List of Bimari in Ayushman Scheme

आयुष्मान भारत योजना में कौन-कौन सी बीमारियां होंगी शामिल :

आप सभी ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में जरूर जानकारी हासिल कर रही होगी ! अगर नहीं की हैंतो मैं आपको यहां पर बहुत ही कम शब्दों में बता देता ! आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम हैं ! जो कि पूरीदुनिया में सबसे ज्यादा फायदा देने वाली स्कीम बन चुकी है ! इस योजना के तहत सरकार 10 करोड़ गरीब परिवारों को लगभग 50 करोड़ जिसमें लोग शामिल होंगे 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज करवाएं ! लेकिन बात यह आती है 10 करोड़ परिवारों का चयन कैसे होगा ! उनको आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे मिलेगा ( List of Bimari in Ayushman Scheme ) !

 

 

 List of Bimari in Ayushman Scheme

                                         List of Bimari in Ayushman Scheme

आयुष्मान भारत योजना में कितनी बीमारियां होंगी शामिल :

आपके मन में यह सवाल जरूर होगा, कि यह हेल्थ स्कीम के तहत हम किन बीमारियों के इलाज करवा सकते हैं ! तो मैं आपको बता दूं कि आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है ! इसमें आप लगभग 1350 बीमारियों का मुफ्त में इलाज करवा पाएंगे ! उन बीमारियों में कुछ बीमारियों के नाम मैं आपको बता देता हूं , जैसे की किडनी, लीवर ,दिल की बीमारी ,कैंसर ,डायबिटीज और भी बहुत सारी ऐसी 1350 बीमारियां है ( List of Hospitals for Ayushman Bharat ) ! जिनका आप फ्री में आयुष्मान भारत योजना केतहत इलाज करवा पाएंगे ! सभी बीमारियों का इलाज आप सरकारी समेत प्राइवेट हॉस्पिटल में भी करा सकते हैं ! इसमें दवाई ,इलाज जांच, हॉस्पिटलाइजेशन और इसके बाद खर्च भी सरकारी वहन करेगी ! इसके अलावा पहले से मौजूद बीमारी का भी आपको कवर दिया जाएगा !

 

Download List of Bimari in Ayushman Scheme :

 

Bimari List Rate
Replacement of Valve Rs. 1.20 lakh
Knee Implant Rs. 90,000
Arthroscopy Surgery Rs. 20,000
Hip Replacement Rs. 90,000
Knee Surgery Rs. 25,000
Cervical Surgery Rs. 20,000
Heart Stent Rs. 40,000
Bypass Surgery Rs. 1.10 lakh
Hysterectomy Surgery for Removal of Uterus (बच्चेदानी हटाने के लिए) Rs. 50,000

 

Source of information : https://www.pmjay.gov.in/

Important Facts About Ayushman bharat scheme

1. आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को हर साल 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा !
2. इस योजना में लगभग सभी बीमारियों को कवर किया गया है !
3. योजना में 1350 से ज्यादा बीमारियों के इलाज की सुविधा है !
4. योजना के तहत कार्डियोलॉजी, कैंसर केयर, न्यूरोसर्जरी और निओनेटल जैसी बड़ी बीमारियों को शामिल किया गया है!
5. अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी इस स्कीम में कवर किए जाएंगे !
6. योजना में ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी शामिल है !
7. योजना में मेडिकल जांच,ऑपरेशन, इलाज शामिल होंगे ! (List of Bimari in Ayushman Scheme )

आयुष्मान भारत ,कैसे बनवाये गोल्डन कार्ड !

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन नाम की इस योजना में सरकार ने 1350 बीमारियों के लिए एक हजार रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक के रेट तय कर दिए हैं !

 

महत्वपूर्ण जानकारियां :

10 thoughts on “List of Bimari in Ayushman Scheme”

Leave a Comment