PMSBY Suraksha Bima Yojana

PMSBY Suraksha Bima Yojana,Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) Aavedan kaise kare

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 12 rs में 2 लाख का बीमा करा सकते हैं ! PMSBY Suraksha Bima Yojana में किस तरह आप आवेदन कर सकते हैं ! यदि आप 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच में आते हैं ! तो आप सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं ! हम आपको आज इस पोस्ट में बताने वाले हैं , कि आप पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत कैसे 2 00,000 का बीमा मात्र 12 ₹ देकर करा सकते हैं !

यदि आप PMSBY योजना का लाभ लेना चाहते हैं ! तो इसके लिए आपको आवेदन करना होता है ! प्रतिवर्ष आपको 12 rs सरकार को देने पड़ते हैं ! मात्र 12 ₹ की रकम देकर आप 2,00,000 का बीमा करा पाते हैं ! यदि आपने बीमा ले रखा है , और आप की मृत्यु हो जाती है ! तो आपके परिवार को 2 लाख की सहायता दी जाती है ! यदि दुर्घटना के चलते दोनों हाथ ,पैर ,आंख खराब हो जाते हैं , तब भी आपको इस योजना का लाभ दिया जाता है ! यदि आवेदक की दुर्घटना के कारण एक पैर ,हाथ ,आँख ख़राब हो जाती है तो उसे सुरक्षा बीमा योजना के तहत 1 लाख की मदद दी जाती है !

pradhan mantri suraksha bima yojana
pradhan mantri suraksha bima yojana

सरकार ने Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana इस लिए चालू की थी कि महज ₹12 देख कर कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है ! दुर्भाग्यवश उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है , तो उसके घर वालों को 20,0,000 की सहायता दी जाती है ! इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष आपके अकाउंट से ₹12 काटे जाते हैं !

PMSBY Suraksha Bima Yojana का उद्देश्य ?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा से लेकर हैं ! यदि किसी घर के मुखिया की मृत्यु हो जाती है , तो उसके परिवार वालों पर बहुत बड़ा बोझ आ जाता है ! इसी को देखते हुए सरकार ने Suraksha Bima Yojana की शुरुआत की ! इस योजना में आवेदन करता महज 1 रु प्रतिमा देकर 200000 का सुरक्षा बीमा ले सकता है ! PM Suraksha Bima Yojana का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों को शामिल करना है , जो अपना बीमा लेने में सक्षम नहीं थे ! इसीलिए सरकार ने इस योजना में मात्र ₹1 का अंशदान लेकर शुरुआत की है ! जिसमें देश का कोई भी गरीब व्यक्ति सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ले सकता है ! भविष्य में होने वाली संभावित चीजों से निपटारा कर सकता है !

हमसे अभी जुड़े –

Subscribe             Youtube Channel
Follow                  Instagram Account
Follow                  Our Facebook Page

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Suraksha Bima Yojana की पात्रता ?

  1. देश का कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता हैं !
  2. आवेदन कर्ता के पास बचत खाता होना जरूरी है !
  3. आवेदन कर्ता की उम्र 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक होनी चाहिए !
  4. आवेदक का बैंक खाता बंद हो जाता है तो इसकी तो बीमा भी बंद हो जाएगा !
  5. प्रत्येक साल आपके बचत खाते से 12 ₹ काट लिए जाएंगे !

PMSBY Suraksha Bima Yojana के दस्तावेज़ ?

पीएम सुरक्षा बीमा योजना में आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. पहचान पत्र
  5. बैंक अकाउंट
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. मोबाइल नंबर
    इत्यादि .

PMSBY Suraksha Bima Yojana आवेदन कैसे करे

  1. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा !
  2. वेबसाइट पर जाकर आपको तीन स्कीम दिखेंगी देखेंगे!
  3. अब आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
  4. अब आपको फॉर्म पर क्लिक करके सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म हिंदी में डाउनलोड करना है !
  5. इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही-सही भरनी है !
  6. इस फॉर्म के साथ आधार कार्ड बैंक ,पासबुक लगाकर जिस बैंक में आपका खाता है वहां पर जमा कर देना है !
  7. बैंक अधिकारी आपका सुरक्षा बीमा योजना को एक्टिव कर देंगे !
  8. अब आपके खाते से ऑटोमेटिक ₹12 प्रति साल कट जाया करेंगे !

Download Pradhan Mantri surksha Bima Yojana Applicaton Form :Click here
Download Pradhan Mantri surksha Bima Yojana Claim Form :Click here

हमसे अभी जुड़े –

Subscribe             Youtube Channel
Follow                  Instagram Account
Follow                  Our Facebook Page

1 thought on “PMSBY Suraksha Bima Yojana”

  1. अगर व्यक्ति किसी बीमारी से मरता है तो क्या उसका लाभ मिलेगा

    Reply

Leave a Comment