One Nation one health card

One Nation one health card scheme,How to Apply For Heath Card/Register for Health id Card Online

वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना से देश के हर नागरिक के हेल्थ का डेटा एक प्लेटफॉर्म पर होगा ! इसके अलावा हर किसी का हेल्थ ID कार्ड (Health Card) बनाया जाएगा ! Health Card में होने वाले ट्रिटमेंट और टेस्ट की पूरी जानकारी डिजिटली सेव होगी ! इस डाटा में डॉक्टर की डिटेल्स के साथ देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी उपलब्ध होगी ! “One Nation one health card scheme” सभी भारतीयों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटाइज़ करेगा, जिससे मरीज का डेटा एक कार्ड में सुलभ और समावेशी हो जाएगा !

क्या है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड ?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रधानमंत्री वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना की शुभारंभ किया गया है ! इस योजना के तहत एक यूनिक हेल्थ कार्ड (Unique Helth Id Card) बनाया जाएगा ! जिसमें आपकी सभी हेल्थ से रिलेटेड जानकारी सुरक्षित रखी जाएगी ! यदि आप कभी बीमार होते हैं , उसमें ट्रीटमेंट और जितने भी टेस्ट होंगे उन सभी डाटा को सुरक्षित कर दिया जाएगा ! भविष्य में यदि आप फिर से बीमार होते हैं , तो डिजिटल हेल्थ कार्ड के जरिए डॉक्टर आपकी पिछली बीमारियों का पता लगा लेगा ! इससे आपको पिछले बीमारी का रिकॉर्ड या रिपोर्ट फिजिकली नहीं रखना होगा ! डॉक्टर हेल्थ कार्ड (pm health card yojana) के जरिए सारा डाटा समझ सकेगा !

health id card
health id card

कैसे काम करेगा हेल्थ कार्ड ?

डॉक्टर, अस्पताल ,बीमार व्यक्ति इन सभी को एक सेंट्रल सर्वर से जोड़ा जाएगा ! यदि हेल्थ कार्ड योजना से नागरिक, हस्पताल जुड़ना चाहते हैं ,तो वह जोड़ सकते हैं ! जो व्यक्ति इस योजना से जुड़ेगा , उसे एक सिंगल यूनिक आईडी जारी किया जाएगा ! जिसे हम Health id card के नाम से जानेंगे ! इस योजना में मुख्यता चार चीजों का ध्यान रखा गया है ,

आईडी कार्ड -Health Card
व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड-Personal Helth Record,
देशभर के निजी डॉक्टर -Doctors
स्वास्थ्य सुविधाओं का रजिस्ट्रेशन-Helth Registration

How to Apply For Heath Card/Register for Health id Card Online

 One Nation one health card योजना के तहत आप हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं ! लेकिन यह सुविधा अभी केवल
Andaman & Nicobar Islands
Chandigarh
Dadra & Nagar Haveli
Daman & Diu
Ladakh
Lakshadweep
Puducherry
राज्यों में भी शुरू की गई है ! आने वाले समय में पूरे भारत में इस सुविधा को लागू कर दिया जायेगा ! यदि आप इन राज्यों में रहते हैं , तो आपको हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन इस प्रकार बनाना होगा !

  1. सबसे पहले वन नेशन वन हेल्थ कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  2. अब आपको Create Your Health id Now बटन पर क्लिक करना होगा !
  3. अब यहां पर आप helth card दो मेथड से बना सकते हैं
     Genrate Your Health Id By Aadhar Card
     Genrate Your Health Id By Mobile Number
  4. जिस मेथड से आपको आईडी कार्ड बनाना है उस पर क्लिक करना होगा
  5. अब आपको सभी जानकारी आप को ध्यान पूर्वक भरकर सबमिट कर देना होगा
  6. आपके सामने आपका एल आई डी कार्ड बनकर आ जाएगा , जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं !

Why create a Health ID?

Using a Health ID is the first step towards creating safer and efficient digital health records for you and your family ! You can opt-in to create a digitally secure Health ID, which allows you to access and share your health data with your consent, with participating healthcare providers and payers !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. Digital Health Records !
  2. Easy sign up !
  3. Voluntary Opt-In !
  4. Voluntary Opt-Out !
  5. Easy to remember !
  6. Consent based access !
  7. Access to doctors
  8. Secure and Private !
  9. Child Health ID!
  10. Add a nominee !
  11. Inclusive access !
  12. Reduced misidentification !

A Health ID will give you complete ownership over your health history

Your Health ID is a hassle-free method of accessing your health records digitally ! With the ability to create easy to remember Health ID, you can link it with your Aadhaar or Mobile number! Presenting this Health ID to a participating healthcare providers will allow you to receive your lab reports ! prescriptions and diagnosis digitally from verified doctors and health service providers seamlessly !

Contact

9th Floor, Tower-I, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001
Facing any issues?
Contact us at ndhm@nha.gov.in
Call us at 1800-11-4477 / 14477 (Toll-free no )

Leave a Comment