IIBF Certificate Exam Apply Online 2024 | CSP बैंक मिनी ब्रांच या CSC Center खोलने के लिए ऐसे मिलेगा BC/BF Certificate

यदि आप बैंक मिनी ब्रांच CSP या CSC Center खोलना चाहते हैं ,तो आपको BC/BF Certificate प्राप्त करने के लिए, IIBF Certificate Exam Apply Online 2024 करने के लिए IIBF Training कंप्लीट करना होगा ! 1 अगस्त 2024 से IIBF Certificate Exam Apply Online करने के लिए अब पहले बीसी /बीएफ ट्रेनिंग कंप्लीट करनी होगी ! इसके लिए Indian Institute for Banking & Finance की ऑफिशल वेबसाइट परजानकारी भी दे दी गई है !

हम आपको इस पोस्ट में CSP या CSC Center खोलने के लिए IIBF Certificate कैसे प्राप्त करना है ,इसके संबंध में पूरी जानकारी देने वाले हैं !  इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए पहले आपको IIBF Exam से गुजरना होगा ! CSC IIBF Exam देने से पहले आपको IIBF Training करनी होगी ! CSC IIBF Exam Training भी ऑनलाइन करनी होती है ! इसके लिए सबसे पहले आपको IIBF Training Online Registration करना होगा ! 

IIBF Training आप ऑनलाइन घर बैठे ही करके इसका एग्जाम पास कर सकते हैं ! इस पोस्ट में हम आपको IIBF Exam Fee क्या है? , IIBF Exam पैटर्न क्या है?,csc iibf exam question and answer कैसे आते हैं इन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं ! यदि आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया तो ,आपको अपने गांव या शहर में CSP या CSC Center खोलने के लिए IIBF Certificate प्राप्त करना बहुत ही आसान हो जाएगा !

Note : IIBF Certificate अब दो प्रकार के प्रदान किए जाते हैं Basic IIBF Certificate और Advance IIBF Certificate इन दोनों के विषय में हम विस्तार से नीचे चर्चा करने वाले हैं !

Table of Contents

What is IIBF Certificate? | IIBF Certificate क्या है ?

IIBF (Indian Institute for Banking & Finance) एक बैंकिंग वा वित्त संस्था है ! जो भारती बैंकिंग वा वित्त संस्था के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने का काम करती है ! इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर बैंकिंग एंड फाइनेंस की स्थापना 1928 में बैंकिंग में वित्त संबंधी जानकारी को लोगों तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई ! भारतीय बैंकिंग के शिक्षा के विकास और प्रशिक्षण की आवश्यकता को देखते हुए इसका शुभारंभ किया गया !

1 अगस्त 2024 से आईआईबीएफ सर्टिफिकेट को कार्य क्षेत्र के आधार पर दो प्रकार से बात गया है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Types of IIBF Certificate | आईआईबीएफ सर्टिफिकेट कितने प्रकार के होते हैं ?

Basic IIBF Certificate : यह सर्टिफिकेट उन्ह BC/BF Agent  को बनवाना होता है जो केवल बैंकिंग के साधारण services जैसे deposit, payment transitions, cash-in cash-out, remittances, etc. अपने ग्राहकों को देते हैं !

Advance IIBF Certificate  :  यह सर्टिफिकेट उन्ह BC/BF Agent  को बनवाना होता है जो बैंकिंग की full-fledged BCs/ managing CSPs covering all the activities as prescribed by the regulator अपने ग्राहकों को देते हैं !

IIBF Certificate Exam Apply Online Short Details

Post NameIIBF Certificate Exam Apply Online
Post TypeTraining & Certificate
IIBF Full FormIndian Institute for Banking & Finance
IIBF Certificate TypesBasic & Advance IIBF Certificate
IIBF Official Websitehttps://www.iibf.org.in/

IIBF Certificate Courses | आईआईबीएफ कितने प्रकार के कोर्स चलती है ?

Indian Institute for Banking & Finance विभिन्न प्रकार के बैंकिंग वॉ वितीय संबंधित कोर्स चलती है ! जो इस प्रकार हैं 

Junior Associate of Indian Institute of Bankers (JAIIB): यह प्रमाणपत्र बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए है, और उन्हें विभिन्न बैंकिंग और वित्त संबंधित विषयों में ज्ञान प्रदान करता है !

Certified Associate of Indian Institute of Bankers (CAIIB): यह प्रमाणपत्र उन लोगों के लिए है जो पहले से ही बैंकिंग क्षेत्र में काम कर रहे हैं, और उन्हें उच्च स्तरीय बैंकिंग और वित्त संबंधित ज्ञान की आवश्यकता है !

