up anganbadi bharti 2022

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया , आंगनबाड़ी भर्ती आवेदन पत्र योग्यता का वेतन

up anganbadi bharti 2022 का शासनादेश जारी कर दिया गया है ! 29 जनवरी 2022 को यूपी में आंगनबाड़ी की लगभग 52000 पदों पर भर्ती का प्रारूप जारी किया गया ! जिसमें की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ,मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की भर्ती होगी ! बाल विकास परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत इन तीनों पदों पर ! मानदेय पर नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया का पुनर्निर्माण के संबंध में शासनादेश पूरा नीचे दिया गया हुआ है !

up aanganbadi bharati 2021 shasna adesh
up aanganbadi bharati 2021 shasna adesh

up anganbadi bharti 2022 education

उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर मिनी केंद्र की कार्यकत्रियों हेतु शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाई स्कूल रखी गई है ! सहिकयो हेतु शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 5 पास होना आवश्यक है !

आंगनबाड़ी भर्ती 2022 आयु सीमा

  • आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष ! तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी ! आंगनवाड़ी सहायिका के आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयन हेतु अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होगी !
  • आयु के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मिनी आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों के लिए हाई स्कूल प्रमाण पत्र ! एवं सहायिकाओं के लिए कक्षा 5 जैसी भी स्थिति को स्कूल से जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा !
  • 62 वर्ष की आयु प्राप्त होने के उपरांत इनकी सेवाएं स्वता समाप्त हो जाएंगी !

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2022 चयन हेतु पात्रता

सर्वप्रथम अपेक्षित अर्हता रखने वाली ग्रामीण क्षेत्र में उसी ग्राम सभा ! तथा शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड में स्थित केंद्र की सहायिका जिसकी न्यूनतम सरकारी सेवा 5 वर्ष की पूरी हो चुकी हो ! हाई स्कूल उत्तरी एवं उसकी आयु 50 वर्ष से अधिक ना हो सहायिका कार्यकत्री के पद पर चयन में ध्यान रखा जाए ! कि किसी भी दशा में आरक्षण प्रभावित ना हों , अथवा प्रचलित विद्यमान आरक्षण प्रक्रिया का उल्लंघन किसी भी दशा में ना किया जाए ! आंगनवाडी कार्यकत्री मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं उनकी नियुक्ति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्यों को प्रथम वरीयता देने हुए किया जाएगा !

ज्यादा जानकारी के लिए आंगनबाड़ी भर्ती 2021 शासनादेश पढ़ें ! Download Up Anganbadi bharati 2021 pdf

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया

आवेदन पत्रों की प्राप्ति तथा चयन की प्रक्रिया संबंधित जनपद के जिला अधिकारी द्वारा पूर्णता की जाएगी ! निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश द्वारा एनआईसी में केंद्र प्रारूप विकसित कराएं कर ! जनपद की एनआईसी को उपलब्ध कराया जाएगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2021 लास्ट डेट

यह भर्तियों को आवेदन भरने में सुगमता को विज्ञापन प्रकाशित होने के उपरांत चयन प्रक्रिया 45 दिवस में पूर्ण कर ली जाएगी !

up anganvadi bharti jila list 2121

1.आगरा11.कन्नौज21.गोंडा31.सीतापुर
2.अम्बेडकर नगर12.कासगंज22.हापुड़32.उन्नाव
3.आजमगढ़13.कुशीनगर23.जालौन33.इलाहाबाद
4.बलिया14.महाराजगंज24.अमरोहा34.औरैया
5.बाराबंकी15.मथुरा25.कानपुर नगर35.बहराइच
6.बिजनौर16.मिर्जापुर26.खीरी36.बांदा
7.चंदौली17.पीलीभीत27.लखनऊ37.बस्ती
8.एटा18.रामपुर28.मैनपुरी38.बुलंदशहर
9.फर्रुखाबाद19.संत कबीर नगर29.मेरठ39.देवरिया
10.गौतम बुद्ध नगर
  • 20.
शामली30.मुजफ्फरनगर40.फैजाबाद
41.रायबरेली51.फिरोजाबाद61.बदायूं69.मुरादाबाद
42.सम्भल (भीम नगर)52.गाज़ीपुर62.चित्रकूट70.प्रतापगढ़
43.शाहजहाँपुर53.हमीरपुर63.इटावा71.सहारनपुर
44.सिद्धार्थ नगर54.हाथरस (महामाया नगर)64.फतेहपुर72.संत रविदास नगर
45.सुल्तानपुर55.झाँसी65.गाजियाबाद73.श्रावस्ती
46.अलीगढ़56.कानपुर देहात66.गोरखपुर74.सोनभद्र
47.अमेठी57.कौशाम्बी67.हरदोई75.वाराणसी
48.बागपत58.ललितपुर68.जौनपुर  
49.बलरामपुर59.महोबा
50.बरेली60.मऊ

आंगनबाड़ी भर्ती 2021 में मेरिट कैसे तैयार होगी

  • एक ही श्रेणी में 1 से अधिक पात्र अभ्यर्थियों के उपलब्ध होने की दशा में सभी अभ्यर्थियों के मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी !
  • इसमें हाई स्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक के अंकों पर विचार किया जाएगा !
  • इसके अंतर्गत अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंक प्रतिशत को 10 से विभाजित करने पर जो उत्तर प्राप्त होगा वही उसका अंक माना जाएगा !
  • उदाहरण यदि किसी अभ्यर्थी के हाई स्कूल में 45 परसेंट है तो 10 से भाग देकर 4.5 अंक जोड़े जाएंगे !
  • इसी प्रकार इंटरमीडिएट स्नातक को जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी !
  • यदि अभ्यर्थी के अंक समान हो जाते हैं , तो उसमें ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति को चुना जाएगा !
  • यदि किसी अभ्यर्थी के अंक उम्र भी समान होती है , तो ज्यादा योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी !

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती में आरक्षण व्यवस्था

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व मिनी आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों सहायिकाओं की नियुक्ति में ! अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति, विकलांग एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित ! तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों हेतु समय-समय पर शासन द्वारा जारी आरक्षण से संबंधित शासनादेश का अनुपालन किया जाएगा !

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2021 में आवेदन कैसे करें

up anganbadi bharti 2021 में आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भरने होंगे ! उस ऑफलाइन फॉर्म को भर कर आपको अपने ब्लॉक स्तर पर जमा करना होगा ! फॉर्म को भरते समय आप अपने सभी दस्तावेज जरूर सलंग करें ! उनकी हस्ताक्षरित फोटोकॉपी भी लगाएं ! फॉर्म का प्रारूप आपको नीचे दिया गया है !

up anganbadi bharati 2021 form

    up anganbadi bharati 2021 form

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2021 फॉर्म डाउनलोड

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाये यूपी आंगनबाड़ी भर्ती वेबसाइट !
  • अब Recruitment सेक्शन में जा कर Application form for Recruitment of Aganwadi Workers/ Mini Aganwadi Workers/ Aganwadi Helpers पर क्लिक करे !
  • दिशा निर्देश पढ़ कर Yes पर क्लिक करे (Direct Link)
  • अब आपको अपने जिले का नाम सर्च करना होगा !
  • यदि आपके ग्राम पंचायत में किसी भी पद के लिए आवेदन माँगा गया हैं तो उस पर Apply पर क्लिक करे !
  • अब आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा जिसमे सभी जानकारी भर कर के पंजीयन करे !  

सहयता के लिए यह विडियो देख ले , जिसमे आपको समझाया गया हैं !

4 thoughts on “up anganbadi bharti 2022”

Leave a Comment