PM Kisan Land Seeding : भारत में कृषि समृद्धि और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “पीएम किसान” योजना की शुरुआत की है ! इस योजना के अंतर्गत, भारतीय किसानों को सरकारी सहायता के रूप में सालाना 6000 रुपये प्रदान किया जाता है ! इस योजना के तहत किसानों की PM Kisan Land Seeding पंजीकृत किया जाता है ! जिससे किसानों को नियमित रूप से वित्तीय सहायता मिल सके ! इस प्रक्रिया को “ पीएम किसान लैंड सीडिंग” कहा जाता है !
किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की लैंड सीडिंग की समस्या अभी भी बनी हुई है ! PM Kisan Land Seeding Problem किसानों के खेती से जुड़ी होती है ! जिसमें सरकार का कहना है ,कि किसान भाई किसान सम्मान निधि योजना में जोड़ें ! लेकिन किसानों को जानकारी ना होने के कारण प्रधानमंत्री Kisan Land Seeding नहीं करा पाते हैं !
जिससे उनको आने वाली किस्तों से वंचित रहना पड़ता है ! यदि आप भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं , तो आप “ पीएम किसान लैंड सीडिंग” करा लेनी चाहिए ! क्योंकि यदि आपके PM Kisan Status पर No Land Seeding दिखाई दे रहा है ! तो आपको भविष्य में आने वाली किसान सम्मान निधि योजना की किस्त से वंचित रहना पड़ेगा !
Table of Contents
Kya Hain PM Kisan Land Seeding Problem / क्या हैं पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या ?
PM Kisan Land Seeding एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें किसानों की जमीनों को योजना से जोड़ा जाता है ! इस प्रक्रिया के द्वारा, किसानों की जमीनों के संबंध में विवरण एक आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज किए जाते हैं ! पीएम किसान लैंड सीडिंग का उद्देश्य है कि किसानों को उनकी जमीनों के बारे में सटीक और सही जानकारी सरकार के पास हो !
यह भी पढ़े : How Cancel Duplicate PAN Card / डुप्लीकेट पैन कार्ड रद्द करे ?
Kisan Samman Nidhi Yojana Portal पर जब आप अपना स्टेटस देखते हैं ! आपको Land Seeding : No दिखाई देता है ! इसका मतलब होता है, कि आपके सम्मान निधि योजना में आपकी खतौनी का विवरण नहीं जोड़ा गया है ! सरकार यह जानना चाहती है कि आप एक पात्र किसान है या नहीं है ! सभी ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों के खसरा खतौनी का विवरण सम्मान निधि योजना से जोड़ा जा रहा है !
किसान भाई PM Kisan Land Seeding समस्या को क्यों सही करवाएं ?
यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लगातार लाभ लेना चाहते हैं ! तो आप Kisan Land Seeding की समस्या को सही कर आना ही होगा ! क्योंकि सरकार ने अब भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ,पात्र किसानों को लाभ देने के लिए ! उनके सम्मान निधि योजना खाते में खसरा खतौनी को जोड़ना शुरु कर दिया है !
यदि आप अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के खाते में PM Kisan Land Seeding नहीं कराते हैं ! तो आपको आने वाली सभी किस्तों से वंचित कर दिया जाएगा ! क्योंकि सरकार का सख्त आदेश है, उन किसानों पर शिकंजा कसना जो अपात्र हैं ! sarkar केवल पात्र किसानों को ही सम्मान निधि योजना का लाभ देना चाहती है ! इसलिए यदि आप इस योजना का लाभ लगातार चाहते हैं ! तो आपको प्रधानमंत्री किसान लैंडिंग की समस्या को सही कराना होगा !
