Table of Contents
PRADHANMANTRI BALIKA ANUDAN YOJANA , प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना ।आवेदन , रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,पात्रता ।
केंद्र सरकार ने बालिकाओं को सीधा लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना (pradhanmantri balika anudan Yojana) की शुरुआत करेगी ! इस योजना के तहत बालिकाओं के विवाह के लिए सरकार के द्वारा अनुदान राशि मुहैया कराई जाएगी ! आज हम आपको इस पोस्ट में प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना (balika anudan Yojana) के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे ! प्रधानमंत्री बालिका योजना ऑनलाइन आवेदन /रजिस्ट्रेशन फॉर्म / पात्रता आदि ! प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना को शुरू करने का सरकार का एक और उद्देश है ! जितने भी हमारे देश में गरीब लोग हैं ,और वह अपनी बेटियों की शादी करने में सक्षम नहीं है ! उन सभी गरीब परिवारों को betiyo ki sadi ke liye anudan yojana का लाभ दिया जाता हैं !
दोस्तों आप अक्सर यह सोचते होंगे कि आखिरकार सरकार betiyo ke liye sarkari yojana क्यों बनाती है ! तो यह कुछ लोगों की वजह से ही ऐसी स्कीम सरकार को बनानी पड़ती है ! क्योंकि आज हमारे देश में बेटियों को बोझ समझने वाले जितने भी लोग हैं ! उनकी वजह से ही सरकार को है इसकी बनानी पड़ती है !pradhanmantri balika anudan Yojana की शुभारंभ की इसी उद्देश्य की गई है ! balika anudan Yojana से बालिकाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जा सके !
pradhanmantri balika anudan Yojana ,प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना ।
balika anudan Yojana भारत सरकार की आगामी योजनाओं में शामिल है ! इस योजना को 2020 में लांच किया जा सकता है ! हालांकि अभी इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है ! लेकिन जल्दी pm balika anudan Yojana को चालू करने के लिए घोषणा हो सकती है ! प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के तहत देश के गरीब और बीपीएल कार्ड धारकों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 50 50 हजार की रकम दी जा सकती है ! प्रधानमंत्री बालिका यह 50,000 की रकम एक परिवार के अधिकतम दो बेटियों को मिलेगी ! betiyo ki sadi ke liye anudan yojana से गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में आर्थिक बल मिलेगा !
Objective of pradhan mantri balika anudan Yojana/ प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के उद्देश
- बालिका अनुदान योजना से बालिकाओं को संरक्षण मिलेगा !
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लड़कियों की शादी के (girl marrige scheme) लिए सहायता मिलेगी !
- समाज में बालिकाओं का मान सम्मान बढ़ेगा !
- pm balika anudan Yojana से लड़कियों के जन्म को बढ़ावा मिलेगा
- लड़कों और लड़कियों के लिंगानुपात में समानता आएगी !
- इसका मुख्य उद्देश्य परिवार में जन्म लेने वाली लड़कियों के विवाह के समय आर्थिक सहायता
- प्रदान करना है –betiyo ki sadi ke liye anudan yojana !
- समाज में बालिकाओं के प्रति रुचि बढ़ेगी !
Overview of pradhan mantri balika anudan Yojana
Overview of pradhan mantri balika anudan Yojana |
Scheme | balika anudan yojana |
Introduced by | central Govt |
Motive | To Provide economic support to poor and BPL family |
Mode of Application | Online |
Official website | Announced Soon |
Beneficiary | All Citizen of the country [GIRLS] |
Start Date to Apply | Available Soon |
Category | Central Government Scheme |
Last date to Apply | Not Yet Declared |
Document for balika anudan Yojana-बालिका अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है
- Aadhar Card/आधार कार्ड
- Bank Passbook/बैंक पासबुक
- Income certificate/परिवार का आय प्रमाण पत्र
- Birth Certificate/बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- Domecile Certificate/निवास प्रमाण पत्र
- Passport size photo/पासपोर्ट साइज फोटो
- Ration Card/राशन कार्ड
- Marrige car/शादी कार्ड
Eligibility for pradhan mantri balika anudan Yojana-प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के लिए पात्रता
बेटियों की शादी के लिए अनुदान स्कीम का संचालन सरकार के द्वारा किया जाता है ! इस स्कीम के लिए पात्रता क्या होगी यह निम्नलिखित है
- शादी अनुदान योजना (betiyo ki sadi ke liye anudan yojana ) के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग ही कर सकते हैं!
- ऐसी किसी स्कीम का पहले से लाभ ना लिया हो ! ( जैसे बालिकाओं के लिए शादी के लिए सरकारी योजनाएं ,शादी शगुन योजना, शादी अनुदान योजना ) !
- इस योजना से परिवार के अधिकतम दो बेटियों को लाभ दिया जाएगा!
- कानूनी रूप से अगर किसी व्यक्ति ने किसी बालिकाओं को गोद लिया है ! तो वह भी पात्र होगा !
- बालिका के माता या पिता दोनों में से एक को कम से कम 1 वर्ष तक निर्माण श्रमिक होना चाहिए ! तथा अंशदान भी भुगतान किया हो !
pradhanmantri balika anudan Yojana Registration -प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
बेटियों के लिए शादी अनुदान योजना का अभी शुभारंभ नहीं किया गया है ! यह केंद्र सरकार की आगामी योजनाओं में शामिल है ! PMBAY लिए अभी ना तो कोई आधिकारिक वेबसाइट लांच की गई है ना ही कोई मोबाइल एप्लीकेशन ! लेकिन सरकार के द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की जाएगी ! जिसके माध्यम से आप प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना ।आवेदन , रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,पात्रता इन सभी के बारे में हम आपको विस्तृत जानकारी देंगे ! तब तक आप हमारे आर्टिकल से जुड़े रहें ! जिसने जैसे ही यह स्कीम लांच हम आपको सटीक और सही जानकारी दे सकें !
Franquently asked questions about pradhanmantri balika anudan Yojana
What is Pradhan Mantri Balika Anudan Yojan ?/ प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना क्या है ?
यह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए है ! इस योजना के तहत अधिकतम दो बेटियों को शादी के लिए 50 ,50 हजार का सरकार अनुदान देती है !
How to Apply for Pradhan Mantri Balika Anudan Yojan ?/ बालिका अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
शादी अनुदान योजना का लाभ पाने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा ! इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है !
How to Download PDF FORM for balika anudan Scheme ?/ बेटी अनुदान योजना के लिए फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
इस योजना में आवेदन करने के लिए इसका फॉर्म आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं !
who is Eligible for balika anudan Yojana ?/ बालिका अनुदान योजना की पात्रता क्या है ?
भारत का प्रत्येक गरीब परिवार जो बीपीएल फैमिली से बिलॉन्ग करता हो !
Subsidy Amount in PM Beti Anudan Scheme ?/ प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना में कितने रुपए मिलते हैं ?
एक परिवार के अधिकतम दो बेटियों को 50 50 हजार अनुदान दिया जाता है !
which state is covered under Beti anudan Yojana ? / अनुदान योजना राज्यों में शुरू की गई ?
बालिका अनुदान योजना वैसे अलग अलग राज्य सरकारें भी चलाती हैं ! लेकिन यह स्कीम भारत सरकार के द्वारा चलाई जाएगी !
Official Website for PMBAY ?/ शादी अनुदान योजना की ऑफिशल वेबसाइट क्या है ?
अभी इसकी कोई ऑफिशल वेबसाइट लॉन्चर नहीं की गई है , जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी !
Kab Tak hogi sir bharti