How to Apply Birth certificate Online – जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं

How to Apply Birth certificate Online : दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं , कि आप यदि घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएंगे ! janam praman patra online बनाने की प्रक्रिया को आज हम आपके सामने बताने वाले हैं ! यदि आपके घर में भी कोई बेटी या बेटा है ,और चाहते हैं कि उसका जन्म मात्रा बनाया जाए ! तो हम आपको आज पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएंगे ! हम आपके Birth certificate Online कैसे बनाया जाता है , यह सिखाने वाले हैं !

जन्म प्रमाण पत्र व्यक्ति का सबसे पहले दस्तावेज होता है ! यदिआप किसी भी काम को करना चाहते हैं , तो आपको सबसे पहले बर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है ! व्यक्ति के जीवन में बनाए जाने वाला सबसे पहले दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र ही होता है ! इसी से आप व्यक्ति का आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं ! आज हम आपको बताएंगे कि crsorgi की ऑफिशल वेबसाइट से आप janam praman patra online registration कैसे कर सकते हैं !

Online Birth Certificate Kaise Banaye – घर बैठे बनाएं बर्थ सर्टिफिकेट 

दोस्तों भारत सरकार ने Birth certificate online apply करने के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है ! हम आपको आज सीधे crsorgi portal पर ऑनलाइन घर बैठे आप कैसे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र आवेदन कर पाएंगे इसका प्रोसेस बताएंगे ! सरकार के नियमों के अनुसारयदि आप बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं ! तो इसके लिए बच्चों के जन्म से 21 दिन के अंदर आपको सीआरसी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ! janam praman patra online registration करने के लिए निम्न चरणों से गुजरना होगा !

Birth Certificate crsorg Portal Registration

  • सबसे पहले जन्म प्रमाण पत्र की ऑफिशल पोर्टल crsorgi portal पर जाना होगा !
How to apply birth certificate online 2023
  • यदि आप यहां पर पहली बार आए हैंतो आपको जनरल पब्लिक साइन अप पर क्लिक करना है 
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा ! 
birth certificate kise banaye
  • जिसमें आपको एक User Name & Password क्रिएट करना है !
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरना है !
  • अब आपको फाइनल सबमिट करके यूजर नेम और पासवर्ड बना लेना है 
  • इसी User Name & Password से आगे लॉगिन करके जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करना होगा !

Birth Certificate crsorg Portal Login

जब आप सीआरसी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लेते हैं अब आपकोलोगिन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करना है!

  • सबसे पहले आपको जन्म प्रमाण पत्र की बनाने वाली वेबसाइट click पर जाना है !
  • Right corner पर आपको Login Dashboard दिखेगा , जिसमें यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है !
  • अब आपके सामने janam praman patra registration form खुलकर आएगा ! 
  • आपको जिसका भी जन्म प्रमाण पत्र बना है उसकी सभी जानकारी इस फॉर्म में भरनी है !
  • आपके यहां पर बच्चों के टीकाकरण कार्ड को भी अपलोड करना होगा !
  • माता-पिता का यदि आधार कार्ड उपलब्ध है तो आप यहां भर सकते हैं !
  • फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है !
  • बर्थ सर्टिफिकेट सीआरसी पोर्टल पर सबमिट होने के उपरांत 7 से 30 दिनों के भीतर बन जाएगा !
  • Crsorg portal से ही Birth certificate download कर सकते हैं !

How to Check janam praman patra status online – बर्थ सर्टिफिकेट स्टेटस

यदि आप जन्म प्रमाण पत्र स्टेटस जानना चाहते हैं , तो आपको फिर से सीआरसी पोर्टल पर जाकर Login करना होगा ! लोगिन करने के उपरांत आपके सामने पूरा डैशबोर्ड खुल कर आएगा ! जहां पर आपको Birth Certificate Status का ऑप्शन दिखाई देगा ! इस पर क्लिक करके जन्म प्रमाण पत्र रेफरेंस नंबर डाल करके आप बर्थ सर्टिफिकेट स्टेटस जान सकते हैं !

How to Apply Birth certificate Online – Overview

Article NameBirth certificate Online
Article tyepBirth certificate
Post NameHow to Apply Birth certificate Online
CRCS Porta Linkclick
ModeOnline
FessFree
How to Apply Birth certificate Online

How to Download Birth Certificate Online – जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें

यदि आप भी Online birth certificate download करना चाहते हैंतो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं ! हम आपको आज janam praman patra download कैसे किया जाता है यह सिखाने वाले हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बर्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको पुणे सीआरसी पोर्टल पर जाकर अपनी यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा ! यदि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी सही पाई जाती है ! तो आपको 30 दिनों के भीतर जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है ! बर्थ सर्टिफिकेट जारी होते ही वहां पर डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा ! उसी पर क्लिक करके आप ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं !

How to Apply Birth Certificate after 21 Days – 21 दिनों के बादजन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं

दोस्तों यदि आप 21 दिनों के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाह रहे हैं ! तो उसके लिए क्या प्रोसेस होता है!  हम आपको आज इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं ! जन्म प्रमाण पत्र के नियमों के अनुसार यदि आप 21 दिनों के अंदर ऑनलाइन आवेदन करते हैं ! तो आपका जन्म प्रमाण पत्र बना दिया जाता है ! लेकिन 21 दिनों के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनाना काफी मुश्किल हो जाता है ! 

21 दिनों के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको अपने सचिन से संपर्क करना होगा ! इसके लिए आप अपने सचिव से संपर्क करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! आपको कुछ लेट फीस भी भुगतान करनी होती है ! इसके संबंध में ज्यादा जानकारी आपके साको आपको प्रदान करेंगे ! मैं आपको यह बताना चाहूंगा 21 दिनों के बाद आप खुद से जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं ! आपको अपने ग्राम सचिव से ही अपने बच्चों का janam pramna patra बनवाना होगा ! 

Important Document for Birth Certificate Apply – बर्थ सर्टिफिकेट आवश्यक दस्तावेज 

दोस्तों यदि आप ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाह रहे हैं तो इसके लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी !

  • बच्चों का टीकाकरण कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • माता-पिता द्वारा भरा हुआ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
  • राशन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ

How to Apply Birth certificate Online – FAQ

जन्म प्रमाण पत्र कहां से बनाएं ?

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए आपको सीआरसी पोर्टल पर जाना होगा ! यहां पर आप 21 दिनों के भीतर जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की फीस ?

बर्थ सर्टिफिकेटयदि आप बच्चों के जन्म के 21 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन करते हैं , तो यह फ्री में बनाया जाता है ! वहीं यदि आप 21 दिनों के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं !  तो आपको इसके लिए लेट फी देनी होती है , जो आप अपने ग्राम सचिव से पता कर सकते हैं !

बर्थ सर्टिफिकेट 21 दिनों के बाद कैसे बनाएं ?

21 दिनों के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको अपने ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से मिलना होगा ! वही आपके जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे !

क्या जन्म प्रमाण पत्र 21 दिनों के बाद ऑनलाइन बनाया जा सकता है ?

नहीं 

Read This ….

2 thoughts on “How to Apply Birth certificate Online – जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं”

Leave a Comment