Table of Contents
One Nation one health card scheme,How to Apply For Heath Card/Register for Health id Card Online
वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना से देश के हर नागरिक के हेल्थ का डेटा एक प्लेटफॉर्म पर होगा ! इसके अलावा हर किसी का हेल्थ ID कार्ड (Health Card) बनाया जाएगा ! Health Card में होने वाले ट्रिटमेंट और टेस्ट की पूरी जानकारी डिजिटली सेव होगी ! इस डाटा में डॉक्टर की डिटेल्स के साथ देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी उपलब्ध होगी ! “One Nation one health card scheme” सभी भारतीयों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटाइज़ करेगा, जिससे मरीज का डेटा एक कार्ड में सुलभ और समावेशी हो जाएगा !
क्या है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड ?
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रधानमंत्री वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना की शुभारंभ किया गया है ! इस योजना के तहत एक यूनिक हेल्थ कार्ड (Unique Helth Id Card) बनाया जाएगा ! जिसमें आपकी सभी हेल्थ से रिलेटेड जानकारी सुरक्षित रखी जाएगी ! यदि आप कभी बीमार होते हैं , उसमें ट्रीटमेंट और जितने भी टेस्ट होंगे उन सभी डाटा को सुरक्षित कर दिया जाएगा ! भविष्य में यदि आप फिर से बीमार होते हैं , तो डिजिटल हेल्थ कार्ड के जरिए डॉक्टर आपकी पिछली बीमारियों का पता लगा लेगा ! इससे आपको पिछले बीमारी का रिकॉर्ड या रिपोर्ट फिजिकली नहीं रखना होगा ! डॉक्टर हेल्थ कार्ड (pm health card yojana) के जरिए सारा डाटा समझ सकेगा !
कैसे काम करेगा हेल्थ कार्ड ?
डॉक्टर, अस्पताल ,बीमार व्यक्ति इन सभी को एक सेंट्रल सर्वर से जोड़ा जाएगा ! यदि हेल्थ कार्ड योजना से नागरिक, हस्पताल जुड़ना चाहते हैं ,तो वह जोड़ सकते हैं ! जो व्यक्ति इस योजना से जुड़ेगा , उसे एक सिंगल यूनिक आईडी जारी किया जाएगा ! जिसे हम Health id card के नाम से जानेंगे ! इस योजना में मुख्यता चार चीजों का ध्यान रखा गया है ,
आईडी कार्ड -Health Card
व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड-Personal Helth Record,
देशभर के निजी डॉक्टर -Doctors
स्वास्थ्य सुविधाओं का रजिस्ट्रेशन-Helth Registration
How to Apply For Heath Card/Register for Health id Card Online
One Nation one health card योजना के तहत आप हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं ! लेकिन यह सुविधा अभी केवल
Andaman & Nicobar Islands
Chandigarh
Dadra & Nagar Haveli
Daman & Diu
Ladakh
Lakshadweep
Puducherry
राज्यों में भी शुरू की गई है ! आने वाले समय में पूरे भारत में इस सुविधा को लागू कर दिया जायेगा ! यदि आप इन राज्यों में रहते हैं , तो आपको हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन इस प्रकार बनाना होगा !
- सबसे पहले वन नेशन वन हेल्थ कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आपको Create Your Health id Now बटन पर क्लिक करना होगा !
- अब यहां पर आप helth card दो मेथड से बना सकते हैं
Genrate Your Health Id By Aadhar Card
Genrate Your Health Id By Mobile Number - जिस मेथड से आपको आईडी कार्ड बनाना है उस पर क्लिक करना होगा
- अब आपको सभी जानकारी आप को ध्यान पूर्वक भरकर सबमिट कर देना होगा
- आपके सामने आपका एल आई डी कार्ड बनकर आ जाएगा , जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं !
Why create a Health ID?
Using a Health ID is the first step towards creating safer and efficient digital health records for you and your family ! You can opt-in to create a digitally secure Health ID, which allows you to access and share your health data with your consent, with participating healthcare providers and payers !
- Digital Health Records !
- Easy sign up !
- Voluntary Opt-In !
- Voluntary Opt-Out !
- Easy to remember !
- Consent based access !
- Access to doctors
- Secure and Private !
- Child Health ID!
- Add a nominee !
- Inclusive access !
- Reduced misidentification !
A Health ID will give you complete ownership over your health history
Your Health ID is a hassle-free method of accessing your health records digitally ! With the ability to create easy to remember Health ID, you can link it with your Aadhaar or Mobile number! Presenting this Health ID to a participating healthcare providers will allow you to receive your lab reports ! prescriptions and diagnosis digitally from verified doctors and health service providers seamlessly !
Contact
9th Floor, Tower-I, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001
Facing any issues?
Contact us at ndhm@nha.gov.in
Call us at 1800-11-4477 / 14477 (Toll-free no )