Table of Contents
How to download Covid Vaccination certificate / Download Corona Vaccine Certificate
आज के खराब हालात में आपको कोविड-19/ कोरोना वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक हो गया है ! सरकार पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चला रही है ! जिससे इस महामारी से पूरे देश इसको छुटकारा मिल सके ! यदि आपने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज या फिर दोनों रोज ले ली है ! तो आपको कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड (How to download Covid Vaccination certificate) करना अति आवश्यक है ! क्योंकि Download Corona Vaccine Certificate यह साबित करता है कि आपने कोरोनावायरस Vaccine लगवा ली है !
सरकार ने प्रथम चरण में 40 से लेकर 60 साल तक के व्यक्तियों के लिए अभियान चालू किया था ! लेकिन अब सरकार 18 से लेकर 60 साल तक के व्यक्तियों को वैक्सीन लगवा रही है ! जिससे इस महामारी से बचा जा सके ! Covid-19 Vaccination से इन्फेक्ट होने की संभावना काफी कम हो जाती है !
Full Form of Corona ?
‘कोविड-19’ में ‘सीओ’ है कोरोना के लिए, ‘वीआई’ है वायरस के लिए, ‘डी’ है डिजीज या रोग के लिए और ‘19’ है 2019 वर्ष के लिए !
अभ्युदय योजना पंजीकरण कैसे करें
Covid 19 Vaccine First Dose
जब आपको Corona Vaccine का पहला टीका लगाते हैं ! तो आपको आपके मोबाइल नंबर पर भारत सरकार के द्वारा इस तरह के मैसेज प्राप्त होता है ! यह मैसेज यह सुनिश्चित करता है कि आपको कोविड-19 का पहला doss दिया गया है !
Covid 19 Vaccine Second Dose
जब आप कोविड-19 का दूसरा टीका लगाते ! तो आपके मोबाइल पर फिर से एक मैसेज आता है ! इस मैसेज से यह पता चलता है कि आपको दूसरा टीका लगया गया है ! अब आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का एक लिंक आता है ! जिससे आपको download Covid Vaccination certificate कर सकते हैं !
Photo Wala Vaccine Certificate download : Click Here
मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
How to download Covid Vaccination certificate online
कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
- सबसे पहले वेबसाइट पर जाए https://www.cowin.gov.in/
- अब आपको Register/ Sign In yourself पर जाना होगा !
- मोबाइल नंबर डाल कर send otp पर क्लिक करे !
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आयेगा जिसे डाल कर आंगे बड़े !
- जहा पर अब आप Covid 19 Vaccine First / Second Doss सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
Hi
Mera message delete ho gaya
My frist dose completely
Hii
Covin certificate
santoshkumarraj427@gmail.com
Hamen certificate nikalwa na hai to link bhej dijiye
Covid 19
Pawan
Rohit
Anshu
Hi
Nice