Sahara Refund Form 2023 Online Apply – सहारा रिफंड फॉर्म कैसे भरे

Sahara Refund Form 2023 Online Apply : सहारा परिवार के निवेशकों के लिए अमित शाह जी ने 18 जुलाई 2023 को CRCS Refund Portal की शुरुआत की ! सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 5000 करोड़ रुपए सहारा निवेशकों को देने का ऐलान किया गया ! Sahara india Portal  पर Sahara India Refund Form Kaise Bhare यह सवाल आपके मन में जरूर होगा !

यदि आप हमारी यह पोस्ट पढ़ रहे हैं, तो हम आपको  Sahara Refund Form Online Apply कैसे करना है ! इसकी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ! Sahara Refund Kab tak Milega इसे भी हम इस आर्टिकल में कवर करने वाले हैं !

CRCS Sahara Refund Portal की हुई शुरुआत

18 jul 2023 को अमित शाह की जी के द्वारा Sahara Pariwar में फसे पैसों को निवेशकों को वापस करने के लिए Sahara Refund Portal की शुरूआत की ! अब आप भी Sahara Refund Form आवेदन करके अपना पैसा वापस ले सकते हैं ! यदि आप चाहते हैं Sahara Refund Form Claim करना तो इस आर्टिकल पर बनी रहे ! 

Sahara Refund Form Portal
Sahara Refund Form Portal

आपका सहारा परिवार में यही पैसा फसा है तो आपको Sahara Refund Form Hindi PDF Download नहीं करना है ! क्योंकि सरकार ने Sahara India Refund Form आवेदन करने का के लिए online crcs portal चालू किया है ! Sahara Refund Fund के लिए सीधे सहारा रिफंड पोर्टल 2023 पर रजिस्ट्रेशन करके अपने पैसे को वापस ले सकते हैं !

Sahara Refund Form Hindi PDF Download – सहारा रिफंड फॉर्म हिंदी में डाउनलोड कैसे करें

Sahara India Pariwar में निवेश को अपना Refund लेने के लिए उन्हें किसी भी प्रकार का Sahara Refund Form PDF Download नहीं करना है ! क्योंकि सरकार ने सीधा CRCS Refund Portal पर ही आवेदन मांगे हैं !  Sahara Pariwar के निवेशकों को आवेदन के 45 दिनों के भीतर आपका सहारा रिफंड आपके खाते में भेज दिया जाएगा !

Sahara Refund 1st List भी जारी कर दी है ,आप इसे देख सकते हैं ! यदि आप अपने Sahara Refund Status Check करना चाहते हैं ,इसके लिए आपको बैंक जाना होगा ! क्योंकि सरकार ने सहारा रिफंड स्टेटस चेक करने का पोर्टल पर किसी भी प्रकार का ऑप्शन नहीं दिया है ! जिससे सहारा परिवार के निवेशक अपना CRSC Refund Status चेक कर सके !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sahara Refund Form Required Documents – सहारा रिफंड के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप Sahara Refund Claim करना चाहते हैं , तो आपके पास आवश्यक दस्तावेज होना बेहद ही जरूरी है ! क्योंकि बिना दस्तावेज के आप Sahara Refund Form ऑनलाइन 2023 नहीं कर सकते हैं ! मैं आपको आज बताऊंगा Sahara Refund Form Documents आवश्यक दस्तावेज क्या है !

  • सहारा बांड / पासबुक 
  • निवेशक का Aadhar Card
  • बैंक पासबुक 
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर 
  • 50,000 से अधिक Sahara Refund के लिए PAN Card 
  • Sahara Refund Deposit Form 

Overvies : Sahara Refund Form Hindi PDF Download

Name of ArticleSahara India Refund Form 202
Name of PortalCRCS Sahara Refund
Title of ArticleSahara Refund Form 2023
Type of PostSahara India Lates News
Mode Of Sahara RefundOnline
Sahara India Refund Last DateClick
Sahara Refund Limit10000/ Rs
Sahara Refund Portalhttps://mocrefund.crcs.gov.in/
Sahara Refund Form Hindi

Sahara Parivar Society Name List – सहारा इंडिया 4 सोसाइटी के नाम

सहारा इंडिया निवेशकों का पैसा किन्ही चार सोसाइटी में लगा है ! क्योंकि सहारा ने जब पैसा निवेशकों का निवेश किया था, तो उन्हें अलग-अलग सोसाइटी में बैठ कर के किया था ! निवेशकों के मन में यह सवाल है कि Sahara India Society Name List के किन सोसाइटी का पैसा रिफंड किया जा रहा है ! तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है,  कि Sahara India Society Name क्या है ! जिससे आप Sahara Refund Form Claim 2023 करके उसे वापस मिल सके ! आप Sahara India Refund Form 2023 आवेदन कर सकें !

