Darshan Portal Registration 2023 / दर्शन पोर्टल रजिस्ट्रेशन शुरू

Darshan Portal Registration : उत्तर प्रदेश सरकार ने Darshan Portal UP की शुरुआत की है ! आज हम बात करने वाले हैं Darshan Portal Registrationऔर इसमें किसानों को कैसे लाभ मिलने वाला है ! UP Darshan Portal Registration करने के लिए आपके कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! साथ ही किसान कैसे दर्शन पोर्टल के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं ! सरकार लगातार किसानों को नई स्कीम देने का प्रयास कर रही है ! इसी में अब एक और नया UP Darshan Portal की शुरूआत कर दी गई है ! अब उत्तर प्रदेश के किसान दर्शन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर के विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे ले सकते हैं !

किसानों को लगातार लाभ पहुंचाने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है ! इसी को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दर्शन पोर्टल की शुरुआत की है ! उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए पूरा कोशिश कर रही है ! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हुई कमियों को सही करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अभियान चलाया है ! इस अभियान के जरिए किसानों के जो भी काम अधूरी रह गए हैं !  वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्कीम के तहत पूरे किए जाएंगे ! सरकार का उद्देश्य है ,कि प्रत्येक किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके !

दर्शन पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लाभ (Benefits Darshan Portal Registration )

सरकार ने Darshan Portal को शुरुआत करने से पहले यह सुनिश्चित किया है ! किसानों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा है ! up sarkar ने समस्याओं को नजर में रखते हुए दर्शन पोर्टल की शुरुआत की ! अब सरकार उन सभी किसानों को दर्शन पोर्टल पर रजिस्टर करेगी जिन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ! दर्शन होटल से किसानों को विभिन्न प्रकार के लाभ होने वाले हैं !

Darshan Portal Registration
  • किसानों के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का निर्माण आसानी से किया जा सकेगा !
  • दर्शन पोर्टल से किसानों को समस्याओं का सरकार को पता चलेगा !
  • किसानों की आय को दुगना करने में यह पोर्टल बेहद अहम भूमिका निभाएगा !
  • भविष्य में किसानों को दिए जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा मिल पाएगा !
  • किसानों का डाटा सरकार के पास एक साथ पहुंचे जाएगा !

क्या हैं दर्शन पोर्टल यूपी (Darshan Portal Kya Hain)

Darshan Portal UP सरकार के द्वारा शुरू किया गया है ! UP Darshan Portal पर यूपी के किसान अपना रजिस्ट्रेशन करके अपनी शिकायतों का निवारण कर सकते हैं ! सरकार ने हाल ही में भी घोषणा की है ,कि किसान सम्मान निधि योजना से छूटे हुए किसानों को लाभ दिया जाएगा ! यदि आप भी उत्तर प्रदेश के किसान हैं, तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पिछली सभी किस्ते मिल सकती हैं ! इसके लिए आपको दर्शन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा ! और अपनी समस्या का जिक्र करना होगा ! इसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि योजना के चल रहे अभियान में से आपकी समस्या को दूर किया जाएगा ! आपको सम्मान निधि योजना की सभी किस्मों का लाभ दिया जाएगा !

UP Darshan Portal 2023 – Overview

दर्शन पोर्टल के बारे में यंहा सछिप्त में जानकारी बताई हैं :

Name Of the SchemeUP Darshan Portal
Schemes BeneficiaryUP Farmers
Name of The ArticalesUP Darshan Portal Registration 2023
State nameUttar pradesh
Name of The Postwhat is up darshan portal
Who Can RegisterEvery farmer of up
Darshan Portal Mode of RegistrationOnline
Fees for UP Darshan PortalNIll
Kisane Shuru kiUP Mukhyamantri
Official WebsiteUP Darshan Portal Registration Link

यूपी दर्शन पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document UP Darshan Portal Registration)

UP Darshan Portal Registration करने के लिए सरकार में लिंग जारी कर दिया है ! इस लिंक पर क्लिक करके किसान अपना दर्शन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं ! दर्शन पोर्टल यूपी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह भी पढ़े : पीएम किसान साम्मान निधि न्यू आवेदन शुरू जल्दी करे
यह भी पढ़े : पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या का समाधान मिनटों में करे
यह भी पढ़े : डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे रद्द करे नहीं तो देना होगा 10 हजार फाइन
यह भी पढ़े : दर्शन पोर्टल क्या हैं ? मिल रहा किसानो को भरी फायदा
यह भी पढ़े : नया पैन कार्ड बनाये अब फ्री

  • किसान का आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • खसरा, खतौनी
  • जीमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 

Darshan Portal Registration UP Process 2023

दर्शन पोर्टल खासकर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जारी किया गया है ! Darshan का फुल फॉर्म है “Digital Agriculture Realtime Service Hasselfree Assistance and New Initiative” ! दर्शन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा !

Darshan Portal Registration Link
  • अब आपको Term & Condition को पढ़कर सबमिट कर देना है 
  • आपके सामने दर्शन पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा 
  • जिस पर आप अपना आधार कार्ड डालकर सबमिट करेंगे 
  • आधार रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी जाएगा जिसे डाल कर आगे बढ़ना है 
  • किसान को अपनी सभी जानकारी जैसे कि नाम पता इत्यादि है 
  • किसान को अपनी खेती का खसरा खतौनी विवरण देना होगा 
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है 
  • आप दर्शन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं