Table of Contents
मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना पात्रता / आवेदन फॉर्म , आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत ! निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के लिए मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना चल रही है ! Matritva shishu evam balika madad yojana में पंजीकृत पुरुष या महिला श्रमिकों बच्चोंको लाभ दिया जाता है ! इस योजना के तहत पंजीकृत पुरुष निर्माण श्रमिकों को ! उसकी पत्नी के संस्थागत प्रसव के लिए छह हजार रुपये एकमुश्त दिया जाता है ! बालक शिशु के जन्म पर पौष्टिक आहार के लिए उन्हें 20 हजार रुपये एकमुश्त और बालिका शिशु के जन्म पर 25 हजार रुपये एक मुश्त प्रदान किया जाता है !
Matratav shishu eevam balika madad yojana का उद्देश्य
उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत लाभार्थी ! महिला कर्मकारों को प्रसव के उपरान्त पौष्टिक आहार की व्यवस्था कराया जाना !
उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2021
मातृत्व एवं शिशु योजना पात्रता
- मातृत्व एवं शिशु योजना का हितलाभ श्रमिक के प्रथम दो प्रसवों तक सीमित
- Matratav shishu eevam balika madad yojana श्रमिक की दशा में संस्थागत प्रसव में ही देय !
- बालिका मदद योजना का लाभ पहली कन्या सन्तान एवं दूसरी सन्तान भी बालिका होने पर हितलाभ देय !
- निःसन्तान दमपत्ति में कानूनी रूप से गोद ली गयी बालिका को भी देय !
मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना आवश्यक द्स्तावेग
- अद्यतन पंजीयन
- राजकीय अस्पताल में संस्थागत प्रसव/गर्भपात/नसबन्दी होने सम्बन्धी प्रमाण-पत्र
- आन-लाइन जारी जन्म प्रमाण-पत्र
- वैधानिक गोदनामा
- परिवार रजिस्टर, आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति !
लेबर कार्ड/मजदूर कार्ड /श्रम कार्ड के फायदे
शिशु हित लाभ योजना लाभ
- मातृत्व हितलाभ में पंजीकृत पुरूष कामगारों को रू0- 6,000/- एकमुश्त देय !
- महिला कर्मकार को संस्थागत प्रसव की स्थिति में 3 माह के न्यूनतम वेतन के समतुल्य धनराशि ! तथा रू. 1,000/- चिकित्सा बोनस के रूप में देय होगा !
- महिला श्रमिक को गर्भपात होने की दशा में 06 सप्ताह के समतुल्य तथा नसबन्दी कराये जाने पर ! 02 सप्ताह के समतुल्य न्यूनतम वेतन !
- शिशु के पुत्र होने की दशा में एकमुश्त रू0 20,000 तथा पुत्री होने पर रू0 25,000 प्रति शिशु की दर से देय होगा !
- परिवार में पहली सन्तान बालिका होने अथवा दूसरी सन्तान के भी बालिका होने की दशा ! अथवा कानूनी रूप से गोद ली गयी बालिका की दशा में रू0 25,000 की सावधि जमा !
- जन्म से दिव्याग बालिका की दशा में रू0 50,000 की सावधि जमा ! परिपक्वता राशि बालिका के 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित रहने की दशा में ही देय होगी ! शर्त पूर्ण न होने पर कोई भी राशि देय नहीं !
Matratav shishu eevam balika madad yojana आवेदन प्रक्रिया
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर पंजीकृत लाभार्थी समिति द्वारा समस्त विवरण अंकित करते हुए ! तथा समस्त वांछित अभिलेखों के साथ प्रसव के 1 वर्ष के भीतर ! निकटतम श्रम कार्यालय अथवा संबंधित तहसील के तहसीलदार ! और संबंधित विकास खंड कार्यालय के खंड विकास अधिकारी को निर्धारित प्रपत्र पर दो प्रतियों में प्रस्तुत किया जाएगा ! एक प्रति पावती स्वरूप आवेदक को प्रार्थना पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारी द्वारा ! प्राप्त की तिथि अंकित करते हुए उपलब्ध कराई जाएगी ! Matratav shishu eevam balika madad yojana आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित
- पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पहचान पत्र की प्रमाणित फोटो !
- शिशु के जन्म प्रमाण पत्र प्रमाणित फोटो !
- चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्धारित प्रसव प्रमाण पत्र !
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा प्रदत आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत होने का प्रमाण पत्र !
- द्वितीय वर्ष का हित लाभ प्राप्त करने के लिए शिशु के जीवित होने का प्रमाण पत्र !
- पुत्री यदि गोद ली हुई है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र !!
- निर्माण श्रमिक के परिवार रजिस्टर या राशन कार्ड आदि की फोटो कॉपी !
- आधार एवं बैंक पासबुक की फोटो कॉपी !
bahut hi achhi jankari dete ho sir AAP sir Mera to Adsense hi permanently disable ho Gaya hai
Is yojana ka labh sabhi state ke liye hai ya sirf up state walo ke liye hai.
pbori8939@gamil.com