PM Kisan Land Seeding Solution / पीएम किसान लैंड सीडिंग ?

PM Kisan Land Seeding : भारत में कृषि समृद्धि और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “पीएम किसान” योजना की शुरुआत की है ! इस योजना के अंतर्गत, भारतीय किसानों को सरकारी सहायता के रूप में सालाना 6000 रुपये प्रदान किया जाता है ! इस योजना के तहत किसानों की PM Kisan Land Seeding पंजीकृत किया जाता है ! जिससे किसानों को नियमित रूप से वित्तीय सहायता मिल सके ! इस प्रक्रिया को “ पीएम किसान लैंड सीडिंग” कहा जाता है !

PM Kisan Portal

किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की लैंड सीडिंग की समस्या अभी भी बनी हुई है ! PM Kisan Land Seeding Problem किसानों के खेती से जुड़ी होती है ! जिसमें सरकार का कहना है ,कि किसान भाई किसान सम्मान निधि योजना में जोड़ें ! लेकिन किसानों को जानकारी ना होने के कारण प्रधानमंत्री Kisan Land Seeding नहीं करा पाते हैं !

जिससे उनको आने वाली किस्तों से वंचित रहना पड़ता है ! यदि आप भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं , तो आप “ पीएम किसान लैंड सीडिंग” करा लेनी चाहिए ! क्योंकि यदि आपके PM Kisan Status पर No Land Seeding  दिखाई दे रहा है ! तो आपको भविष्य में आने वाली किसान सम्मान निधि योजना की किस्त से वंचित रहना पड़ेगा !

Kya Hain PM Kisan Land Seeding Problem / क्या हैं पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या ?

PM Kisan Land Seeding एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें किसानों की जमीनों को योजना से जोड़ा जाता है ! इस प्रक्रिया के द्वारा, किसानों की जमीनों के संबंध में विवरण एक आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज किए जाते हैं !  पीएम किसान लैंड सीडिंग  का उद्देश्य है कि किसानों को उनकी जमीनों के बारे में सटीक और सही जानकारी सरकार के पास हो !

यह भी पढ़े : How Cancel Duplicate PAN Card / डुप्लीकेट पैन कार्ड रद्द करे ?

Kisan Samman Nidhi Yojana Portal पर जब आप अपना स्टेटस देखते हैं ! आपको Land Seeding : No दिखाई देता है ! इसका मतलब होता है, कि आपके सम्मान निधि योजना में आपकी खतौनी का विवरण नहीं जोड़ा गया है ! सरकार यह जानना चाहती है कि आप एक पात्र किसान है या नहीं है  ! सभी ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों के खसरा खतौनी का विवरण सम्मान निधि योजना से जोड़ा जा रहा है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

किसान भाई PM Kisan Land Seeding समस्या को क्यों सही करवाएं ?

यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लगातार लाभ लेना चाहते हैं ! तो आप Kisan Land Seeding की समस्या को सही कर आना ही होगा ! क्योंकि सरकार ने अब भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ,पात्र किसानों को लाभ देने के लिए ! उनके सम्मान निधि योजना खाते में खसरा खतौनी को जोड़ना शुरु कर दिया है !

यदि आप अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के खाते में PM Kisan Land Seeding नहीं कराते हैं ! तो आपको आने वाली सभी किस्तों से वंचित कर दिया जाएगा ! क्योंकि सरकार का सख्त आदेश है, उन किसानों पर शिकंजा कसना जो अपात्र हैं ! sarkar केवल पात्र किसानों को ही सम्मान निधि योजना का लाभ देना चाहती है ! इसलिए यदि आप इस योजना का लाभ लगातार चाहते हैं ! तो आपको प्रधानमंत्री किसान लैंडिंग की समस्या को सही कराना होगा !

