driving licence correction online

How to change Address/Name/Date of birth online in driving licence,Link Mobile no in DL :

यदि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो ! आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार कार्ड ,नाम ,जन्मतिथि आदि बदल सकते हैं ! भारत सरकार की परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर आप बहुत ही आसानी से अपनी डिटेल में बदलाव कर सकते हैं ! मैं आपको यहां पर आज बताने वाला हूं ! कि आप अपनी ड्राइविंग लाइसेंस में पता ,नाम,जन्मतिथि मोबाइल नंबर कैसे बदल   (driving licence correction online )सकते हैं ! यदि आपने अभी तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है ! तो अब आप ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन घर बैठे ही बना सकते हैं ! अब आपको आरटीओ ऑफिस जाने की कोई जरूरत नहीं है ! आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

यह भी पढ़े : How to Apply Driving Licence Online

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के माध्यम से भारत सरकार ने देश के कई राज्यों में हजारों ड्राइविंग परमिट के कंप्यूटरीकरण को सक्षम बनाया है ! इसने न केवल ऑनलाइन लाइसेंस आवेदन सक्षम किया है ! बल्कि लाइसेंस नवीनीकरण और अन्य संबंधित चीजों के बीच डुप्लिकेट लाइसेंस का लाभ उठाया है (driving licence correction online)!

 

driving licence correction online
driving licence correction online

process of Change Mobile no/Addres/DOB/Name in Driving Licence online:

step 1: आपको परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट website पर जाना होगा ! आप जिस राज्य से हैं उसे चुन ले !

step 2:अब आप लेफ्ट साइड में देखेंगे , Driving Licence का एक ऑप्शन आ रहा होगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है , इससे ड्रॉप डाउन मेनू खुल जाएगा ! और आपको service on driving licence (Renewal/Duplicat/other) क्लिक करना होगा !

step 3: यहां पर आपको अब यहां पर आपको 5 स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे जो निम्न है !
a. आवेदक / अनुरोध विवरण भरें !(driving licence correction online) !
b. दस्तावेज़ अपलोड करें (यदि आवश्यक हो) !
c.आवश्यकता होने पर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें (केवल कुछ राज्यों में लागू) !
d.डीएल टेस्ट स्लॉट बुकिंग केवल डीएल (एईडीएल) के अतिरिक्त समर्थन के लिए आवश्यक है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में अपना ,नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार कार्ड ,जन्मतिथि आदि चीजें बदल सकते हैं !

  1. a.डीएल का नवीकरण
    b.ADDITIONAL अंतरण डीएल के लिए
    c.DL में ADDRESS का परिवर्तन
    d.डीएल का रिप्लेसमेंट
    e.HAZARDOUS सामग्री का उपयोग करने का विवरण
    f.DL EXTRACT !
    g. ISSUE इंटरनेशनल ड्रिविंग पेर्मिट
    h.DL में BIRTH DATE का परिवर्तन
    i.DEFENSE डीएल धारक के लिए AEDL!
    j.डुप्लीकेट डीएल का उपयोग
    k.एक चालक के लिए सार्वजनिक उपक्रम का उपयोग
    l.डीएल में नाम का परिवर्तन
    m. DL में BIOMETRICS का परिवर्तन
    n.क्षेत्र में रहने का अधिकार
    o.अनापत्ति प्रमाण पत्र !
    p.अनापत्ति प्रमाण पत्र !
    q.COV (S) / PSV BADGE (S) के उम्मीदवार ! 

यह भी पढ़े :  फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी

step 4: अब आप को फिर से अपना राज्य सुनना होगा ! जिसमें आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्म तिथि आदि चीजें डालने होंगे ! इसके बाद आपके सामने आपका ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी जानकारी खुल जाएगी ! अब आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर और ओटीपी वेरीफाई करा कर अपडेट कर दे रहा है ! ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ! जिस पर मैंने लाइक करके दिखाया है !

यह भी पढ़े : किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ( what is kisan credit card) किसान इसका लाभ कैसे उठाये

Apply new Driving Licence important Dacuments :

Proof of address for Driving Licence:
Passport.
Ration card.
Life Insurance policy.
Voter’s identity card.
Proof of age for Driving Licence:
Passport.
Voter’s identity card.
Birth certificate.
School matriculation certificate.
Life insurance policy.
Affidavit sworn before a Public Notary or Magistrate.

 

ड्राइविंग लाइसेंस और लर्नर लाइसेंस में क्या अंतर है :

भारत में, दो प्रकार के Driving Licence जारी किए गए हैं ! लेर्नर लाइसेंस और स्थायी लाइसेंस हैं ! लर्नर लाइसेंसकेवल की छह महीने के लिए की वैधता ! और उन लोगों को दिया जाता है ! जो वाहन चलाने या सवारी करने के लिए सीखना शुरू करना चाहते हैं ! एक व्यक्ति लिखित और व्यावहारिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए एक स्थायी डीएल प्राप्त कर सकता है ! और प्रारंभिक शिक्षार्थी लाइसेंस जारी करने के एक महीने बाद ही ! इस प्रकार, कोई भी सीखने वाले लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही डीएल के लिए आवेदन कर सकता है !

 

महत्वपूर्ण जानकारियां :

19 thoughts on “driving licence correction online”

  1. Sir मैं अपने ड्राइविंग लाइसेंस मे अपनी जन्म तिथि मे बदलाव करना चाहता हूं

    Reply
  2. Sir मैं अपने ड्राइविंग लाइसेंस मे अपनी जन्म तिथि मे बदलाव कराना चाहता हूं

    Reply
  3. Sir mere licence me psv bus h but trns port nhi likha huva mujhe aapne licence me transports likhwana h imme mujhe kya krna hoga plz replly sir 9416267993

    Reply
  4. मैं राजस्थान के जयपुर जिले से हूं। मैंने जब लाइसेंस बनवाया था तब जन्म तिथि 03/04/1983 की जगह 1984 कर दिया गया है क्या अब यह चेंज हो सकती है।
    अगर हा तो क्या प्रकिया होगी। कृपया करके जानकारी देवे।
    Mobile Number–9828998786

    धन्यवाद।

    Reply

Leave a Comment