  • Stars Multipurpose Cooperative Society Ltd.
  • Humara India Credit Cooperative Society Ltd.
  • Saharayan Universal Multipurpose Society Ltd.
  • Sahara Credit Cooperative Society Ltd.

Sahara India ka Kitna Paisa Milega – सहारा इंडिया का पूरा पैसा कैसे मिलेगा

सहारा इंडिया परिवार के निवेशकों के मन में यह सवाल है कि Sahara India Refund Portal Online apply 2023 करने के पश्चात सहारा इंडिया का कितना पैसा मिलेगा ! बहुत से निवेशक यह जानना चाहते हैं , क्या सारा इंडिया का पूरा पैसा वापस मिल रहा है ! तो मैं आपको बताते चलें , कि अभी सरकार ने Sahara Refund Form PDF 2023 भरने वालों को मात्र ₹10000 की ही देने का ऐलान किया है !

सरकार ने सहारा रिफंड की पहली सूची में कुछ लोगों को पैसा भेज दिया है ! Sahara India 1st Installment ₹10000 List  भी आप बैंक जाकर देख सकते हैं ! सहारा इंडिया का पूरा पैसा कब मिलेगा इसकी सरकार ने या सहारा इंडिया परिवार में किसी भी प्रकार की अभी जानकारी नहीं दी है ! हालांकि सरकार Sahara Refund 1st Kisat भेजी है !

Sahara Refund Form Kaise Bhare – सहारा इंडिया रिफंड फॉर्म कैसे भरें

Sahara India का पैसा लेने के लिए आपको CRCS Sahara Refund Portal  2023 पर रजिस्ट्रेशन कर रहा होगा ! सहारा रिफंड रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत आपको लॉग इन करना होगा ! आपके सामने Sahara Refund Form 2023 खुलकर आएगा ! जिसे आपको चार चरणों में भरना है ! 

Sahara Depositor Registration :

Sahara Refund Form रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न चरणों को फॉलो करना होगा !

  • CRCS Sahara Refund Portal पर जाएं ! 
  • जमा करता पंजीकरण पर क्लिक करें ! 
  • आधार के आखिरी के 4 अंक और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें ! 
Sahara Depositor Registration
Sahara Depositor Registration
  • आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर आगे बढ़े !
  • अब आपका सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चुका है ! 

Sahara Depositor Login 

सहारा रिफंड फॉर्म 2023  Login करने के लिए आपको निम्न चरणों को फॉलो करना होगा !

  • Mocrefund.crcs.gov.in पर जाएं ! 
  • जमा करता लॉगइन पर क्लिक करें ! 
  • आधार के आखिरी के 4 अंक और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें ! 
  • आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर आगे बढ़े !
  • अब आपके सामने आपके आधार से जुड़ी सभी जानकारी खुलकर आएगी ! 
  • अपनी जानकारी की जांच करके आपको आगे बढ़ना है ! 
  • Sahara Refund Form 2023 आपके सामने प्रदर्शित होगा ! 
  • सहारा रिफंड फॉर्म 2023 में आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भर देनी है ! 
  • Sahara Bond /  Sahara Passbook की स्कैन कॉपी भी आपको अपलोड करनी है ! 
  • आपके सामने पूरे फॉर्म का Preview आएगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट करके साइन और फोटो करके फिर से उसे अपलोड करना है ! 
  • अब आपका Sahara Refund Form  2023 सफलतापूर्वक भर चुका है !

Sahara Refund Form  को सरकार की तरफ से जांचा जाएगा !  यदि आपकी सभी जानकारी सही पाई जाती है तो , आपको 45 दिनों के भीतर सारा रिफंड कर दिया जाएगा !

FAQ – Sahara Refund Form Online Apply

How to apply for Sahara refund 2023?

If you want Sahara refund 2023 then you can go crcs Sahara refund portall to register yourself . Sahara refund registration need last 4 digit of your Aadhar and Aadhar registered mobile number . With the help of Aadhar Card you can apply for Sahara refund 2023 . 

How do I claim my Sahara refund?

First you need to check Eligibility of Sahara refund . after that you can visit Sahara refund official website to claim your Sahara refund fund . Government has started Sahara refund claim through crc refund portal 

What is the List of Sahara cooperative society?

Sahara depositor check the Cooperative Society List of Sahara parivar .The 4  Sahara Cooperative society list is this Stars Multipurpose Cooperative Society Ltd.,Humara India Credit Cooperative Society Ltd.,Saharayan Universal Multipurpose Society Ltd. and Sahara Credit Cooperative Society Ltd.

How do I get my Sahara money back?

If you want Sahara refund money back to your bank account then you firstly visit the Sahara refund portal . Now you can register yourself with your Aadhar Card and Aadhar registered mobile number to get Sahara refund money back .

Read This ….