उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, UP Kanya Sumangla Yojana Apply Online
दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार में कन्याओं के लिए एक नई स्कीम की शुरुआत की है ! जिसका नाम है कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangla Yojana 2019)! इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी बेटियों को 15000 मिलने हैं ! तो आज हम उसी के बारे में बात करेंगे, कि आप कन्या सुमंगला योजना में आवेदन कैसे (
Kanya Sumangla Yojana avedan ) कर सकते हैं ! तथा इस स्कीम का फायदा कैसे ले पाएंगे ,तथा कन्या योजना का ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या है !कन्या सुमंगला योजना का आप फॉर्म कैसे डाउनलोड कर सकते हैं !
यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी
कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को 15000 रु दिए जा रहे हैं ! आप भी इस योजना का लाभ कैसे ले पाएंगे ? आज हम बात करेंगे ! तथा आप इसका फॉर्म कहां से डाउनलोड कर सकते हैं ! इसकी विस्तृत जानकारी कहां से ले सकते हैं ! फॉर्म को भरने के बाद कहां पर जमा करना होगा ! इन सभी चीजों की हम आपको जानकारी दें !
यूपी कन्या सुमंगला योजना कैसे मिलेगा लाभ :
राज्य सरकार ने यूपी सुमंगला योजना ( up kanya sumangla yojana)के तहत बेटियों को यह 15 हजार की धनराशि 6 किस्तों में देने का निर्णय लिया है !
1. पहली किस्त में कन्या के जन्म लेने पर 2000 रुपये की , खोले गए बैंक खाते में भेजी जाएगी !
2. वहीं कन्या के 1 वर्ष पूरा करने पर उसके खाते में 1000 रुपये की दूसरी किस्त भेजी जाएगी !
3. कन्या पहली कक्षा में दाखिला ले गई तो उसको 2000 रुपये के रूप में तीसरी किस्त का भुगतान किया जायेगा !
4. वहीं कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर उसे 2000 रुपये की चौथी किस्त का भुगतान किया जाएगा !
5. जब कन्या कक्षा नवमी में दाखिला लेती है ! तब कन्या को 5 किस्त के रूप में 3000 रुपये के रूप में भुगतान किया जायेगा !
6. छठी और आखिरी किस्त का भुगतान जब कन्या स्नातक में प्रवेश लेगी ! तब उसके बैंक खाते में 5000 रुपये की किस्त भेजी जाएगी !
इस तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्या को 15000 रूपए देने का निर्णय लिया है !
यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता
कन्या सुमंगला योजना के आवेदन लिए जरूरी कागजात/Kanya Sumangla Yojana avedan dacuments
1. बालिका का नवीनतम फोटो। (Child’s Photo)!
2. आवेदक व बालिका का नवीनतम सयुंक्त फोटो !
3. राशन कार्ड (जिसमें बालिका का नाम दर्ज हो) !
4. परिवार की वार्षिक आय के संबंध मे स्व-सत्यापन। (Self Certified Income Certificate )!
5. आधार कार्ड (माता-पिता \ अभिभावक का \ यदि उपलब्ध हो तो बालिका का) \ PAN कार्ड \ Voter ID \ Driving Licence \ Passport \ बैंक पासबुक !
6. शपथ पत्र 10 रुपए के स्टम्प पेपर पर !
7. बैंक पासबुक !
8. परिवार आई. डी. हेतु पहेले से पंजीकृत बालिका की कन्या सुमंगला पहचान \ पंजीकरण संख्या / रशीद (यदि लागू हो) !
9. मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) !
10.गोद लेने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) !
यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
कन्या सुमंगला योजना पात्रता की शर्तें
1. लाभार्थी के पास जन्म प्रमाणपत्र होना चाहिए !
2. इस योजना की लाभार्थी केवल बालिका (Girl Child) होगी !
3. लाभार्थी बालिका उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए !
4. लाभार्थी परिवार मे दो से अधिक बच्चे न हो !
5. लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम हो !
6. जुड़वा बच्चे होने की स्थिति में मे दोनों जुड़वा को इसका समान लाभ प्राप्त होगा !
Kanya Sumangla Yojana avedan/उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना आवेदन
कन्या सुमंगला योजना आवेदन (Kanya Sumangla Yojana avedan) सरकार अभी ऑफलाइन तरीके से ही मांग रही हैं ! यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं! तो दिए गए फॉर्म को आप डाउनलोड करके अच्छी तरह भर लें ! तथा शपथ पत्र को भी भर के नीचे दिए गए पते पर आपको जमा करना होगा ! यदि आपके सभी डाक्यूमेंट्स अवधेश सही पाए जाते हैं !तो आपको इस योजना का लाभ अवश्य दिया जाएगा !
step1. ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदन प्रपत्र और शपथ पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करे !
step2.अब मांगी गई सारी जानकारी सही से भरिये & शपथ पत्र भी सही से भर लें !
step3. अब इस फॉर्म को Form खंड विकास अधिकारी जिला परिवीक्षा अधिकारी \ SDM\ उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय मे जमा करना होगा !
योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए जानकारी लेने के लिए अधिसूचना डाउनलोड (Official Notification Download) कर के ध्यान से पढ़िए
डाउनलोड करें
कन्या सुमंगला योजना अधिसूचना (Official Notification)
१.kanya-sumangala-yojana-application-form
२. kanya-sumangala-yojana-shapath-patra
३. kanya-sumangala-yojana
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
i am ajay maurya plz ser sumagla yojana online kasie kare website send to my email plz ser