यह भी पढ़े : किसान भाइयो के लिए शुरू हुआ “दर्शन पोर्टल ” जल्दी करे रजिस्ट्रेशन
PM Kisan Land Seeding Problem / Solution 2023 Overviws
योजना का नाम | पीएम किसान सम्मान निधि |
आर्टिकल का नाम | PM Kisan Land Seeding |
आर्टिकल का उद्देश्य | PM Kisan Land Seeding Problem Solution |
लेख का विषय | पीएम किसान लैंड सीडिंग |
अधिकारिक वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in/ |
14 वीं किस्त कब आयेगी | Jun Month |
पोस्ट में क्या बताया गया हैं | पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या का समाधान |
पीएम किसान योजना कब शुरू हुई | फरवरी 2019 में शुरू हुई थी ये योजना |
PM Kisan Land Seeding Problem Kaise Check Kare / पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या की जांच कैसे करें ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लैंड सीडिंग काफी किसानों की समस्या है ! यदि आप भी PM Kisan Beneficiary Check करते हैं ! तो आपको यह पता चलता होगा , कि आपके स्टेटस में भी Pradhan mantri Kisan Samamn Nidhi Yojana Land Seeding Problem है ! PM Kisan Land Seeding Problem Kaise Check Kare यह जानने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को समझान होगा !
- सबसे पहले आपको (PM Kisan Land Seeding )सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आपको अपने सम्मान निधि योजना के PM Kisan Beneficiary Status चेक करना होगा !
- Status Check करने के लिए मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर को इस्तेमाल कर सकते हैं !
- आपके सामने आपका सम्मान निधि योजना का पूरा स्टेटस दिखाई देगा !
- नीचे आकर आप देखेंगे तो आपको Land Seeding Yes/No लिखा दिखाई देगा !
PM Kisan Land Seeding Kaise Sahi Kare / पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या का समाधान कैसे करे ?
यदि आप सम्मान निधि योजना का लाभ लगातार चाहते हैं ! तो आपको लैंड सीडिंग की समस्या को करवाना होगा ! इस समस्या का समाधान करने के लिए आपको मैं आज कुछ steps बताने वाला हूं ! सरकार ने अभी Land seeding proble किसी भी प्रकार की ऑनलाइन प्रक्रिया को नहीं शुरू किया है ! इसलिए आपको पीएम किसान land seeding समस्या को ऑफलाइन तरीके से ही सही कराना होगा ! इसे सही कराने के लिए आपको अपने
- लेखपाल/ तहसीलदार से मिलना होता है !
- उन्हें लिखित में आपको एक एप्लीकेशन देना होगा !
- साथ ही एप्लीकेशन के साथ अपना आधार कार्ड ,अपना खसरा खतौनी और बैंक पासबुक भी सबमिट करना होगा
- लिखित एप्लीकेशन के साथ इन सभी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा !
- सलंग करने के पश्चात आपको इन्हें अपने लेखपाल या तहसीलदार के यहां जमा करना होगा !
- जमा करने के 1 हफ्ते के अंदर आपकी PM Kisan Land Seeding समस्या से छुटकारा दिला दिया जाएगा !
- भविष्य में सम्मान निधि योजना की आने वाली सभी को लगातार मिलता रहेगा !
PM Kisan Land Seeding की समस्या के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
जब आप तहसील या लेखपाल के पास जाते हैं ! तो आपको एक लिखित में एप्लीकेशन देना होता है जिसका प्रारूप इस प्रकार है ! इसमें आप अपने हिसाब से नाम और पता अपना चेंज कर सकते हैं !
महोदय /
लेखपाल /तहसीलदार
पता………………………
सर /मैडम
मैं ………………………… ग्राम व पोस्ट …………………………….. आपको अवगत कराना चाहता हूं ,कि मैंने सम्मान निधि योजना का अपना स्टेटस चेक किया है ! लेकिन मेरा मेरे स्टेटस में Land Seeding No की समस्या आ रही है ! अतः मैं सम्मान निधि योजना के लाभ को नहीं उठा पा रहा हूं ! आपसे सविनय निवेदन है कि पीएम किसान Land Seeding की समस्या का समाधान किया जाए ! तो आप की महान कृपा होगी !
Date. Name : ……………
……….. Address : ………
Mobile No : …………
पीएम किसान योजना कब शुरू हुआ
फरवरी 2019 में शुरू हुई थी ये योज
PM Kisan Land Seeding समस्या क्या हैं
पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या किसानो से जुडी हैं ! इसमे किसानो की खेती का विवरण को सम्मान निधि से जोड़ा जाता हैं
3 thoughts on “PM Kisan Land Seeding Solution / पीएम किसान लैंड सीडिंग ?”