Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra registration / mggsk registration/महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र परियोजना
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra सरकार द्वारा चलाई गई एक परियोजना है ! इस परियोजना के अंतर्गत आम जनमानस को एक ही जगह सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा ! महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र में व्यक्तियों को G2C Service उपलब्ध हो पाएगी ! MGGS
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र परियोजना क्या हैं ?
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra registration करने के लिए आपको यह जानना बेहद जरूरी है, कि यह परियोजना है क्या ? ! Digital India Mission के तहत Madhaya Pradesh Sarkaar के द्वारा इस परियोजना को शुरू किया गया है ! मध्य प्रदेश निवासियों को Government to Citizen Services mggsk mp portal के माध्यम से दी जाएगी ! ग्रामीण सेवा केंद्र पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में दिया जाएगा ! इस परियोजना में विभिन्न प्रकार की सेवाएं सम्मिलित है ! यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं ,तो आप महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र (mggsk mp registration)खोलकर कमाई व सेवा भी कर सकते हैं !

महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र लाभ
गांधी ग्रामीण डिजिटल सेवा केंद्र की विभिन्न प्रकार के लाभ होंगे
- ग्रामीणों को एक ही जगह सभी सरकारी सेवाएं उपलब्ध होंगे !
- mggsk portal से आप सरकारी व गैर सरकारी नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे !
- महात्मा गांधी परियोजना के तहत आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के लिए भी आवेदन कर पाएंगे !
- यदि किसी प्रकार की समस्या आती है ,तो आप इनके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं !
- इस पोर्टल के माध्यम से आय ,जाति ,निवास ,राशन कार्ड, बस टिकट, रेलवे टिकट आवेदन कर पाएंगे !
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Portal Services
mg gsk portal पर विभिन्न प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी सेवाएं उपलब्ध होंगी
1.Financial inclusion
- banking
- insurance
- pension
- AePS
2. Education Services
- PMG Disha
- legal literacy
- cyber gram
- skill courses
3. G2c services
- PAN card
- election services
- Ayushman Bharat
- state g2c services
4. B2c services
- IRCTC
- Bus/air ticket
- mobile DTH recharge
- Ecommerce

CSC Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra
कॉमन सर्विस सेंटर विभिन्न प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी सेवाएं उपलब्ध हैं !इसी को ध्यान में रखते हुए महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना के तहत सीएससी के लगभग 300 सेवाओं को जोड़ा गया है ! कोई भी व्यक्ति किसी की भी सेवाएं इस पोर्टल से ले सकता है !
mggsk portal registration eligibility
यदि आप इस पोर्टल को लेना चाहते हैं तो आपको निम्न पात्रता रखनी होगी
- आवेदन करता मध्य प्रदेश का रहने वाला होना चाहिए !
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए !
- कम से कम 10th क्लास पास हो !
- कंप्यूटर का ज्ञान हो !
- कंप्यूटर वाली बात चलाना आता हो !
हमसे अभी जुड़े –
Subscribe Youtube Channel
Follow Instagram Account
Follow Our Facebook Page
Jobs in mg-gsk pariyojana
महात्मा गांधी ग्रामीण डिजिटल सेवा परियोजना के तहत 4 स्तरों पर भर्ती निकाली गई है।
- district coordinator
- janpad coordinator
- assistance project incharge
- HR and admin coordinator
Required Dacument for MP MGGSK Portal Registration
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- वोटर आईडी कार्ड
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट
- पुलिस वेरिफिकेशन
- रिज्यूम
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra registration Online/महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र परियोजना आवेदन
- सर्वप्रथम mggsk portal पर जाएं !
- अब आपको Career ,Resgiter and Login ऑप्शन दिखेगा !
- Register Option पर क्लिक करें !
-
mggsk registration form - अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर आपको डिटेल भरनी है !
- सबमिट करने के बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा !
- यदि आप इंटरव्यू पास हो जाते हैं तो आपको यह mggsk mp portal दे दिया जाएगा !
FAQ for Apply mg gramine seva kendra
Registration Fees gramin seva kendrak /मध्य प्रदेश एम जी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने के लिए कितने पैसे लगते हैं ?
इस पोर्टल को लेने के लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना होता है ! यह पोर्टल का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क रखा गया है !
Who Can Apply MGGSK PORTAL/महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र कौन-कौन सकता है ?
ग्रामीण सेवा केंद्र अभी मध्य प्रदेश सरकार ने चालू की है ! इसलिए केवल अभी मध्य प्रदेश का निवासी ही इस योजना में आवेदन कर सकता है !
How many center can be open in one gram panchayat / 1 ग्राम पंचायत में कितने सेंटर खोले जा सकते हैं ?
इस योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन किया जा रहा है ! 1 ग्राम पंचायत में केवल एक ही ग्रामीण सेवा केंद्र खोला जा सकता है !
Sallry in Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra / क्या महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र संचालक को वेतन दिया जाएगा ?
नहीं ,संचालक को प्रतिवेदन देने का कोई भी प्रावधान नहीं है ! इसमें आप जितनी ज्यादा सर्विस से लोगों को देंगे , उसी के आधार पर आपको कमीशन दिया जाएगा ! जो आपकी महीने की कमाई बनेगी !
यदि पहली बार में यह पोर्टल नहीं मिलता है तो क्या इसे दोबारा अप्लाई कर सकते हैं ?
जी हां , यदि आप पहली बार में इस पोर्टल को हासिल नहीं कर पाते हैं तो आप उन्हें इसके लिए आवेदन कर सकते हैं !
Hello sir form kaise online load kr ke bharna h isme nhi arha h hme online form bharna h aur pdf se nikal kr jama krna h to kaise kre kuch bataiye hume reply me
[email protected]
Sir Kya is vacancy ki date nikal chuki h abi isse bhar sakte h k nahi