Purana bijli Bill Kaise nikale,Purana bijli Bill kaise check Karen,Purana bijli Bill download ,Old bijli Bill Kaise nikale ,Old electricity bill download ,Old electricity bill detail ,Old electricity bill check ,Electricity bill history check ,Electricity bill history ,Bijli Bill history : यदि आप अपने Purana Bijli Bill Download करना चाहते हैं तो हम आपकोइस पोस्ट में यह जानकारी देने वाले हैं ! यदि आप भी अपने पिछले सभीइलेक्ट्रिसिटी बिल डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हैहम आपको आज ओल्ड इलेक्ट्रिसिटी बिल डाउनलोड करने का तरीका बताने वाले हैं !
Electricity bill history check करने के लिए आपको हमारे बताए गए तरीकों को अपनाना होगा ! इस तरीके से आप बिजली बिल हिस्ट्री ऑनलाइन घर बैठे ही देख सकते हैं ! Bijli Bill history देखने के लिए आपको इस पोस्ट में बने रहना है ! आज आप यह सीख जाएंगे कि आप अपने Purana bijli Bill kaise check Karen पाएंगे !
Table of Contents
Purana bijli bill kaise nikale / Download करें !
दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक उपभोक्ता है, तो हम आपको आज Old electricity bill detail चेक करना इस पोस्ट में सिखाने वाले हैं ! आप इस पोस्ट पर पढ़कर आसानी से अपने सभी पुराने बिजली बिलों को देख सकते हैं ! अपने अपने पिछले बिजली बिल कब जमा किएउन बिलों में कितना रीडिंग आपका आया था ! आपने कितने रुपए का भुगतान किया यह सभी जानकारी ऑनलाइन ही देख सकते हैं !
Purana bijli Bill download डाउनलोड करने के लिए आपको बताए गए तरीके को अपनाना होगा ! यहां से आप अपने सभी पुराने से पुराने बिजली बिल को डाउनलोड कर सकते हैं ! उसे बिजली बिल में आपने कितने यूनिट का बिजली बिल पे किया यह भी जानकारी मेंशन होती है ! आपने कितने रुपए जमा किए थे ! यह सारी डिटेल आपको ओल्ड बिजली बिल हिस्ट्रीपर देखने को मिलेगी !
Purana bijli Bill kaise check Karen – Electricity bill history check
उत्तर प्रदेशपावर कारपोरेशन का पुराना बिजली बिल देखने के लिए आपको निम्न चरणों को अपनाना होगा !
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की बिजली विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://www.uppclonline.com पर जाना है !
- यहां पर आपको सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा !
- यूपीपीसीएल रजिस्टर करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना है !
- रजिस्टर करने के लिए आपको अपने डिस्काउंट बिजली बिल संख्या व बिजली बिल नंबर इन तीनों चीजों को डालना है !
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Login Button पर क्लिक करके Login करना है !
- अब आपके सामने आपका बिजली बिल अकाउंट डिटेल खुल जाएगा !
- यहां से आप आसानी से अपने बिजली बिलकी हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं !
- इस पोर्टल से आप विभिन्न प्रकार के बिजली बिल प्रोफाइल में सुधार भी कर सकते हैं !
Purana bijli Bill Kaise nikale FAQ
क्या उत्तर प्रदेश के पुराने बिजली बिल को निकाला जा सकता है ?
जी हां आप घर बैठे बिजली बिल हिस्ट्री देख सकते हैं
पिछले भुगतान किए गए बिजली बिल की रसीद कैसे निकाले ?
पुराने भुगतान किए गए बिजली बिल की रसीद निकालने के लिए आपको उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके Login करना है ! इसके बाद अपनी प्रोफाइल पर जाकर सभी पुराने बिजली बिल को देख सकते हैं !