csc dak mitra portal registration

csc dak mitra portal registration / सीएससी डाक मित्र पोर्टल / सीएससी डाक मित्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन

यदि आप CSC VLE संचालक है ,तो आपके लिए बेहतरीन सर्विस स्टार्ट की गई है ! Common Service Center के तरफ से अब आप अपने ग्राहकों के चिट्ठी ,लेटर या किसी भी सामान को पोस्ट कर सकते हैं ! यह service csc dak mitra के नाम से शुरू की गई है ! अब आप अपने ग्राहकों के किसी भी सामान को उनके रिश्तेदारों तक आसानी से Registry or speed Post के माध्यम से पहुंचा सकते हैं ! इसके लिए एक पोर्टल भी स्टार्ट किया गया है ! इस पोर्टल का नाम csc dak mitra portal रखा गया है ! dak mitra portal csc vle registration करने के लिए आपको बहुत आसान तरीका मैं आज बताने वाला हूं ! आप एक csc vle संचालक हैं ,और आप डाक मित्र पोर्टल पर काम करना चाहते हैं ! तो उसमें ऑनलाइन कैसे रजिस्ट्रेशन करें , यह जानकारी भी मैं आपको देने वाला हूं !

csc dak mitra portal
                                                         csc dak mitra portal

सीएससी डाक मित्र पोर्टल क्या है ? / What is CSC Dak Mitra Portal

इस पोर्टल से csc vle अपने ग्राहकों की चिट्ठी, लेटर या किसी भी सामान को अपने रिश्तेदारों को Registry / Speed Post कर सकते हैं ! मैं आपको बता दूं कि यदि आप एक जन सेवा केंद्र संचालक हैं , तो आपके यहां बहुत सारे ग्राहक होंगे ! अब आप अपने ग्राहकों की चिट्ठी, लेटर या किसी भी सामान को उनके रिश्तेदारों तक पहुंचा सकते हैं ! अभी तक प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक पोस्ट ऑफिस से कनेक्ट किया गया था ! अब Post Office ने अपनी सेवाओं को बढ़ाते हुए इसे csc से भी link कर दिया है ! डाक मित्र पोर्टल से अब आप किसी भी प्रकार का सामान उनके रिश्तेदारों तक Registry / Speed Post के माध्यम से पहुंचा सकेंगे !

How to Register for Self Helf help Grouup

सीएससी डाक मित्र पोर्टल कमिशन स्ट्रक्चर / CSC Dak Mitra Portal Commision Structure ?

अब आप अपने मन में जरूर सोच रहे होंगे ,कि Dak Mitra Portal में काम करने के लिए ! CSC Dak Mitra Portal Commision कितना दिया जाएगा ! डाक मित्र पोर्टल में आपको कितना कमीशन सरकार देगी ! CSC Dak Mitra Portal Commision Structure क्या होगा ! जब आप csc dak mitra portal registration कर लेते हैं ! तो आपके सामने एक पोर्टल आता है ! इसमें आप किसी भी प्रकार के सामान को Speed Post / Registery करके भेज सकते हैं ! यदि आप एक पार्सल को स्पीड पोस्ट करते हैं , तो आपका कमीशन क्या होगा ! यह जानने के लिए आपको नीचे वाली टेबल को पढ़ना होगा ! यहां पर मैंने CSC Dak Mitra Portal Commision List बता रखा है ! जिससे आपको एक क्लियर आइडिया हो जाएगा , कि आप को इस पोर्टल पर काम करने के लिए कमीशन कितना मिलने वाला है !

CSC Dak Mitra Portal Commision Structure
                               CSC Dak Mitra Portal Commision Structure

सीएससी डाक मित्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन / csc dak mitra portal registration ?

कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के लिए csc dak mitra portal registration निशुल्क रखी गई है ! अब आप अपने जनसेवा पोर्टल को एक पोस्ट ऑफिस का भी रूप दे सकते हैं ! जहां पर आप के ग्राहकों को रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट से जैसी सेवाओं का आनंद मिल सकेगा ! अब उन्हें किसी भी प्रकार के सामान को भेजने के लिए कई अन्य जगह नहीं भटकना होगा ! इसके लिए यदि आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं ! तो आपको csc dak mitra portal registration करना होता है ! आप csc vle ak mitra portal aavedan कैसे करें ! इसके लिए नीचे मैंने आपको सारी डिटेल बता रखी है ! सबसे पहले आपको कुछ स्टेशन फॉलो करने होंगे

  • आपको csc dak mitra portal registration link पर क्लिक करना होगा !
  • csc dak mitra portal
    csc dak mitra portal
  • आपकी Digitalseva Portal ID And Password मांगा जाएगा जिसे डालकर आपको सबमिट करना है !
  • अब आपके सामने आपकी csc profile खुल जाएगी !
  • जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल चेक कर लेनी है ! नीचे आने पर आपको जिस भी post office से
  • अपने csc center को लिंक करना है ! उसे select करके सबमिट कर देना है !
  • अब आपका सीएससी सेंटर उस पोस्ट ऑफिस से सीएससी डाक मित्र पोर्टल के लिए रजिस्टर हो जाएगा !
  • आपको dak mitra portal registration भी हो जाएगा !
  • अब आपको आपका पोर्टल मिल जाएगा ! जिसमें आप रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट कर सकते हैं और अपने
  • ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस प्रदान कर सकते हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सीएससी से स्पीड पोस्ट या पार्सल बुकिंग कैसे करें / CSC Se Speed Post / Parcel Booking Kaise Kare

यदि आप अपने ग्राहकों के किसी भी सामान का Speed Post / Parcel Booking करना चाहते हैं ! तो सबसे पहले

  • आपको Dak Mitra portal Login करना होगा !
  • csc dak mitra portal link
                               csc dak mitra portal link
  • डाक मित्र पोर्टल लोगिन होने के बाद आपको Booking Section में जाकर बुक पर क्लिक करना होगा !
  • अब आपके सामने Dak Mitra Portal Speed Post / Parcel Booking Form खुल जाएगा !
  • जिसमें आपको Sender and Receiver की जानकारी को भरना होगा !
  • csc dak mitra Parcel booking kaise kare
                               csc dak mitra Parcel booking kaise kare
  • अब आपको अपने सामान की डिटेल जैसे की लंबाई , चौड़ाई और वजन को भरना होगा !
  • इस सामान को आप रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट कर सकते हैं !
  • इसी के आधार पर आपका Parcel Booking charge post office आपसे लेगा !
  • सभी डिटेल भरने के बाद अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है !
  • जो भी चार्ज लगेगा ,वह आपके csc valit से काटा जाएगा और आपको एक बुकिंग की रसीद दे दी जाएगी !
  • पोस्ट ऑफिस का डाकिया csc center पर आएगा और पार्सल को ले जाएगा ! कुछ दिनों के बाद
  • आपका पार्सल उस पते पर भेज दिया जाएगा !
  • आप अपने पार्सल को dak mitra portal se track भी कर सकते हैं !

How to Fill Sender’s details in CSC DAK Mitra Portal

  •  Sender’s Name.
  • valid Pincode
  • Enter 10 digit valid mobile number
  • Click on generate to validate Sender’s mobile number using OTP
  • Enter OTP sent on given mobile number
  • Sender’s email id
  • Enter Sender’s full address

How to Fill Receiver’s details in CSC DAK Mitra Portal

  • Receiver’s Name
  • Enter valid Pincode
  • 10 digit valid mobile number
  • Enter Receiver’s email id
  • Enter Receiver’s full address

Please note:

Select Article details and calculate tariff by entering mandatory fields like Weight, Length, Width, and Height.
Speed Post maximum weight should be 35000 grams.
Length should always be less than or equals to 100 cms
The Length and Girth i.e. [(width+height) X 2 ] combined should not be greater than 180 cms
Parcel’s length and girth combined should not exceed 180 cm.
Click on “Calculate Tariff” button to proceed.

 

 

 

1 thought on “csc dak mitra portal registration”

Leave a Comment