यह भी पढ़े : किसान भाइयो के लिए शुरू हुआ “दर्शन पोर्टल ” जल्दी करे रजिस्ट्रेशन

PM Kisan Land Seeding Problem / Solution 2023 Overviws

योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि
आर्टिकल का नाम PM Kisan Land Seeding
आर्टिकल का उद्देश्य PM Kisan Land Seeding Problem Solution
लेख का विषय पीएम किसान लैंड सीडिंग
अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/
14 वीं किस्त कब आयेगी Jun Month
पोस्ट में क्या बताया गया हैं पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या का समाधान
पीएम किसान योजना कब शुरू हुई फरवरी 2019 में शुरू हुई थी ये योजना

PM Kisan Land Seeding Problem Kaise Check Kare / पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या की जांच कैसे करें ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लैंड सीडिंग काफी किसानों की समस्या है ! यदि आप भी PM Kisan Beneficiary Check करते हैं ! तो आपको यह पता चलता होगा , कि आपके स्टेटस में भी Pradhan mantri Kisan Samamn Nidhi Yojana Land Seeding Problem है ! PM Kisan Land Seeding Problem Kaise Check Kare यह जानने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को समझान होगा !

  • सबसे पहले आपको (PM Kisan Land Seeding )सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा !
PM Beneficiary Status
  • अब आपको अपने सम्मान निधि योजना के PM Kisan Beneficiary Status चेक करना होगा !
  • Status Check करने के लिए मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर को इस्तेमाल कर सकते हैं !
  • आपके सामने आपका सम्मान निधि योजना का पूरा स्टेटस दिखाई देगा !
  • नीचे आकर आप देखेंगे तो आपको Land Seeding Yes/No लिखा दिखाई देगा !

PM Kisan Land Seeding Kaise Sahi Kare / पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या का समाधान कैसे करे ?

यदि आप सम्मान निधि योजना का लाभ लगातार चाहते हैं ! तो आपको लैंड सीडिंग की समस्या को करवाना होगा ! इस समस्या का समाधान करने के लिए आपको मैं आज कुछ steps बताने वाला हूं ! सरकार ने अभी Land seeding proble किसी भी प्रकार की ऑनलाइन प्रक्रिया को नहीं शुरू किया है  ! इसलिए आपको पीएम किसान land seeding समस्या को ऑफलाइन तरीके से ही सही कराना होगा ! इसे सही कराने के लिए आपको अपने

  • लेखपाल/ तहसीलदार से मिलना होता है !  
  • उन्हें लिखित में आपको एक एप्लीकेशन देना होगा !
  • साथ ही एप्लीकेशन के साथ अपना आधार कार्ड ,अपना खसरा खतौनी और बैंक पासबुक भी सबमिट करना होगा 
  • लिखित एप्लीकेशन के साथ इन सभी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा !
  • सलंग करने के पश्चात आपको इन्हें अपने लेखपाल या तहसीलदार के यहां जमा करना होगा !
  • जमा करने के 1 हफ्ते के अंदर आपकी PM Kisan Land Seeding  समस्या से छुटकारा दिला दिया जाएगा !
  • भविष्य में सम्मान निधि योजना की आने वाली सभी को लगातार मिलता रहेगा !

PM Kisan Land Seeding की समस्या के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

जब आप तहसील या लेखपाल के पास जाते हैं ! तो आपको एक लिखित में एप्लीकेशन देना होता है जिसका प्रारूप इस प्रकार है ! इसमें आप अपने हिसाब से नाम और पता अपना चेंज कर सकते हैं  !

महोदय /

लेखपाल /तहसीलदार 

पता………………………

सर /मैडम 

मैं ………………………… ग्राम व पोस्ट …………………………….. आपको अवगत कराना चाहता हूं ,कि मैंने सम्मान निधि योजना का अपना स्टेटस चेक किया है ! लेकिन मेरा मेरे स्टेटस में Land Seeding No की समस्या आ रही है ! अतः मैं सम्मान निधि योजना के लाभ को नहीं उठा पा रहा हूं ! आपसे सविनय निवेदन है कि पीएम किसान Land Seeding की समस्या का समाधान किया जाए ! तो आप की महान कृपा होगी  !

Date.                                                                         Name :    ……………

………..                                                                     Address :  ………

                                                                                  Mobile No : …………

पीएम किसान योजना कब शुरू हुआ

फरवरी 2019 में शुरू हुई थी ये योज

PM Kisan Land Seeding समस्या क्या हैं

पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या किसानो से जुडी हैं ! इसमे किसानो की खेती का विवरण को सम्मान निधि से जोड़ा जाता हैं