Table of Contents
Ration Card New Rules / Download Ration card Surrender Form / Ration card surrender karne ke liye application kaise likhe
ration card surrender करने के लिए आपको एक फॉर्म भरकर अपने तहसील में जमा करना होगा ! राशन कार्ड सरेंडर फॉर्म (ration card surrendar form) कहां से डाउनलोड करना है ! सरेंडर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें (ration card surrender apllication) ! राशन कार्ड कैंसिलेशन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें (ration card cancellation form) ! इन सभी सवालों के जवाब आपको आज मैं देने वाला हूं !
What is Free Ration card Scheme / Ration Card Yojana /
भारत को आजाद हुए लगभग 70 साल होने वाले हैं ! भारत सरकार देश में गरीब लोगों के लिए फ्री में राशन वितरण करती है ! लेकिन देश भर में कुछ ऐसे लोग हैं जो राशन कार्ड के लिए अपात्र है ! फिर भी वह राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं ! प्रदेश सरकार ने अपात्र राशन कार्ड धारकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ! सरकार ने आदेश जारी कर दिया है ,कि जो भी अपात्र राशन कार्ड धारक है ! या तो वह अपना राशन कार्ड अपने मन से सरेंडर कर दें ! या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें !
इसके लिए अपात्र राशन कार्ड धारकों की सूची (ration card surrender list) सरकार ने तैयार कर रही है ! अब यह सूची प्रत्येक ग्राम पंचायत में भेजी जा रही है ! यदि आप अपात्र है, तो आप अपना राशन कार्ड सरकार को सरेंडर (online ration card surrender) करना होगा !
What is Ration card new rules / Ration Card naye Niyam kya hain ?
सरकार ने राशन कार्ड के नए नियम ( New Rules Of Ration Card ) की घोषणा कर दी है ! राशन कार्ड न्यू रूल्स (ration card new rules ) के हिसाब से बहुत चीजें बदल चुकी है ! अब आपको राशन कार्ड तभी मिलेगा जब आप पात्र श्रेणी (Ration card Eligibility) में आते होंगे ! सरकार ने अपात्र राशन कार्ड धारकों के लिए कुछ नियम बनाए हैं ! यदि आपके पास यह 7 चीजें हैं, तो आप राशन कार्ड अपात्र श्रेणी में आते हैं ! सरकार ने कुछ नियम निर्धारित किए हैं , जिससे अपात्र राशन कार्ड धारकों की पहचान की जा सके ! फ्री में राशन (free ration card Yojana) ले रहे लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर कर सकें !
Free ration card scheme / Free Ration Card Yojana
केंद्र और राज्य सरकार देश के गरीब तबके के लोगों को लिए फ्री राशन कार्ड स्कीम (free ration card scheme) चलाती है ! यह योजना भारत में पिछले कई वर्षों से लगातार गरीब वर्ग के लिए चलाई जा रही है ! जिसमें सरकार मुफ्त में गरीब लोगों को गेहूं ,चावल ,दाल ,नमक ,चीनी, रिफाइंड आदि देती रहती है ! लेकिन सरकार ने इसका लाभ लेने के लिए कुछ नियम (rules of ration card )बनाए हैं ! सरकार के राशन कार्ड नियम बनाए जाने के बावजूद भी बहुत से ऐसे लोग हैं ! जो उसका दुरुपयोग करते हैं !
अपात्र राशन कार्ड धारक भी मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं ! ऐसे में सरकार ने अब ऐसे व्यक्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ! जो गलत तरीके से राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं ,उन्हें सरकार ने चिन्हित करना शुरू कर दिया है ! अपात्र राशन कार्ड धारकों से आप सरकार जुर्माना वसूलने की तैयारी कर चुकी है ! ऐसे लोगों को सरकार गांव-गांव चिन्हित करके राशन कार्ड वसूली (ration card vasuli) शुरू कर रही है ! यदि आप भी राशन कार्ड के लिए अपात्र हैं ,तो आप अपना राशन कार्ड सरकार को सरेंडर (How to Surrender ration card online )कर सकते हैं ! जिससे आप आने वाले समय के लिए सरकार की ओर से की जाने वाली कार्रवाई से बच सकें !
New Rule Of Ration Card / ऐसे लोगो के साथ होगी कारवाही / राशन कार्ड धारको के पास क्या नहीं होना चाहिए
राशन कार्ड नए नियमों के अनुसार यदि आपके घर में नीचे दिए गए चीजें पाई जाती हैं ! तो आप राशन कार्ड के लिए अपात्र माने जाएंगे ! ऐसी स्थिति में आपको अपना राशन कार्ड सरकार को सरेंडर करना होगा ! यदि आप अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करते हैं , तो आपसे सरकार वसूली करेगी ! जब से आप का राशन कार्ड बना हुआ है ! तब से आज तक सरकार बाजार रेड पर गेहूं ,चावल ,चीनी ,चना ,रिफाइंड आज की वसूली करेगी !
- जिन लोगों के पास 100 वर्ग मीटर का प्लॉट
- ट्रैक्टर
- चार पहिये की गाड़ी,
- गांव में 2 लाख या शहरों में 3 लाख की आमदनी
- घरों में AC लगा हुआ है
- Income tax payer
ये सभी लोग अपात्र हैं !
