Post Office सुकन्या योजना फॉर्म कैसे भरें? |सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट ऑफिस फॉर्म Download

आज के इस लेख में Post Office सुकन्या योजना फॉर्म कैसे भरें? और सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट ऑफिस फॉर्म Download कैसे करें के बारे जानेगे यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अपनी बेटी का खाता खोलने जा रहे है तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना और समझना चाहिए।

जैसा कि आप सभी को पता है सुकन्या समृद्दि योजना में आप अपनी बेटी का खाता खुलवाकर उसमें 250 रूपये से 1.5 lakh तक एक साल में जमा कर सकते है। जिसका आपको सालाना चक्रवर्ती ब्याज मिलता है। यदि आप अपनी बेटी के भविष्य, सुकि पढ़ाई और शादी के लिए थोड़ा थोड़ा करके पैसा इकठ्ठा करते है तो आपको 21 साल बहुत काफी अच्छा मुनाफा मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट ऑफिस फॉर्म Download कैसे करें | SSY form jhagdenew

सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट ऑफिस फॉर्म Download करने के लिए आप google पर search कर सकते है ssy form jhagdenew यहाँ से आप direct सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट ऑफिस फॉर्म Download कर सकते है।

यदि आप पोस्ट ऑफिस बैंक में जाते है तो आपको पोस्ट ऑफिस से एक फॉर्म मिलेगा जिसे पर पोस्ट ऑफिस का लेबल लगा होगा ऐसा ही सभी बैंक के साथ होगा आप जिस भी बैंक से सुकन्या समृद्दि योजना का खाता खुलवाना चाहते है उस फॉर्म पर बैंक का नाम हो सकता है। हमे नीचे एक फॉर्म डाउनलोड करने के लिए दिया है यह फॉर्म रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से जारी किया गया है आप इसे देखकर भी फॉर्म भर सकते है।

Post Office सुकन्या योजना फॉर्म कैसे भरें

फार्म भरने के लिए आपके पास सभी दस्तावेज़ मौजूद होने चाहिए, छोटी से गलती से आपका फार्म रद्द किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Step – 1

सबसे पहले आपका इस जगह को भरना होगा, ………….. में आपको पोस्ट ऑफिस का नाम और शाखा डालना होगा

Post Office सुकन्या योजना फॉर्म कैसे भरें?

Step – 2

अब आपका अपनी बेटी का नाम डालना होगा जिसके नाम से आप खाता खोलने जा रहे है।

Step -3

पहले खली स्थान में आपको तारीख डालनी है कब से आप योजना के लिए apply कर रहे है और दूसरे खाली स्थान में आपको बेटी का नाम डालना है।

Step – 4

अब इस पहले……… रिक्त स्थान में आपको पिता या अभिभावक का नाम भरना है इसके बाद दूसरे खाली स्थान में आपको भरना होगा कि कितना पैसा आप जमा करेंगे, जैसे 50000 पहले डिजिट में फिर sixty thousands only इस तरह लिखे।

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा 2024 | sukanya samriddhi yojana

Step – 5

यदि आप पैसा चेक से दे रहे है तो चेक नंबर पहले खली स्थान में भरे और और दूसरे में तारीख डालें, यदि आप नकद पैसा दे रहे है तो पैसे लिखे और तारीख डालें।

Step – 6

  1. बेटी का नाम डालें
  2. पिता का नाम डालें
  3. तारीख डालें

Step – 7

जन्म प्रमाण पत्र का विवरण भरे Details of Birth Certificate ………………………………………………………. बेटी जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ या प्राइवेट, बेटी का आधार कार्ड और जरूरी कागज।

a) जन्म प्रमाण पत्र का नंबर
b) जन्म प्रमाण पत्र जारी होने की तारीख
c) किसके द्वारा जारी किया गया, जैसे Govt of Haryana

Step – 8

यहाँ पर पिता या अभिभावक का नाम भरे

Name of Parent / Guardian ……………………………………………………….
(Operating the account on behalf of the minor girl child)

Step – 8

यहाँ पर पिता या अभिभावक का आधार कार्ड, वोटर id कार्ड, ड्राइव लाइसेंस कोई एक दस्तावेज लगाएं

a) आधार कार्ड का नंबर
b) आधार कार्ड जारी कब हुआ तारीख
c)ऑर्गनाइज़शन का नाम, जैसे UIDAI

Step – 9

पहले रिक्त स्थान में अपना स्थाई पता भरें, दूसरे रिक्त स्थान में अपना परमानेंट पता भरें, तीसरी रिक्त स्थान में अपना कोई भी केवाईसी डॉक्युमेंट्स जोड़े और उसका नाम लिखे जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि

यहां उन्ही दस्तावेज का विवरण देना है जो पहचान प्रमाणपत्र, एड्रेस प्रूफ और बच्ची के जन्म प्रमाणपत्र के अलावा जमा किए जा रहे हैं।

Step – 10

यहाँ पर लिखा गया है कि बेटी के नाम पर पहले से कोई भी सुकना समृद्धि योजना का खाता नहीं खुला है, यहां रिक्त स्थान में बेटी का नाम भरना है जिसके नाम से खाता खोलने जा रहे है।

इस प्रकार से आप सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म भर सकते हैं और अपने बैंक या किसी पोस्ट ऑफिस में अपना बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा 2024

सुकन्या योजना फॉर्म documents

  • बेटी का आधार कार्ड
  • बेटी जन्म प्रमाण पत्र
  • पिता/ अभिभावक आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • स्थाई पता
  • बैंक अकाउंट

1 thought on “Post Office सुकन्या योजना फॉर्म कैसे भरें? |सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट ऑफिस फॉर्म Download”

Leave a Comment