RPF Recruitment Online Apply 2024 – 10th आरपीएफ 4660 भर्ती, ऐसे करें आवेदन

RPF (Railway Protection Force) की तैयारी करने वालों छात्रों के लिए बड़ी खबर। कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए RPF ने भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट जारी किया है। यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि हम आपको स्टेप बाई स्टेप RPF Online Apply करने का प्रोसेस बताएंगे।

RPF Recruitment Online Apply 2024

Railway Protection Force ने कुल 4660 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य छात्र 15 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अगर हम बात करें तो 4660 पदों मे 4208 पद कांस्टेबल के लिए और 452 पद सब-इंस्पेक्टर के लिए आरक्षित किया जायेगा। 

RPF Online Apply Overview

TopicRPF Online Apply
PostConstable/ Sub- Inspector
Vacancy4660
Mode of apply Online
Last date of apply14 may 2024
Job locationAll over in India
SalaryDepends on post 
Official website rpf.indianrailways.gov.in 

Important date for applying in RPF 

EventsDate
Application filling begin 15/04/24
Last date for apply14/05/24
Exam dateUpdate soon

Application Fees Required

RPF मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग छात्रों को ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा और अन्य वर्ग जैसे OBC,SC, ST और महिलाओं को ₹250 आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है।

Age required for RPF Online Apply

RPF भर्ती मे आवेदन करने के लिए कान्स्टेबल के पदों के लिए अभ्यार्थी की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष होना आवश्यक है तथा sub inspector के पदों के लिए 20 से 28 वर्ष तक की आयु सीमा होना चाहिए। आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं को आयु सीमा मे छूट प्रदान किया जायेगा।

Education Qualification needed for RPF

  • अभ्यार्थी को कान्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने हेतु कम से कम कक्षा 10 पास होना आवश्यक है।
  • और यदि Sub Inspector पद के लिए आवेदन करते है तो किसी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।

Documents for apply

  • आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

आरपीएफ रिक्तियाँ की चयन प्रक्रिया

RPF के लिए चयन 4 Stage मे किया जाता है। जो भी छात्र निम्नलिखित 4 stage को पास कर लेता है वह पद के लिए चुना जायेगा।

  1. Stage 1: Written Exam (CBT Based)
  2. Stage 2: Physical Efficiency Test(PET) and Physical Measurement Test (PMT) 
  3. Stage 3: Document Verification 
  4. Stage 4: Medical Exam 

आरपीएफ का वेतनमान

आरपीएफ भर्ती 2024 में कांस्टेबल पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत वेतनमान ₹21700  और सब इंस्पेक्टर पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत वेतनमान ₹35400 होगा। इसके अतरिक्त पद के अनुसार अन्य कई सारे Allowances भी दिए जायेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरपीएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – Online for RPF

RPF Online Apply करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें :

Step 1: सबसे पहले आपको RPF के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2: इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। होम पेज पर ही आपको “Recruitment” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3: अब आपको “Upcoming” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4: इसके बाद आपको “CEN No. RPF 01/2024 & RPF 02/2024- Recruitment of Sub-Inspectors and Constables in Railway Protection Force and Railway Protection Special Force” ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5: अब आपके सामने PDF आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।

Step 6: पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दे।

Step 7: उसके बाद मांगे दस्तावेज को अपलोड कर दे।

Step 8: इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

Step 9: अंत मे आपको फाइनल submit कर देना है।

Note: RPF मे apply करने से पूर्व ऑफिसियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ ले।

FAQ ‘s

Q.1: RPF मे कुल कितने पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है?

Ans: RPF मे कुल 4660 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

Q.2: आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans: 14 May 2024 को आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

Q.3: RPF का नोटिफिकेशन कहाँ से पढ़े?

Ans: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर।

Conclusion 

हम आशा करते है की आपको RPF Online Apply के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। यदि आपको कोई प्रश्न पूछना हो तो कमेंट बॉक्स मे अवश्य बताएं। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

यह भी पढ़ें:

Pani Tanki Operator Job-ग्रामीण जलापूर्ति में काम करें पंप ऑपरेटर
PMKVY — PM Kaushal Vikas Yojana, Registration, Certificate, Job Courses
narega jobcard kaise banwaye, Apply for Narega job card online,Download narega job card
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 रजिस्ट्रेशन शुरू: Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

Leave a Comment