How to apply for cng pump

How to apply for cng pump from csc

दोस्तों अगर आप CNG पंप खोलना चाहते हैं ! या उसकी डीलरशिप लेना चाहते हैं ! तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा बिजनेस है ! क्योंकि आने वाले समय में CNG की डिमांड बढ़ने वाली है ! अगर दोस्तों आप CNG पंप खोलना चाह रहे हैं , तो उसके लिए क्या नियम और शर्ते हैं ! मैं आपको बताने वाला हूं ! How to apply for cng pump पंप को खोलने के लिए क्या प्रोसीजर है !

 

कैसे आप अप्लाई कर सकते हैं, क्या फॉर्मेलिटी है, मैं आपको यहां पर सारी जानकारी हिंदी में देने वाला हूं ! इससे बहुत ही आप आसानी से CNG पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं !

CNG पंप मुनाफे का सौदा (how to open cng pump)

अगर आप अपनी खाली पड़ी जमीन को एक ATM मशीन बनाना चाह रहे हैं ! तो आपके लिए सीएनजी पंप की डीलरशिप लेना बहुत ही मुनाफे का सौदा हो सकती है !

देश में कई लोग ऐसे हैं जो CNG पंप ( how to open  cng pump) का डीलरशिप लेना तो चाहते हैं ! लेकिन उनको यह जानकारी नहीं है कि कैसे अप्लाई करना है, कहां से उनको cng पंप की डीलरशिप मिलेगी , सारी जानकारी मैं आपको इस पोस्ट पर दूंगा !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

कौन खोल सकता है CNG पंप ( who open cng pump )

( how to open  cng pump) खोलने के लिए यह नियम और शर्ते हैं

1- उसकी उम्र 21 से ज्यादा होनी चाहिए !

2- उसे भारत का नागरिक होना चाहिए !

3- ग्रेजुएशन तक पढ़ाई होनी चाहिए !

क्या मेरी भूमि या किराए की धूम CNG पंप खोलने के लिए उपयुक्त है– ( how much land require for cng pump)

how to open  cng pump खोलने के लिए जमीन होना जरूरी है ! यह जमीन आपकी भी हो सकती है , आपके किसी घर के सदस्य की भी हो सकती है , या आप किराए पर भी ले सकते हैं !

लेकिन अगर जमीन आपकी नहीं है , तो आप को noc यानी कि नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होता है ! अगर आप अपने किसी परिवार के सदस्य की जमीन पर सीएनजी पंप खोल रहे हैं ! तो उसके लिए आपको noc और एफिडेविट की जरूरत पड़ती है !
अगर जमीन कृषि भूमि में आती है , तो आपको उसको कन्वर्जन कराना होगा ! और उसे गैर कृषि भूमि लाना होगा ! आपके पास जमीन के पूरे डाक्यूमेंट्स और नक्शा होना चाहिए ! जमीन किसी विवाद में नहीं होनी चाहिए ! अगर आप की जमीन कंपनी के ट्रांसमिशन लाइन के पास है तो बहुत ही बेहतर होगा !

1- अगर आप हल्के वाहन के लिए सीएनजी पंप खोल रहे हैं तो 700 sqr ft वर्कशीट एरिया और फ्रंटएज 25 मीटर का होना चाहिए!

2- अगर आप ट्रांसपोर्ट वाहनों के लिए सीएनजी पंप खोल रहे हैं तो आपके पास 1500 sqr ft और 50 मीटर फ्रंटऐज होना चाहिए !

3- कुछ कंपनी 1600 स्क्वायर मीटर का एरिया और 35 मीटर का फ्रंटपेज मांगती है !

CNG पंप खोलने के लिए कौन कंपनी बेस्ट रहेगी (best company for cng pump opening )

दोस्तों अगर आप CNG पंप खोल लेते हैं ! तो इसके लिए आप एक ATM मशीन लगा लेते हैं ! क्योंकि CNG पंप ( how to open  cng pump) आपको इतना प्रॉफिट देगा , कि आप आने वाले कुछ समय में ही जितना भी आप इन्वेस्टमेंट करेंगे, सारा निकाल लेंगे ! और जिंदगी भर आपको cng पंप पैसा कमाता रहेगा ! CNG पंप खोलने के लिए दी गई कंपनियों में से किसी भी कंपनी से फ्रेंचाइजी ले सकते हैं !

1- गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL)

2- महानगर गैस लिमिटेड (MGL)

3- महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL)

4- इंडो ब्रिज पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (IBP)

5- इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)

6- गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (GSPC)

 

कैसे करें अप्लाई ( how to apply online for cng pump in hindi )

CNG पंप खोलने के लिए कंपनियां अखबार और अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन देती रहती है ! अगर आप की जमीन दी गई लोकेशन , या दी गई लोकेशन के आसपास है ! तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं !

मैं आपको यहां पर सभी कंपनियों के वेबसाइट का लिंक दे रहा हूं ! आप समय-समय पर जाकर वहां पर चेक करते रहें कि किस कंपनी ने पंप के लिए आवेदन निकाले हैं ! आप उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं !

1- ibpgas.in/packed-Opportunity.php
2- gspcgroup.com/
3- mngl.in/cng_filling%20station.html
4- iglonline.net/
5- http://www.gailonline.com/

हाल ही में अभी दो कंपनियों ने आवेदन निकाले हैं ! अगर आप CNG पंप खोलना चाह रहे हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं !

1- http://www.hcgonline.co.in/our-bussiness/cng/cng-dealership
2-http://www.ibpgas.in/

आप कैसे आवेदन करेंगे इसके लिए मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला है ! मैंने वहां पर बताया है कि कैसे आप फॉर्म भरेंगे , तो आप उस वीडियो को जरुर देख लें उसका लिंक मैं आपको यहां पर दे रहा हूं !

6 thoughts on “How to apply for cng pump”

  1. I am interested in for setting up a CNG pump in Pune.
    Please guide me and send the details or we can meet.my contact no 7715850862.

    Reply

Leave a Comment