Table of Contents
How to Recharge Digital seva portal by Bhim upi :
दोस्तों यदि आप common service center-csc चला रहे हैं ! तो आपको पता होगा की Digital Seva portal में मनी एड करने के लिए ! अभी तक आपको इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना पड़ता है ! सीएसई ने अब आपको एक ऑप्शन और दे दिया है ! इसकी सहायता से आप अपनी वैलिड में मनी एड कर सकते हैं ( Recharge Digital seva portal by Bhim upi ) !
Recharge Digital seva portal by Bhim upi Full process :
आज हम बात करेंगे कि , आप अपने Digital Seva portal में Bhim UPI या UPI से कैसे पैसे ऐड कर सकते हैं ! मैं आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप यह बताऊंगा ! कि आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल पर यूपीआई के द्वारा कैसे पैसे जोड़ सकते हैं ! आप को समझने में आसानी हो इसके लिए मैंने आपको स्क्रीनशॉट की सहायता से समझाने की कोशिश करूंगा ! जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने डिजिटल सेवा पोर्टल को रिचार्ज कर पाया करेंगे ! अपने डिजिटल सेवा पोर्टल की वॉलेट में पैसे ऐड कर पाया करेंगे !
what is csc :
CSC का पूरा नाम Common Service Center हैं ! CSC (सीएससी ) को आप एक कंप्यूटर सेंटर भी कह सकते हैं ! आपको पता होगा कंप्यूटर सेंटर में बहुत सारी सेवाएं आपको मिलती है ! उसी तरह Common Service Centerddigit में आपको बहुत सारी सर्विसेज दी जाती है ! जैसे गवर्नमेंट स्कीम ,स्वास्थ्य स्कीम, इंश्योरेंस , बैंकिंग , ट्रैवलिंग आदि ( Recharge Digital seva portal by Bhim upi ) !
what is digital seva kendra ( डिजिटल सेवा केंद्र क्या हैं ) :
Digital Seva Portal , CSC की एक वेबसाइट हैं ! सीएससी भारत के गांवों को विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सेवाओं के वितरण के लिए पहुंच बिंदु हैं ! जिससे डिजिटल और वित्तीय समावेशी समाज में योगदान मिलता है ! वीएलई गांव स्तर उद्यमी है ! जो सीएससी आउटलेट से अंतिम उपभोक्ताओं को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं प्रदान करता है !
How to Recharge Digital seva portal by Bhim upi live Process :
STEP 1: Login to Digital seva poratal by valid csc ID and password .
STEP 2: Click on “Add Money” under Wallet tab in the Navigation menu. Now select “ADD MONEY TO WALLET” .
STEP 3: Fill the required payment details in the boxes and choose the payment gateway as “Payumoney”. click on submit Button to proceed.
STEP 4: Now you will be re directed to the payment gatway page. Choose the UPI option as the payment method.
STEP 5: Enter your upi address (Example:7398460368@upi )and click on “Pay Now”
STEP 6:The payment page is now waiting for the VLE to approve the transaction on his/her mobile phone.
आपको अपने मोबाइल फोन पर भीम एप्लीकेशन खोलना होगा ! अपना 4 अंकों का पासवर्ड डालकर नोटिफिकेशन बार मैं आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा ! जैसे आप नोटिफिकेशन पर क्लिक करेंगे ! वहां पर पेमेंट पेंडिंग का ऑप्शन दिखाई देगा ! बस आपको पेंडिंग ट्रांजैक्शन को अप्रूव कर देना है ! ट्रांजैक्शन अपलोड करने के बाद , आपको अपने यूपीआई पेमेंट का 6 अंकों का पासवर्ड डालना है ! अब आपके मोबाइल पर पेमेंट सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा ! अब आपके वैलेट में पैसे ऐड हो जाएंगे !
दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताएं ! यदि आप इसको लाइव देखना चाहते हैं ! तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं ! यहां पर मैंने स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसीजर करके दिखाया है ( Recharge Digital seva portal by Bhim upi )
!
धन्यवाद !!
महत्वपूर्ण जानकारियां :
1. Apply for csc center online,csc registration .
2. How to Apply Driving Licence Online in India .
Hm bhi add krte h bhim se