Ration Card Surrender / Cancellation List , राशन कार्ड सेरेंडर/ वसूली / कैंसिलेशन लिस्ट
सरकार ने उन लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है , जो अपात्र श्रेणी में आते हैं ! सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर टैक्स पेयर और चार पहिया वाहनों को रखने वालों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है ! अब राशन कार्ड सरेंडर या वसूली होने वाले लोगों की लिस्ट (Ration Card Surrender / Vasuli List) तैयार हो चुकी है ! राशन कार्ड सरेंडर लिस्ट (Ration card surrender list) आपके ग्राम प्रधान व लेखपाल तक पहुंचाई जा चुकी है ! अब इस लिस्ट के माध्यम से ग्राम प्रधान व लेखपाल अब तक संदेशा पहुंचाएंगे ! आपको अपना राशन कार्ड सरेंडर करना (How to Surrender Ration card online) होगा ! यदि आप राशन कार्ड सरेंडर लिस्ट देखना चाहते हैं ,तो आपको अपने ग्राम प्रधान या लेखपाल से संपर्क करना होगा ! यदि आपका इस लिस्ट में नाम है तो आपको राशन कार्ड अपने नजदीकी तहसील में सरेंडर करना होगा !
New Rules for Ration card Officials
How to Surrender Ration Card / online surrender ration card process
अपात्र राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए निम्न तरीके को अपनाएंगे !
- सबसे पहले उन्हें राशन कार्ड सेरेंडर फॉर्म डाउनलोड (ration card surrender form) करना होगा !
- जिसे सही जानकारी के साथ भरना होगा !
- अब आपको तहसील से एक हलफनामा बनवाना होगा !
- राशन कार्ड के साथ सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगानी होगी !
- इन सभी चीजों को एक साथ सलंग करके तहसील में फूड इंस्पेक्टर को जमा करना होगा !
- कुछ दिनों में आप का राशन कार्ड की वेबसाइट से नाम हटा दिया जाएगा !
- अब आप कानूनी कार्रवाई से आसानी से बच सकते हैं !
Download ration card surrender form
अपात्र राशन कार्ड धारकों से कब से कब तक होगी वसूली
सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है ,यदि आप अपात्र पाए जाते हैं ! तो आपसे बाजार भाव पर गेंहू ,चावल ,रिफाइंड ,चना ,नमक आज की वसूली की जाएगी ! लेकिन आपके मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा ! कि राशन कार्ड की वसूली ( ration Card vasuli ) कब से कब तक की जाएगी ! क्या केवल फ्री राशन योजना का ही राशन आपको वापस करना होगा ! या आपका जबसे कार्ड बना हुआ है , तब से आप को राशन वापस करना होगा ! तो सरकार ने स्पष्ट किया है ,कि अपात्र लोगों को जब से राशन कार्ड जारी किया गया है ! तब से आज तक राशन वसूला जाएगा ! राशन कार्ड जारी तिथि से आज तक बाजार भाव पर सभी के दाम वसूले जाएंगे !
राशन कार्ड पात्रता ?
जो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता है , वह राशन कार्ड के लिए पात्र हैं ! जिनके पास कच्चा मकान या झुग्गी झोपड़ी में रहता है , वह राशन कार्ड के लिए पात्र है !
राशन कार्ड का नया नियम क्या है ?
राशन कार्ड के नए नियम के अनुसार -यदि आपके पास पक्का मकान ,चार पहिया वाहन ,आयकर दाता ,ट्रैक्टर घर में ACआदि है ! तो आप नए नियमों के अनुसार अपात्र पाए जाते हैं !
नया राशन कार्ड कैसे बनाएं ?
नए राशन कार्ड को बनाने के लिए आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा ! वहां पर आप नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !
राशन कार्ड सेरेंडर कैसे करें ?
राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए आपको सरेंडर फॉर्म ,हलफनामा व घर के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी ! आपको नजदीकी तहसील में फूड इंस्पेक्टर को जमा करना होगा !
किन राशन कार्ड धारकों से होगी वसूली ?
सरकार ने यह तय किया है ,जो अपात्र राशन कार्ड धारक है ! उनसे बाजार भाव पर सभी खाद्यान्न की वसूली की जाएगी !
राशन कार्ड सरेंडर करने की आखिरी तारीख क्या है ?
यदि आप पात्र हैं ,और अपना राशन कार्ड सरेंडर करना चाहते हैं ! तो 31 मई 2022 के पहले सरेंडर कर दें !
अपात्र राशन कार्ड धारकों की सूची ?
यह सूची आपके ग्राम प्रधान व लेखपाल को सरकार के द्वारा भेजी गई है ! आप वहां से सूची में अपना नाम देख सकते हैं !
अपात्र राशन कार्ड धारकों से कब से कब तक राशन की की जाएगी वसूली ?
जब से आप का राशन कार्ड जारी किया गया है ,और आज तक आप से राशन कार्ड की वसूली की जाएगी ! यदि आप अपात्र पाए जाते हैं !
राशन कार्ड कैंसिल कैसे करें ?
इसके लिए आपको एप्लीकेशन ,हलफनामा ,राशन कार्ड अपने फूड इंस्पेक्टर को जमा करना होगा !
क्या मोटरसाइकिल वाले राशन कार्ड के लिए अपात्र हैं ?
नहीं ! यदि आपके पास छोटी मोटरसाइकिल है ,तो आप राशन कार्ड के लिए अपात्र नहीं है ! लेकिन यदि आपके पास बड़ी मोटरसाइकिल पाई जाती है ,तो आप इसके लिए अपात्र माने जाएंगे !
राशन कार्ड के लिए जमीन कितनी होनी चाहिए ?
यदि आपके पास 3 एकड़ से ज्यादा जमीन है ,तो आप राशन कार्ड के लिए अपात्र माने जाएंगे !
जिनके पास ट्रेक्टर है क्या वह राशन कार्ड के लिए पात्र हैं ?
नहीं ! वह सभी व्यक्ति अपात्र श्रेणी में रखे गए हैं जिनके पास चार पहिया वाहन है !
Ration card banane he to
Ration card banane hai village _berka post-dardha ps-goh dis-aurangabad
Ration card banane hai village _berka post-dar
dha ps-goh dis-aurangabad