sant ravidas shiksha shayata yojan up

sant ravidas shiksha shayata yojan up aavedan form/Eligibility/उत्तर प्रदेश संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आवेदन प्रक्रिया

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Up Form-उत्तर प्रदेश सरकार गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए विभिन्य प्रकार की योजनाएं लाती रहती है ! जिससे गरीब समाज के बच्चे भी उच्च शिक्षा हासिल कर सके ! उत्तर प्रदेश सरकार ने संत रविदास शिक्षा सहायता योजना (sant ravidas shiksha shayata yojan up) शुरू की है ! संत रविदास शिक्षा योजना की श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रतिमाह दिया जाएगा !

Sant Ravidas Scholarship Yojana के तहत छात्रो को स्कॉलरशिप दी जाएगी ! यूपी सरकार के द्वारा कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक के छात्रों ! के राजकीय आईटीआई ,राजकीय पॉलिटेक्निक स्नातक और स्नातकोत्तर (Graduate and Post Graduate) को भी शामिल किया गया है ! उत्तर प्रदेश संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का लाभ उन छात्र व छात्रोयो को दिया जाएगा जिनके अंक 60 % से ज्यादा होंगे !

Uttar pradesh Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Eligibility

इस योजना के अन्तर्गत ऐसे बालक एवं बालिका पात्र होगें–

1. जिनके माता अथवा पिता बोर्ड में पंजीकृत निर्माण कर्मकार हो,
2. ऐसा लाभार्थी पंजीकृत निर्माण कर्मकार उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी हो,
3. ऐसे बालक एवं बालिका की आयु प्रत्येक वर्ष की 01 जुलाई को 25 वर्ष या इससे कम हो,
4. शिक्षारत् बालक ⁄ बालिका ऐसे शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत् हो जो कि सरकार द्वारा विधिमान्य रूप से स्थापित किसी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो,
5. पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम दो संतानों को कक्षा–01 से प्रारम्भ कर उच्चतर शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति दिया जाना है !

हमसे अभी जुड़े –

Subscribe             Youtube Channel
Follow                  Instagram Account
Follow                  Our Facebook Page

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sant Ravidas Scholarship Yojana प्रति माह सहयता

कक्षा 01 से 05 तक रु०– 100 ⁄ – प्रतिमाह
कक्षा 06 से 08 तक रु०– 150 ⁄ – प्रतिमाह
कक्षा 09 से 10 तक रु०– 200 ⁄ – प्रतिमाह
कक्षा 11 से 12 तक रु०– 250 ⁄ – प्रतिमाह
शासकीय संस्थाओं में ITI अथवा समकक्ष प्रशिक्षण से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों हेतु रु०– 500 ⁄ – प्रतिमाह
शासकीय संस्थाओं में पालीटेक्निक अथवा समकक्ष पाठ्यक्रमों हेतु रु०– 800 ⁄ – प्रतिमाह
शासकीय संस्थाओं में इंजीनियरिंग अथवा समकक्ष पाठ्यक्रमों हेतु रु०– 3000 ⁄ – प्रतिमाह
शासकीय संस्थाओं में मेडिकल कोर्स के पाठ्यक्रमों हेतु रु०– 5000 ⁄ – प्रतिमाह

परन्तु इंजीनियरिंग व मेडिकल के स्नातकोत्तर डिग्री हेतु रु० 8,000/- व किसी भी विषय में ! अनुसंधान हेतु रु० 12,000/- प्रतिमाह देय होगा ! तथा 25 वर्ष की आयु सीमा भी शिथिल रहेगी तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होगी !

7. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत लाभ दिये जाने हेतु ! न्यूनतम 60 प्रतिशत की उपस्थिति शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य ⁄ सक्षम अधिकारी से प्रमाणित होने पर ही देय होगी !

8. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत श्रमिकों से विकल्प प्राप्त कर इस आशय का घोषणापत्र प्राप्त कर ! कि उसके द्वारा समकक्ष किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ नहीं लिया जा रहा है, के आधार पर ही योजना का लाभ दिया जायेगा !

Document for Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Up

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • स्कूल का प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • माता-पिता का श्रमिक कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट

How to Apply sant ravidas shiksha shayata yojan up

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना (sant ravidas shiksha shayata yojan) में आवेदन करने के लिए छात्र या उसके परिवार के सदस्य को ! आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को भरना होगा ! इस फॉर्म को निकटतम श्रम कार्यालय, जिला मुख्यालय के कार्यालय ,विकास अधिकारी कार्यालय में प्रधानाचार्य से प्रमाणित आवेदन पत्र जमा करना होगा !

Official Website :Click Here
More Information :Click Here
Form Pdf :Click Here

Download sant ravidas shiksha shayata yojan form

संत रविदास सहायता योजना का फॉर्म आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं ! यहां पर मैंने फॉर्म का एक रिव्यू दिखाया है ! इसी फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी श्रम कार्यालय में जाकर जमा करना है !

Download SRDSSY form
Download SRDSSY form

Download SRDSSY form

1 thought on “sant ravidas shiksha shayata yojan up”

Leave a Comment