Diploma in Banking and Finance (DBF): यह पाठ्यक्रम उन व्यक्तियों के लिए है जो बैंकिंग और वित्त सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, और उन्हें बेसिक बैंकिंग प्रिंसिपल्स और तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता है !

IIBF Certificate Exam Apply Online: में पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पास करने के बाद आप भारतीय बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों में कार्य करने योग्य माने जाएंगे ! आईआईबीएफ कोर्स पास करने के बादआप ऊपर बताए गए पाठ्यक्रमों के लिए योग्य साबित हो सकते हैं ! यदि आप भी CSP या CSC Center खोलना चाहते हैं तो Basic IIBF Certificate या Advance IIBF Certificate होना अनिवार्य है !

IIBF Certificate के फायदे ?

यदि आप भी भारतीय बैंकिंग या व्यक्ति संस्थानों में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपको आईआईबीएफ सर्टिफिकेट के फायदे जानना बेहद ही जरूरी है ! क्योंकि इन संस्थानों में कार्य करने के लिए आपको IIBF सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है ,तो चलिए हम लोग जान लेते हैं IIBF Certificate के फायदे

  • आप अपना बेहतर करियर भारतीय बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों में बना सकते हैं 
  • इस ए सर्टिफिकेट को प्राप्त करने से आपको बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों की तकनीकी ज्ञान प्राप्त हो जाता है !
  • यदि आप मौजूद बैंकिंग या वित्तीय संस्थानों में कार्यरत हैं और आपको प्रमोशन की आवश्यकता है ! तो आप IIBF के द्वारा चलाए जा रहे कोर्स को कर कर प्रमोशन ले सकते हैं !
  • यदि आप अपने गांव या शहर में सीएससी सेंटर (CSC Center) खोलना चाहते हैं तो आपको आई आईवीएफ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी !
  • CSP बैंक मिनी ब्रांच खोलना चाहते हैं, तब भी आपको इस सर्टिफिकेट की आवश्यकता है !
  • IIBF सर्टिफिकेट होने के पश्चात आप और भी विभिन्न प्रकार के कार्य क्षेत्र में अपना योगदान दे सकते हैं ! यह सर्टिफिकेट आपको बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों में कुशल बनने के लिए प्रदान किया जाता है !

Eligibility for IIBF Certificate Exam Apply Online 2024

IIBF Exam देने के लिए आपको सबसे पहले पात्रता जान लेनी है ,कौन है लोग  IIBF Certificate Exam Apply Online के लिए पात्र हैं !

आयु सीमा: कुछ परीक्षाओं में आयु सीमा की निर्धारिती होती है ! आपको आवेदन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ना चाहिए और आपको आवश्यकता के अनुसार उसे पूरा करना होगा !

शैक्षिक योग्यता: आपको उस प्रमाणपत्र की शैक्षिक योग्यता पूरी करनी होगी ,जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं ! इसके लिए आपको आवश्यक शैक्षिक योग्यता के आधार पर पहले से ही किसी विशेष पाठ्यक्रम या प्रमाणपत्र की आवश्यकता हो सकती है !

आवश्यक दस्तावेज़: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में, आपको आवश्यकता हो सकती है कि आप आवश्यक दस्तावेज़ (जैसे कि शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि) की स्कैन कॉपी जमा करें।

पूर्व प्रमाणपत्र: कुछ प्रमाणपत्र परीक्षाओं में आपको पहले से ही किसी अन्य प्रमाणपत्र का धारिता हो सकता है, जिसे आपको आवेदन के समय परिचित करना होगा ! 

आवेदन शुल्क: कुछ परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क भी हो सकता है, जो आपको ऑनलाइन प्रदान करना होगा !पंजीकरण: आपको IIBF की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और वहां परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा !

IIBF Certificate Exam Apply Online 2024 आवश्यक दस्तावेज ?

IIBF Exam Apply Online 2024 करने के लिएआपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी !

  • शैक्षिकप्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ
  • वैलिड मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो !

IIBF Certificate Exam Apply Online Fee ?

IIBF Certificate Exam Apply Online 2024 करने के लिए आपको संस्था द्वारा निर्धारित फीस Basic IIBF Certificate के लिए 1800 रुपए फीस & 324 रुपए जीएसटी कुल मिलाकर 2124 का भुगतान करना होगा ! वही Advance IIBF Certificate के लिए ₹2700 फीस 486 जीएसटी के साथ आपको 3186 रुपए का भुगतान करना होगा !

