Ration Card me Naya Name Kaise Jode – राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े ?

Ration Card me Naya Name Kaise Jode: दोस्तों यदि आप भी राशन कार्ड में अपने घर के किसी सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं ,तो आज मैं आपको यह तरीका बताने वाला हूं ! कैसे आप राशन कार्ड में नया नाम जोड़ सकते हैं ? इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है ! अक्सर दोस्तों राशन कार्ड में हमारे कुछ सदस्यों के नाम छूट जाते हैं ! बाद में हमें पता चलता है कि यदि हमने इस सदस्य का नाम नहीं जोड़ा तो हमें काफी नुकसान होने वाला है ! बाद में हम अपने राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने का तरीका खोजते हैं ! वह तरीका आज हम यहां आपके सामने बताएंगे ! जिससे आप आसानी से राशन कार्ड में नया नाम जोड़ सकेंगे ! 

राशन कार्ड एक अहम दस्तावेज है ,जिसके माध्यम से हम कई प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेते रहते हैं ! राशन कार्डका उपयोग हम कोटेदार से राशन लेने के लिए ही नहीं बल्कि अनेक सरकारी स्कीम का लाभ लेने के लिए भी करते हैं ! आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि आप राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें (Ration Card me Naya Name Kaise Jode) !

UP Ration Card me Naya Name Kaise Jode – राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने का तरीका !

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं ,और आप राशन कार्ड में अपने किसी भी घर के सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं ! तब आपको निम्न चरणों को फॉलो करना होगा !

up e district portal
  • E-district Login पर क्लिक करें !
  • यहां पर आपको CSC e-district  से लॉगिन करना होगा !
e district login
  • अब आपको राशन कार्ड विभाग के लिंक पर क्लिक करें !
up  fcs website
  •  Apply for Integrated Service पर क्लिक करें !
  • Up food supply पर क्लिक करें !
up e district ration card
  • राशन कार्ड संशोधन वाले ऑप्शन पर जाएं !
ration card me new name kaise add kare
  • आवेदक का जिला और राशन कार्ड नंबर दर्ज करें !
  • आपके सामने एक फार्म आएगा जिसे भर करके सबमिट करें !
  • आप इस फॉर्म कोकलेक्शन और पोस्ट करने के बाद फाइनल प्रिंट करें !
  • राशन कार्ड संशोधित फार्म व सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी अपने तहसील के अधिकारी के पास जमा करना है !
  • कुछ समय बाद आपका राशन कार्ड में आपके नए सदस्य को जोड़ दिया जाएगा !

UP Ration Card me Naya Name Kaise Jode आवश्यक दस्तावेज !

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है !

  • राशन कार्ड नंबर
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी !

Ration card Correction के बाद फार्म कहां जमा करें !

जब आप Ration Card me Naya Name Kaise Jode के लिए आवेदन करते हैं ! इसके पश्चात जो राशन कार्ड संशोधित फॉर्म होता है ! उसे आपको अपने तहसील पर जमा करना होता है ! यह फॉर्म सबसे पहले आपको प्रिंट करना होगा ! वह इसमें सभी आवश्यक दस्तावेज लगा करकेअपने तहसील के राशन विभाग कार्यालय में जाकर सबमिट करने होंगे ! वहां पर अधिकारी आपका फॉर्म को भली-भांति जांच करके कुछ समय बाद आपका राशन कार्ड मेंनया सदस्य जोड़ देंगे !

राशन कार्ड में नया नाम काटने या जुड़ने के लिए जाना होगाजन सेवा केंद्र ?

दोस्तों यदि आप अपने राशन कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन करना चाहते हैं ! जैसे कि आप चाहते हैं कि आपका राशन कार्ड में कोई सदस्य का नाम कैसे जोड़ा जाए तब आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा ! वहीं यदि आप चाहते हैं कि आपका राशन कार्ड से किसी व्यक्ति का नाम काटा जाए ! तब भी आपके नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now