Family Id Mein Naam Kaise Jode | फैमिली आईडी में नाम कैसे जोड़े

Family Id Mein Naam Kaise Jode: हरियाणा में Family Id सबसे जरूरी दस्तावेज है। जिन लोगों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है। सरकार उन लोगों के लिए नई-नई योजनाएं लाती रहती हैं। परंतु इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास Family Id यानी कि  परिवार पहचान पत्र (PPP) होना अनिवार्य है। यदि आपके पास परिवार पहचान पत्र है, और आप किसी भी सदस्य का नाम उसमें जोड़ना चाहते हैं, तो आप घर बैठे खुद सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं। 

यदि आपकी शादी हो गई है और आपका नाम फैमिली आईडी में जुड़वाना चाहते हैं और पहले बनी फैमिली आईडी से नाम कटवाना चाहते हैं। तो भी आप इसे करवा सकते हैं। Family Id Mein Naam Kaise Jode के लिए हमने इस आर्टिकल में सभी जरूरी दी है। आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते हैं और घर बैठे फैमिली आईडी में अपना नाम या किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं। 

Family Id बनवाने के फायदे 

  • फैमिली आईडी बनने सेआप राशन कार्ड बनवा सकते हैं और राशन ले सकते हैं।
  • फैमिली  कार्ड होने से आप बीपीएल रासन कार्ड भी बनवा सकते हैं जिसमे सबसे अधिक फायदा होता है। 
  • यदि आपके पास फैमिली आईडी कार्ड है तो आप आयुष्मान भारत योजना में शामिल हो सकते हैं। 
  • लाडली और विवाह शगुन योजना का लाभ मिलेगा। 
  • हरियाणा में जितने भी गरीब परिवार के लिए योजना चलाई जाएगी यदि आप फैमिली आईडी धारक है तो आपको सभी योजनाओं का फायदा मिलेगा। 
  • सरकारी लोन लेने में आसानी होगी। 

Family Id Mein Naam Kaise Jode

अभी तक कुछ सालों में फैमिली आईडी में किसी भी नए सदस्य का नाम जोड़ना बहुत ही परेशानी का काम था। आपको CSC  सेंटर या फिर कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते थे। परंतु अब आप घर बैठे फैमिली आईडी में अपना नाम जोड़ सकते हैं या अपने घर में किसी भी सदस्य को फैमिली आईडी में शामिल कर सकते हैं। 

Family Id  में किसी भी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आपके फैमिली आईडी यानि  कि परिवार पहचान पत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

वेबसाइट पर पहुंचकर आपको Login बटन पर क्लिक करना है, और उसके बाद आपको नीचे Citizen Login पर क्लिक कर देना है। 

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपके पास  PPP परिवार पहचान पत्र आईडी (Family Id) नंबर है अगर है तो Yes बटन पर क्लिक करें और नहीं है तो No बटन पर क्लिक करें। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उसके बाद आपके फैमिली आईडी नंबर डालना होगा या फिर आप फैमिली आईडी भूल गए हैं। तो No बटन पर क्लिक, आपसे आपका आधार कार्ड नम्बर माँगा जायेगा। आधार कार्ड नम्बर डालें। 

आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। ओटीपी डालने के बाद यदि आपकाFamily Id कार्ड बना हुआ है, तो आपके सामने आपका फैमिली आईडी (PPP) नंबर आ जाएगा। 

Family Id नंबर पता होने के बाद अब आपको दोबारा से सिटीजन कॉर्नर पर जाकर फैमिली आईडी नंबर डालना होगा और आपके सामने आपका फैमिली आईडी का पूरा बायोडाटा आ जाएगा। 

अब आपके सामने आपका फैमिली आईडी की सभी जानकारी दिखाई देने लग जाएगी। यदि आप किसी सदस्य को जोड़ना चाहते हैं तो आपको Right Hand Side पर Add Member का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना होगा। 

Add Member पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आपको यह एक फॉर्म भरना होगा। जिस व्यक्ति कोआप फैमिली आईडी में जोड़ना चाहते हैं, आपको उसका आधार कार्ड नंबर, उसका नाम, उसकी सभी निजी जानकारीअपलोड भरनी होगी। 

उसके सभी ओरिजिनल दस्तावेज भी आपको अपलोड करने होंगे, तभी आप किसी सदस्य को फैमिली आईडी से जोड़ पाएंगे। 

सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद अंत में आपको सबमिट बटन का ऑप्शन मिलेगा आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और 15 से 20 दिन में आपका Family Id में नाम जुड़ जाएगा। 

शादी के बाद लड़की का नाम Family ID में कैसे जोड़े?

  • यदि आप शादी के बाद किसी भी लड़की का नाम अपनी फैमिली आईडी से जोड़ना चाहते हैं तो आपको फैमिली आईडी की ओरिजिनल वेबसाइट पर जाना होगा और लोगों बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • आपको अपनी फैमिली आईडी नंबर डालने के बाद ऐड मेंबर पर क्लिक करना होगा। 
  • एड मेंबर पर क्लिक करने के बाद आपको लड़की के आधार कार्ड और उसकी सभी निजी जानकारी डालनी होगी। 
  • इस प्रकार से आप किसी भी लड़की को शादी के बाद फैमिली आईडी में जोड़ पाएंगे। 

शादी के बाद लड़की का नाम Family ID में क्या परेशानी आ सकती है?

यदि आप शादी के बादअपनी पत्नी या किसी भी लड़की का नाम फैमिली आईडी में जोड़ना चाहते हैं। तो आपके सामने ये परेशानी जरूर आएगी कि लड़की का नाम पहले से ही उसके परिवार के FamilyId में जुड़ा  है। 

इस परेशानी को खत्म करने के लिए आपको अपने  नजदीकी फैमिली आईडी ऑफिस या फिर नजदीकी न्यायालय जाकर फैमिली आईडी से लड़की का नाम कटवाना होगा। यह कार्य आप ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं।  यह सिर्फ आधिकारिक कार्यालय द्वारा ही किया जा सकता है। 

ऐसा करने के बादआप लड़की का नाम अपनी फैमिली आईडी से जोड़ पाएंगे। 

फैमिली आईडी में नाम कैसे जोड़े

Important LinkApply here
PPP or Family IdClick here
Saral portalClick here

FAQ

फैमिली आईडी में नाम कैसे एडिट करें?

फैमिली आईडी मैं आपको कुछ भी एडिट करने के लिए परिवार पहचान पत्र वेबसाइट पर जाकर Citizen Corner login  ऑप्शन पर क्लिक करके आप कुछ भी एडिट कर सकते हैं। 

फैमिली आईडी बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

फैमिली आईडी में किसी भी सदस्य को जोड़ने लिए जरूरी दस्तावेज हैं आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र आदि। 

फैमिली आईडी कितनी बार अपडेट की जा सकती है?

यदि आप स्वयं घर बैठे फैमिली आईडी में कुछ भी बदलाव करना चाहते हैं तो आप सिर्फ दो बार ही बदलाव कर सकते हैं। तीसरी बार बदलाव करने के लिए आपको विकल्प नहीं दिया जाएगा। 

मैं अपनी फैमिली आईडी इनकम कैसे चेक करें?

फैमिली आईडी में इनकम चेक करने के लिए आपके परिवार पहचान पत्र वेबसाइट पर जाकर login करना होगा और अपने परिवार आईडी नंबर डालने के बाद प्रिंट निकाल लेना है। प्रिंट मैं आपको आपकी इनकम दिखाई दे जाएगी। 

निष्कर्ष 

उम्मीद करते हैं कि आपके फैमिली आईडी में नाम जोड़ने से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी यदि आपको और भी कोई परेशानी या परेशान आपके मन में आता है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं हम उसे प्रश्न का उत्तर जल्दी ही वेबसाइट पर अपडेट करेंगे। 

2 thoughts on “Family Id Mein Naam Kaise Jode | फैमिली आईडी में नाम कैसे जोड़े”

Leave a Comment