यदि आप आईआईबीएफ एक्जाम ऑफलाइन देते हैं तो फीस कुछ इस प्रकार है 

Basic IIBF Certificate के लिए ₹2700 फीस 486 जीएसटी के साथ आपको 3186 रुपए का भुगतान करना होगा ! वही Advance IIBF Certificate के लिए ₹4000 फीस 720 जीएसटी के साथ आपको 4720 रुपए का भुगतान करना होगा !

IIBF Certificate Exam Apply Online Fee
Note : IIBF Certificate प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको IIBF Training कंप्लीट करनी होगी ! ट्रेनिंग कंप्लीट करने के उपरांत ही आप IIBF Exam के लिए आवेदन कर पाएंगे ! IIBF Exam आवेदन करने और पास होने के बाद आपको आईआईबीएफ सर्टिफिकेट दिया जाता है ! तो चलिए हम सबसे पहले जान लेते हैं कि आईआईबीएफ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आईआईबीएफ ट्रेनिंग के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करना होगा !

How to Register for IIBF Training Program ? | IIBF के लिए ट्रेनिंग कैसे करें ?

जैसा कि दोस्तों मैं आपको बताया है कि अब आईआईबीएफ दो प्रकार के सर्टिफिकेट देती है ,जो भी आपकी जरूरत हो इस कोर्स में आपको इनरोल करना है ! जैसे कि आईआईबीएफ बेसिक सर्टिफिकेट अगर आपको आवश्यकता है ,तो आपको उसी की ट्रेनिंग लेनी है और उसी की आपको फीस खटवानी होगी ! यदि आपको आईआईबीएफ एडवांस ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता है तो आपको उसमें इनरोल करना होगा !

  • IIBF Training देने के लिए आपको सबसे पहले आई iibf के ऑफिसियल वेबसाइट https://niesbud.nic.in/IIBF/index.html पर जाना है !
  • अब आपको अपनी जरूरत के अनुसार NIESBUD – IIBF TRAINING PROGRAMME CALENDAR से IIBF BC Basic Certificate Program Calendar या IIBF BC Advance Certificate Program Calendar वाले लिंक पर क्लिक करना है !
IIBF Certificate Exam Apply Online Training Registration
  • आपके सामने विभिन्न प्रकार के IIBF BC Training Institute  की लिस्ट खुल जाएगी !
iibf certificate training center list
  • जिस्म भी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के लिए सीट खाली हो उसे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है !
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको IIBF ट्रेनिंग की फीस भुगतान करना होगा !
  • फीस भुगतान होने के बाद आपको एक रेफरेंस आईडीप्राप्त होगी !
  • 2 दिन के अंदर आपको ईमेल पर जूम मीटिंग का टाइमऔर डेट की जानकारी दी जाएगी ! इस टाइम और डेट पर आपको आई आईवीएफ ट्रेनिंग कंप्लीट करनी है !
  • ज्यादा जानकारी के लिए please whatsapp-7011164241, 8700622362 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं !
  • जब आप IIBF की ट्रेनिंग कंप्लीट कर लेंगे तब आपको IIBF Training ID/IIBF Registration Number प्राप्त हो जाएगा ! 
  • इसी के सहायता से आप सीएससी पोर्टल या डिजिटल सेवा पोर्टल से आईआईबीएफ एक्जाम या सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर पाएंगे !

IIBF Certificate Exam Apply Online 2024 | CSC Portal से IIBF Examके लिए कैसे आवेदन करें ?

दोस्तों जब आप IIBF Training  सफलतापूर्वक कंप्लीट कर लेते हैं ! उसके बाद आपके नजदीकी सीएससी सेंटर से जाकर आईआईबीएफ एक्जाम के लिए आवेदन करना होता है ! IIBF Certificate Exam Apply Online करने का तरीका कुछ इस प्रकार है !

  • सबसे पहले CSC VLE अपने Digital Seva Portal पर Login करेगा !
  • Search Box में जाकर के “IIBF Examination Fees”सर्च करना है !
  • CSC VLE वाली को Center code और Password डालना होगा जो की VLE को CSC  के द्वारा प्रदान किया जाएगा !
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलेगा !
  • आवेदन करता ने बेसिक या एडवांस जो भी ट्रेनिंग प्राप्त की है इस आधार पर उसे कोर्स पर क्लिक करेगा !
  • अब Training ID या  Registration Number डालकर Get Data पर क्लिक करना है !
  • अब IIBF Training ID के आधार पर उस आवेदक की सभी जानकारी Fetech कर ली जाएगी ! उसे भली-भांति चेक करके कंफर्म करना है !
  • IIBF Examination Registration Fees का भुगतान करने के लिए VLE को डिजिटल सेवा पोर्टल का आईडी पासवर्ड डालना है  !
  • भुगतान करने के लिए सीएससी VLE को अपने वॉलेट का पासवर्ड डाल करके सबमिट करना है ! 
  • सफलतापूर्वक भुगतान होते ही पेमेंट रिसीवड जनरेट हो जाएगी !
  • अब आवेदक का Admit Card With Membership Number उसके मेल पर भेज दिया जाएगा !
  • अब आवेदक को Exam Center पर जाकर उसी दिन और समय के अनुसार IIBF Exam देना होगा !
  • इस प्रकार से आप IIBF Certificate Exam Apply Online कर के आईआईबीएफ सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं !

Note : आवेदक को IIBF Exam पास करने के लिए तीन मौके दिए जाएंगे , यह तीन मौके ट्रेनिंग कंप्लीट होने के 9 महीने के अंदर प्राप्त होंगे ! यदि आवेदक Exam में फेल हो जाता है या किसी कारण बस 9 महीने के अंदर एग्जाम नहीं दे पता है , तो उसे फिर से IIBF Training में रजिस्ट्रेशन करना होगा और आईआईबीएफ ट्रेनिंग दोबारा से करने के बाद वह एग्जाम दे पाएगा !

Conclusion (निष्कर्ष)

IIBF Certificate Exam Apply Online करने के लिए सबसे पहले आपको आईआईबीएफ एक्जाम ट्रेंनिंग कंप्लीट करनी होगी ! Training कंप्लीट करने के उपरांत आप आईआईबीएफ एक्जाम के लिए सीएससी सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएंगे ! रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको दिए गए समय और तिथि पर एग्जाम सेंटर पर जाकर के IIBF Exam देना होगा !जब आप आईआईबीएफ एक्जाम सफलतापूर्वक पास कर लेंगे तब आपको IIBF BC/BF Certificate प्रदान कर दिया जाएगा !

FAQ for IIBF Certificate Exam Apply Online 2024

IIBF क्या है ?

IIBF का पूरा नाम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग एंड फाइनेंस है ,जो एक प्रकार की भारतीय बैंकिंग और वित्तीय संस्थाओं के लिए संस्था है ! 

IIBF Exam क्या है ?

यदि आप भारती बैंकिंग या वित्तीय संस्थानों में अपने करियर को बनाना चाहते हैं ,तो आपको IIBF Exam देने की आवश्यकता होती है ! इस एग्जाम से आप बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों में काम करने के लिए सक्षम माने जाते हैं ! 

IIBF Training कैसे प्राप्त करें ?

IIBF Training प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन इंस्टीट्यूटऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन करना होगा ! इसके पश्चात आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आईआईबीएफ ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं !

IIBF Certificate क्या है ?

यदि आप बैंकिंग या वित्तीय संस्थानों में अपने करियर को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको IIBF Certificate की आवश्यकता होती है ! यह सर्टिफिकेट यह प्रमाणित करता है, कि आप बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों में काम करने के लिए सक्षम है !

IIBF Certificate कितने प्रकार के होते हैं ?

IIBF Certificate मुकता दो प्रकार के हैं Basic IIBF Certificate & Advance IIBF Certificate !

Basic IIBF Certificate & Advance IIBF Certificate मैं अंतर क्या है ?

यदि आप बैंकिंग में पैसा जमा निकासी का काम करना चाहते हैं , तो बेसिक आईआईबीएफ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी ! वहीं यदि बैंकिंग क्षेत्र में आप पैसे का जमा निकासी ,लोन, खाता खोलना, केवाईसी करना आदि का काम करना चाहते हैं तो एडवांस आईआईबीएफ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी ! 

Basic IIBF BC Certificate की फीस कितनी है ?

यदि आप बेसिक आईआईबीएफबीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन लेते हैं ,तो आपको 2124 का भुगतान करना होगा ! वहीं यदि आप बेसिक आईआईबीएफ बीसी सर्टिफिकेट ऑफलाइन प्राप्त करते हैं तो आपको 3186 रुपए का भुगतान करना होगा ! 

Basic IIBF Training कितने दिनों की होती है ?

मात्र 4 दिनों में आप Basic IIBF Training कंप्लीट कर सकते हैं !

Advance IIBF Training कितने दिनों की होती है ?

मात्र 6 दिनों में आप Advance  IIBF Training कंप्लीट कर सकते हैं !

IIBF Exam Book PDF Download

IIBF Exam  पास करने के लिए आपको इंक्लूसिव बैंकिंग नाम की पुस्तक पढ़ने की आवश्यकता है !

IIBF Exam कितने नंबर का होता है ?

IIBF Exam  100 नंबर का आयोजित किया जाता है जिसमें आपको 40 नंबर लाना आवश्यक है तभी आप आईआईबीएफ एक्जाम में पास माने जाएंगे !

यह भी पढ़ें 👇