Kanya Sumangla Yojana avedan

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, UP Kanya Sumangla Yojana Apply Online

दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार में कन्याओं के लिए एक नई स्कीम की शुरुआत की है ! जिसका नाम है कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangla Yojana 2019)! इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी बेटियों को 15000 मिलने हैं ! तो आज हम उसी के बारे में बात करेंगे, कि आप कन्या सुमंगला योजना में आवेदन कैसे (
Kanya Sumangla Yojana avedan ) कर सकते हैं ! तथा इस स्कीम का फायदा कैसे ले पाएंगे ,तथा कन्या योजना का ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या है !कन्या सुमंगला योजना का आप फॉर्म कैसे डाउनलोड कर सकते हैं !

यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी

कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को 15000 रु दिए जा रहे हैं ! आप भी इस योजना का लाभ कैसे ले पाएंगे ? आज हम बात करेंगे ! तथा आप इसका फॉर्म कहां से डाउनलोड कर सकते हैं ! इसकी विस्तृत जानकारी कहां से ले सकते हैं ! फॉर्म को भरने के बाद कहां पर जमा करना होगा ! इन सभी चीजों की हम आपको जानकारी दें !

यूपी कन्या सुमंगला योजना कैसे मिलेगा लाभ :

राज्य सरकार ने यूपी सुमंगला योजना ( up kanya sumangla yojana)के तहत बेटियों को यह 15 हजार की धनराशि 6 किस्तों में देने का निर्णय लिया है !

1. पहली किस्त में कन्या के जन्म लेने पर 2000 रुपये की , खोले गए बैंक खाते में भेजी जाएगी !
2. वहीं कन्या के 1 वर्ष पूरा करने पर उसके खाते में 1000 रुपये की दूसरी किस्त भेजी जाएगी !
3. कन्या पहली कक्षा में दाखिला ले गई तो उसको 2000 रुपये के रूप में तीसरी किस्त का भुगतान किया जायेगा !
4. वहीं कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर उसे 2000 रुपये की चौथी किस्त का भुगतान किया जाएगा !

5. जब कन्या कक्षा नवमी में दाखिला लेती है ! तब कन्या को 5 किस्त के रूप में 3000 रुपये के रूप में भुगतान किया जायेगा !

6. छठी और आखिरी किस्त का भुगतान जब कन्या स्नातक में प्रवेश लेगी ! तब उसके बैंक खाते में 5000 रुपये की किस्त भेजी जाएगी !
इस तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्या को 15000 रूपए देने का निर्णय लिया है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता

कन्या सुमंगला योजना के आवेदन लिए जरूरी कागजात/Kanya Sumangla Yojana avedan dacuments

1. बालिका का नवीनतम फोटो। (Child’s Photo)!
2. आवेदक व बालिका का नवीनतम सयुंक्त फोटो !
3. राशन कार्ड (जिसमें बालिका का नाम दर्ज हो) !
4. परिवार की वार्षिक आय के संबंध मे स्व-सत्यापन। (Self Certified Income Certificate )!
5. आधार कार्ड (माता-पिता \ अभिभावक का \ यदि उपलब्ध हो तो बालिका का) \ PAN कार्ड \ Voter ID \ Driving Licence \ Passport \ बैंक पासबुक !
6. शपथ पत्र 10 रुपए के स्टम्प पेपर पर !
7. बैंक पासबुक !
8. परिवार आई. डी. हेतु पहेले से पंजीकृत बालिका की कन्या सुमंगला पहचान \ पंजीकरण संख्या / रशीद (यदि लागू हो) !
9. मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) !
10.गोद लेने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) !

यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान

कन्या सुमंगला योजना पात्रता की शर्तें

1. लाभार्थी के पास जन्म प्रमाणपत्र होना चाहिए !
2. इस योजना की लाभार्थी केवल बालिका (Girl Child) होगी !
3. लाभार्थी बालिका उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए !
4. लाभार्थी परिवार मे दो से अधिक बच्चे न हो !
5. लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम हो !
6. जुड़वा बच्चे होने की स्थिति में मे दोनों जुड़वा को इसका समान लाभ प्राप्त होगा !

Kanya Sumangla Yojana avedan/उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना आवेदन

कन्या सुमंगला योजना आवेदन (Kanya Sumangla Yojana avedan) सरकार अभी ऑफलाइन तरीके से ही मांग रही हैं ! यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं! तो दिए गए फॉर्म को आप डाउनलोड करके अच्छी तरह भर लें ! तथा शपथ पत्र को भी भर के नीचे दिए गए पते पर आपको जमा करना होगा ! यदि आपके सभी डाक्यूमेंट्स अवधेश सही पाए जाते हैं !तो आपको इस योजना का लाभ अवश्य दिया जाएगा !

step1. ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदन प्रपत्र और शपथ पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करे !
step2.अब मांगी गई सारी जानकारी सही से भरिये & शपथ पत्र भी सही से भर लें !
step3. अब इस फॉर्म को Form खंड विकास अधिकारी जिला परिवीक्षा अधिकारी \ SDM\ उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय मे जमा करना होगा !

योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए जानकारी लेने के लिए अधिसूचना डाउनलोड (Official Notification Download) कर के ध्यान से पढ़िए

डाउनलोड करें

कन्या सुमंगला योजना अधिसूचना (Official Notification)
१.kanya-sumangala-yojana-application-form
२. kanya-sumangala-yojana-shapath-patra
३. kanya-sumangala-yojana

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

महत्वपूर्ण जानकारियां :

1 thought on “Kanya Sumangla Yojana avedan”

Leave a Comment