Ration Card se Ayushman Card Kaise Banaye: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को बढ़ाते हुए सरकार ने अब पात्र गृहस्थी या सफेद राशन कार्ड धारकों को, जिन राशन कार्ड में 6 या 6 से अधिक सदस्य हैं उनको भी इस योजना में जोड़ा जा रहा है ! आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताएंगे कि Ration Card se Ayushman Card Kaise Banaye !यदि आप भी जानना चाहते हैं , ayushman card ration card से घर बैठे कैसे बनाएं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें !
दोस्तों यदि आपका भी भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही बहुत ही महत्वाकांक्षी स्कीम ! “प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना” में किसी भी प्रकार से आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया था ! अब सरकार ने इस स्कीम को बढ़ाते हुए उन लोगों को भी इसमें जोड़ने का ऐलान किया है ! जिनके पास पात्र गृहस्थीया/ सफेद राशन कार्ड है ! यदि आपके पास भी पात्र गृहस्थी राशन कार्ड उपलब्ध है , तो आप Ayushman Bharat Scheme 2023 में अपने परिवार को जोड़ सकते हैं ! हम आपको आज यह बताएंगे ,कि आप आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं !
Table of Contents
Ration card se ayushman card – राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सरकार ने 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज प्रत्येक गरीब परिवार को देने का ऐलान किया था ! PMJAY के अंतर्गत लगातार गरीब परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं ! सरकार ने जब इस स्कीम को शुरू किया था ! तब कुछ लोगों को इसकी में शामिल करके उन्हें लाभ दिया था ! लेकिन बहुत से ऐसे गरीब परिवार थे जो इस स्कीम से वंचित रह गए थे !
अब सरकार ने उन गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत स्कीम में जोड़ने का ऐलान किया है ! उत्तर प्रदेश सरकार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उन गरीब परिवारों को भी जोड़ रही है , जिनके पास पत्रगृहस्ती या सफेद राशन कार्ड उपलब्ध है ! हम आपको आज बताएंगे कि आप राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते हैं !
Ration Card se Ayushman Card Kaise Banaye Online – राशन कार्ड से आयुष्मान भारत कार्ड
यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप चाहते हैं कि राशन कार्ड से अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे बनाएं ! तो आपको निम्न स्थिति को फॉलो करना होगा , क्योंकि सरकार ने अब उन व्यक्तियों को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया है ! जिनके पास सफेद राशन कार्ड उपलब्ध है !
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर Ayushman App डाउनलोड करना है !
- एप्लीकेशन को खोलने पर मांगी गई परमिशन देकर आगे बढ़ाना है !
- Ayushman card App का Interface ऐसा दिखेगा
- अब आपको राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए Login पर क्लिक करना होगा !
- आपको अपना कोई भी एक मोबाइल नंबर डाल करके वेरीफाई पर क्लिक करें और कैप्चा और ओटीपी डालकर आगे बढ़े !
- अब आपको अपना State,Scheme,Search By,District Select करना है !
- आपको अपना राशन कार्ड नंबर डाल करके Search Button पर क्लिक कर देना !
- उसे राशन कार्ड में जितने भी सदस्य जुड़े होंगे सभी के नाम आपको दिखाई देंगे !
- New Ayushman Card बनाने के लिए Unidentified बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है !
- अब आपको Aadhar Otp, Face, Irish, Fingerprint किन्हीं एक से Verify करना पड़ेगा !
- आगे आपको जो भी जानकारी मांगी जाए वह सभी सही-सही भर के आगे बढ़ाना है !
- अब आपको अपना लाइव फोटो अपलोड करना पड़ेगाफिर डिटेल सबमिट करनी है !
- कुछ दिनों में आपका राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड ऑप्शन दिखेगा !
- ration card se ayushman card download कर सकते हैं !
Ration card se Ayushman card download kaise Kare – राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें
यदि आप भी ration card se ayushman card kaise check kare यह जानना चाहते हैं ,तो आप इस आर्टिकल पर बने रहे ! हम आपको आज यह बताने वाले हैं , कि आप राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड चेक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं ! यदि आप अपना आयुष्मान भारत कार्ड राशन कार्ड नंबर से डाउनलोड करना चाहते हैं ! तो आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है !
जैसा कि मैं ऊपर ration card se ayushman card kaise nikale का तरीका बताया है ! आपको वैसा तरीकों को ही फॉलो करना है ! आप राशन कार्ड नंबर डाल करके सभी सदस्यों के नाम दिखेंगे ! वहीं पर जिसका भी आयुष्मान कार्ड पहले से बना होगा , वह हरे रंग में दिखाई देगा ! उसके नाम के सामने Approved लिखा होगा ! बस आपको इस नाम पर क्लिक करना है , और आपको वेरीफाई करके अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लेना है !
Ration Card se Ayushman Card Kaise Banaye – overview
Articel Tyep | Ration card se Ayushman card |
Article Name | Ayushman card Ration card check |
Post Name | Ration Card se Ayushman Card Kaise Banaye |
PMJAY Starting Date | 23 September 2018 |
Benefits | 5 lakh Free ilaj |
Apply Kaise Kare | Online |
PMJAY Card Download | Ayushman Application se |
Antyodaya ration card se ayushman card – अंतोदय राशन कार्ड आयुष्मान भारत
दोस्तों हालांकि सरकार ने बहुत पहले ही Antyodaya राशन कार्ड धारकों को Ayushman Bharat Yojana में जुड़ने का ऐलान कर दिया था ! यदि आपके पास अंत्योदय राशन कार्ड है तब भी आप आयुष्मान कार्ड बना करके साल भर में ₹5 lakh तक का मुक्त किसी भी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में इलाज कर सकते हैं ! अंतोदय राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाना बेहद ही आसान है ! आप अपने PMJAY Card को किसी भी जनसेवक केंद्र से भी बनवा सकते हैं ! यदि आप अंतोदय राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड घर बैठे बनाना चाहते हैं , तो ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करें !
Ration Card se Ayushman Yojana List – राशन कार्ड से आयुष्मानभारत योजना लिस्ट
यदि आप चाहते हैं कि अपने राशन कार्ड से ही आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट देखना तो मैं आपको यह तरीका बता देता हूं ! जैसा कि मैं ऊपर आपको Ration Card se Ayushman Card Kaise Banaye का तरीका बताया है ! इस तरीके को फॉलो करना है ,जब आपको अपने घर के सभी सदस्यों के नाम दिखेंगे ! वहीं पर आपको एक pmjay pdf show करेगा ! जिसे डाउनलोड कर लेना है , अब आपके पास राशन कार्ड से आयुष्मान योजना लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी !
Ration Card se Ayushman Card Kaise Banaye – FAQ
किस राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं ?
दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में पात्र गृहस्थी या सफेद राशन कार्ड धारकों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का ऐलान किया है ! भारत सरकार ने पहले से ही अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को इस योजना में सम्मिलित करने का ऐलान कर दिया था !
क्या सफेद / पात्र गृहस्थी राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं ?
उत्तर प्रदेश सरकार नेपात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को भी आयुष्मान कार्ड योजना में 5 लाख का मुफ्त इलाज साल भर में देने का ऐलान किया है ! लाभार्थी किसी भी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में 5 लाख तक का साल भर में मुक्त इलाज कर सकता है !
क्या अंत्योदय राशन कार्ड को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया गया है
जी हां
Read This ….
2 thoughts on “Ration Card se Ayushman Card Kaise Banaye – राशनकार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं”