Table of Contents
फोन खोने पर GPay PhonePe Paytm Kaise Block Kare
यदि आपका Smart Phone खो जाता है , और आप अपने स्मार्टफोन पर GPay ,PhonePe ,Paytm इस्तेमाल करते थे ! तो आपके फोन में UPI Based यह सभी Payment system लॉगइन होंगे ! फोन खो जाने के बाद आपको फ्रॉड से बचने के लिए ! GPay PhonePe Paytm Kaise Block Kare यह जानना बेहद जरूरी होता है ! क्योंकि फोन खोने के बाद आपके यूपीआई सिस्टम का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है ! इसके द्वारा आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है !
इसीलिए मैं आपको आज यह बताने वाला हूं ! कि यदि आपका Smart Phone खो जाता है और आप उसमें Google pay पर इस्तेमाल करते हैं ! तो GPay Kaise Block Kare कर सकते हैं ! यदि आप अपने फोन में PhonePe इस्तेमाल करते थे ,तो आप PhonePe Kaise Block कर सकते हैं ! फोन खो जाने पर पेटीएम को कैसे ब्लॉक करें ! इसकी भी जानकारी मैं बहुत ही आसान भाषा में आपको देने वाला हूं ! जिससे आप भविष्य में होने वाले किसी भी प्रकार की froud से बच सकें !
फोन खोने पर पेटीएम को कैसे ब्लॉक करें / Phone Khone par Paytm ko Kaise Block Kare
- Paytm Payments Bank हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें !
- फोन खो गया है ऑप्शन सेलेक्ट करें !
- एक दूसरा नंबर दर्ज करने का विकल्प चुने और अपना खोए हुए फोन नंबर को भी दर्ज करें !
- इसके बाद सभी डिवाइसेज से लॉगआउट करना चुने !
- फिर आप paytm website पर जाएं और हेल्पडेस्क ओ को चुने !
- अब आपको रिपोर्ट को चुने और किसी भी कैटेगरी पर क्लिक करें !
- इसके बाद किसी भी मुद्दे पर क्लिक करें और फिर सबसे नीचे मैसेज से बटन पर क्लिक करें !
- इसके बाद यूजर को डेबिट या क्रेडिट कार्ड से अकाउंट वेरीफाई कराना होगा !
- फिर Paytm आपके खाते को मान्य और ब्लॉक कर देगा !
फोन खोने पर गूगल पर कैसे ब्लॉक करें / Phone Khone par GPay ko Kaise Block Kare
- Google pay हेल्पलाइन नंबर 18004190157 पर कॉल करें !
- अब आप अपनी पसंदीदा भाषा चुनें !
- अब आपको गूगल पर खाते को ब्लॉक करने की सुविधा दी जाएगी !
- आपसे आपकी कुछ डिटेल मांगी जाएगी !
- जिससे आपको वेरीफाई किया जाएगा !
- आपका GPay Block कर दिया जाएगा !
फोन खोने पर फोन पे यूजर कैसे ब्लॉक करें / Phone Khone par PhonePe ko Kaise Block Kare
- Phone Pe यूजर्स को 08068727374 या 02268727374 पर कॉल करना होगा !
- पसंदीदा भाषा चुनना होगा !
- शिकायत दर्ज करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा !
- ओटीपी वेरीफिकेशन करना होगा !
- आपको उससे मेरा डिवाइस के गुम होने की रिपोर्ट का विकल्प दिया जाएगा उसे चुने फिर आप!
- HelpDesk से जुड़ेंगे !
- यहां आपको कुछ डिटेल जैसे फोन नंबर ,ईमेल आईडी ,अंतिम भुगतान की जानकारी देनी होगी !
- इस तरह आपके फोन पर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा !
फोन खोने GPay PhonePe Paytm Kaise Block Kare जानकारी
आज के डिजिटल जमाने में यह जानकारी आपको होना बहुत ही आवश्यक है ! क्योंकि अक्सर हम सभी लोग अपने UPI Payment system अपने फोन में लॉगिन रखते हैं ! कभी गलती से आपका फोन खो जाता है तो हमें बहुत ही प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है ! ऐसे में आपको UPI payment System Block करने का तरीका पता होना चाहिए !
हम सभी लोग GPay PhonePe Paytm Kaise Block Kare इत्यादि यूपीआई बेस्ड सिस्टम इस्तेमाल करते हैं ! जब इन्हें ब्लॉक करने का समय आता है ! तो हमें सही जानकारी ना होने के कारण Problem का सामना होना पड़ता है !
जब आप GPay PhonePe Paytm Kaise Block करा रहे हो तो ध्यान ये रखना है ! आपको अपना किसी भी प्रकार की पर्सनल डिटेल किसी के साथ शेयर नहीं करनी है ! जब भी आप से वेरिफिकेशन किया जाएगा ! तो आपको नाम और पता रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पूछी जाती है ! आप किसी भी प्रकार की ओटीपी अन्य जानकारी साझा ना करें ! इसका आपको विशेष ध्यान रखना है ! यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें आप अपना सुझाव देकर जरूर बताएं !
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी ! हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट jhagdenews.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Pavan Jhagde
स्वयं सहायता समूह में नौकरी कौन सी नयी नौकरी आयी है बताइए >