Table of Contents
uttar pradesh shadi anudan online avedan 2019
प्रदेश सरकार बेटियों की शादी के लिए शादी अनुदान योजना चला रही है ! जिसके तहत जो गरीब तबके के लोग हैं ! और वह अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं ! तो उसके लिए सरकार आप को अनुदान प्रदान करती है ! आज हम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन (shadi anudan online avedan) प्रक्रिया के बारे में जानेंगे ! इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गरीब परिवार की बेटियों की शादी को प्रोत्साहन करना और आर्थिक मदद करना है !
shadi anudan online avedan 2019 Eligibility
उत्तर प्रदेश में शादी अनुदान योजना (shadi anudan online avedan) का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ सर पर रखी है ! जिन व्यक्तियों को इस योजना का लाभ लेना है ! उनको इन नियमों का पालन करना पड़ेगा ! जो कि निम्न प्रकार है
यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
1. उत्तर प्रदेश विवाह योजना में आवेदन कर्ता उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए !
2. आवेदक करता की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 46800 और क्षेत्रों में 56400 से नीचे होनी चाहिए !
3. शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक करता गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए !
4. इस योजना का लाभ सभी जाति के लोग ले सकते हैं !
Download Shadi Permission Form : Click Here
shadi anudan online avedan 2019 Required Dacument
शादी अनुदान योजना यूपी में ऑनलाइन आवेदन (shadi anudan online avedan) करने के लिए आप कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी ! जो कि निम्न प्रकार है
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
1. आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए !
2. आवेदन के पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए !
3. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए !
4. आवेदक के पास दंपति की शादी हो रही है उनके आयु प्रमाण पत्र होने चाहिए !
5. आवेदक के पास शादी का प्रमाण पत्र होना चाहिए !
6. आवेदन कर्ता का किसी भी बैंक का खाता नंबर होना चाहिए !
7. यदि आवेदक ओबीसी ,एससी /एसटी में आता है , तो उसके पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए !
यह भी पढ़े : सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे :
विवाह हेतु अनुदान राशि
आपके मन में यह सवाल जरूर होगा , इस शादी में अनुदान की राशि क्या होगी ! मैं आपको बताना चाहूंगा , उत्तर प्रदेश सरकार में बेटियों के अनुदान हेतु 51000 rs की धनराशि निर्धारित की है ! तथा अंतर जाति विवाह यह रकम 55000 rs रखी गई है ! यदि सामूहिक विवाह के 11 जोड़ों का 5000 rs की दर से भुगतान किया जाता है !
shadi anudan online avedan 2019 process
1. विवाह हेतु आवेदन के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/

2. इसके बाद नया पंजीक
रण आवेदन पर क्लिक करना होगा ! आप सुनिश्चित करें , कि आप किस जाति में आते हैं ! सामान ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक आप उसी श्रेणी पर करें !
3. अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा ! जिसमें आपको अपनी सभी सही जानकारी भरनी है !

4. आवेदक करता के फॉर्म भरने के बाद, उसे जमा करें पर क्लिक कर दें ! जिससे आपका कॉम उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पहुंच जाएगा !
5. लेकिन आपको यह ध्यान रखना है , कि आपको इस फॉर्म को प्रिंट कर लेना है ! तथा समस्त छाया प्रति को स्वयं से सत्यापित करके ! संबंधित जनपद के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी है ! यह करना आपको आवश्यक है !
विवाह अनुदान हेतु आवश्यक जानकारी
1. इस योजना में वृद्धावस्था ,विकलांग ,विधवा लाभार्थियों हेतु आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है ! इन योजनाओं के लाभार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना अनिवार्य है !
2. आवेदन केवल शादी के दिनांक से 90 दिन पहले ,अथवा 90 दिन बाद तक ही स्वीकार किए जाएंगे !
3. विवाह अनुदान हेतु आवेदन करने के लिए पुत्री की आई 18 साल ! तथा पुत्र की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
4. एक परिवार से अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान अनुमन्य होगा !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
Sir mere babu Jee bimar rahate hai and meri sister ki shadi karane ke liye anudan loan chahiye
Jo bpl me nahi h unhe anudan nahi meleaga tell me sir plezzzz
Sr Kya Sadi anudan ke 51000 rupye baad me
Wapas Karne honge
Sr ye jankari jarur dijiye Mera WhatsApp number 9511490635
Sr please help me Meri sister ki Sadi he
Sir maine 4 month phle onlsine karaya h abhi tk kuch nhi hua h plzz sir kuch karo
Sir Stuts Dekhane Par Pasword Mang Raha Hai
Ok
Thanks for giving nice information keep it nice to be here your article it great.