गत केबल 2 बेटियों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा !
  • बेटी के द्वारा 18 वर्ष तथा पुत्र के द्वारा 21 वर्ष की आयु होनी आवश्यक है !

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Shadi Anudan UP Yojana Documents) ?

कन्या विवाह सहायता योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही है ! यदि आप भी चाहते हैं ! बेटी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करके ! सरकार से कुछ आर्थिक लाभ प्राप्त कर सके तो ! आपके पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है ..

  • वर एवं वधू के आयु प्रमाण पत्र जिससे यह साबित हो सके कि यह 18 और 21 साल की उम्र को प्राप्त कर चुके हैं ! जैसे  जन्म प्रमाण पत्र ,स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट इत्यादि !
  • परिवार रजिस्टर नक़ल की प्रमाणित प्रति !
  • शादी का कार्ड जिसे स्थानीय ग्राम प्रधान /तहसीलदार /सभासद /पार्षद द्वारा प्रमाणित होना आवश्यक है !
  • यदि  पुत्री गोद ली गई है ,तो उससे संबंधित आवश्यक दस्तावेज !
  • लाभार्थी पंजीकृत श्रमिक के कुटुंब रजिस्टर/ राशन कार्ड अथवा उसके समतुल्य अभिलेख की स्वप्रमाणित प्रति !
  • वर एवं वधू की शादी की एक फोटो जो श्रमिक द्वारा प्रमाणित हो !
  • पिछले 12 महीनों में कम से कम 90 दिनों का काम उसने भवन एवं संनिर्माण क्रियाओं में किया हो ! जिसका नियोजन प्रमाण पात्र / स्वा  घोषणा प्रमाण पत्र !
  • अभिभावक के द्वारा किसी भी प्रकार की केंद्र अथवा राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही ! इस प्रकार की स्कीम का उसने लाभ न उठाया इसका स्वाद घोषणा पत्र !

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना कितना पैसा मिलता है ?

सरकार के द्वारा चलाई जा रही बेहद महत्वाकांक्षी स्कीम Shadi Anudan UP है ! इस योजना के अंतर्गत ! आर्थिक रूप से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए सरकार ₹51000 से ₹55000 प्रदान करती है ! यह रकम सरकार बेटी की शादी के लिए देती है ! और इस स्कीम के लिए आपको बेटी की शादी के 1 साल के अंदर ही आवेदन करना होता है ! इसके पश्चात सरकार आर्थिक लाभ बेटी के अभिभावक को प्रदान करती है  !

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना आवेदन प्रक्रिया (Shadi Anudan UP Registration Process 2023)

कन्या विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा ! क्योंकि सरकार ने शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब यह का CSC Center संचालकों को दे दिया हैं ! मैंने जो आपको ऊपर सभी आवश्यक दस्तावेज बताए हैं ! उन सभी दस्तावेजों को लेकर आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना है ! और वहां पर आपको शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करवाना होगा ! जन सेवा केंद्र से आप शादी अनुदान योजना ऑनलाइन कैसे कराएंगे इसका प्रोसीजर मैंने नीचे बताया है !

  • सबसे पहले आप अपने Digital seva Portal पर लॉगिन करें !
  • Service Section पर जाकर UP Labour Search करें !
  • अब आपको उत्तर प्रदेश की भवन एवं संनिर्माण कर्मकार बोर्ड की वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा !
Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2023
  • अब आपको नीचे CSC Login Option दिखाई देगा ! 
  • आपके सामने उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट खोल कर आ जाएगी !
  • आपको योजना आवेदन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपको कन्या विवाह सहायता योजना को सेलेक्ट करके आगे बढ़ना हैं ! 
Uttra Pradesh Kanya Vivah Yojana 2023
  • अब आपको श्रमिक का Shram / Labour Card Number डालना हैं !
Uttar Pradesh Beti Vivah Yojan
  • आपके सामने Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana Form खुलकर आ जाएगा ! 
Shadi Anudan UP Yojana Online Registration
  • शादी अनुदान योजना फॉर्म में जो जानकारी मांगी गई है ! वह आपको भरनी है ! 
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है ! 
  • अब आपको फाइनल शादी अनुदान योजना फॉर्म को सबमिट कर देना है !
  • आपको शादी अनुदान योजना फॉर्म की फीस भुगतान करके आगे बढ़ना है !
  • आपको कन्या विवाह सहायता योजना का एप्लीकेशन नंबर दिखाई देगा !
  • जिसे नोट कर के रख लेना है !
  • बाद में आप किसी एप्लीकेशन नंबर से उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना स्टेटस चेक कर पाएंगे !

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बेटियों की शादी के लिए शादी अनुदान योजना की शुरुआत की है ! 

यूपी कन्या विवाह योजना आर्थिक सहायता कितने रुपए की मिलती है ?

यूपी कन्या विवाह योजना में आर्थिक सहायता बेटियों की शादी के लिए 51000 से ₹55000 तक मिलती है !

शादी अनुदान योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाती है उत्तर प्रदेश का जो आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति है ! वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है ?

कन्या विवाह योजना फॉर्म  कैसे डाउनलोड करें ?

कन्या विवाह योजना के लिए आप नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं !

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के लाभ ?

यूपी शादी अनुदान योजना में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को आर्थिक लावे दिया जाता है

शादी अनुदान के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है?

विवाह अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ! वर वधु का आधार कार्ड ,दोनों की फोटो ,अभिभावक का श्रमिक कार्ड ,स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ,शादी का कार्ड आदि दस्तावेज लगते हैं !

शादी अनुदान का पैसा कितने दिन में आ जाता है?

यूपी शादी अनुदान का पैसा 2 से 3 माह के भीतर आपके बैंक खाते में भेजा जाता है !

शादी अनुदान के लिए आय कितनी होनी चाहिए?

UP Shadi Anudan Yojana में ग्रामीणों की वार्षिक आय 46080 रूपये होनी चाहिए

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कितना पैसा मिलता है?

यूपी कन्या विवाह योजना में आर्थिक सहायता बेटियों की शादी के लिए 51000 से ₹55000 तक मिलती है !

लड़कियों की शादी के लिए क्या योजना है?

उत्तर प्रदेश में लड़कियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चलाई जाती है !