Ek Must Samadhan Yojana: उत्तर प्रदेश घरेलू बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना (OTS) का शुभारंभ कर दिया गया है ! यूपी के घरेलू बिजली उपभोक्ता अब अपना बिल 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक Ek Must Samadhan Yojana के अंतर्गत जमा कर सकते हैं ! UP Gharelu bijli bill Mafi Yojana के अंतर्गत उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर 100% सर चार्ज माफी की जाएगी ! बिजली बिल माफी योजनाके अंतर्गत अपना बिल 12 आसान किस्तों में भी उपभोक्ता भर पाएगा !
UP घरेलू बिजली बिल माफी योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी ! इसके तहत बकायदार घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा वाणिज्यिकी, निजी संस्थान, निजी नलकूप एवं औद्योगिक उपभोक्ता भी सर चार्ज में छूट हासिल कर सकेंगे ! इतना ही नहीं बकाया को किस्तों में अदा करने की सुविधा भी सरकार इस स्कीम के तहत दे रही है !
Table of Contents
उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना 2023
प्रदेश में OTS Scheme 2023 लागू कर दी गई है ! यह योजना 8 नवंबर से 16 जनवरी 2024 तक चलेगी ! इसके तहत 50 फ़ीसदी से लेकर 100 फ़ीसदी तक सर चार्ज माफ करने का प्रावधान रखा गया है ! घरेलू बिजली उपभोक्ता 1 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को 100% सर चार्ज माफी के लिए शामिल किया गया है ! प्रदेश में बिजली चोरी किए गए उपभोक्ता ,स्थाई रूप से काटे कनेक्शन धारी उपभोक्ता व न्यायालय में लंबित उपभोक्ताओं को भी Ek Must Samadhan Yojana में शामिल किया गया है !
बिजली बिल माफी योजना में कितने किलो वाट तक के उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है !
उत्तर प्रदेश के बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए यह योजना शुरू की गई है ! इस योजना में समस्त विद्युत भार के एलएमवी-1 (घरेलू), एलएमवी-2 (वाणिज्यिक), एलएमवी-4बी (निजी संस्थान), एलएमवी-5 (निजी नलकूप) एवं एलएमवी-6 (औद्योगिक) उपभोक्ताओं को सरचार्ज (विलंब भुगतान अधिभार) राशि पर अधिकतम 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी ! साथ ही उपभोक्ताओं को उनके बकाये पर किश्तों में भुगतान की भी सुविधा दी जाएगी !
1 किलोवाट से अधिक भार के उपभोक्ताओं को इस प्रकार मिलेगा Ek Must Samadhan Yojana का लाभ
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने घरेलू बिजली बिल माफी योजना के संदर्भ में कुछ इस प्रकार जानकारी दी है ! 1 किलोवाट से अधिक भर के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एक मुश्त भुगतान के अलावा किस्तों में भुगतान के लिए दो विकल्प हैं !
यदि उपभोक्ता 30 नवंबर के पहले अपना बकाया बिजली बिल जमा करता है तो इस प्रकार छूट दी जाएगी !
- 30 नवंबर तक अपने बकाये का पूर्ण भुगतान पर 90 प्रतिशत की छूट !
- तीन किश्तों में भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट !
- छह किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी !
यदि उपभोक्ता एक दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच भुगतान करता है तो उसको छठ का लाभइस प्रकार दिया जाएगा !
- 1 से 15 दिसंबर तक पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट !
- तीन किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत !
- छह किश्तों में भुगतान पर 60 प्रतिशत की छूट !
16 दिसंबर से 16 जनवरी 2024 के बीच बिजली बिल भुगतान पर उपभोक्ता इस प्रकार छूट प्राप्त कर सकता है !
- 16 दिसंबर के बाद पूर्ण भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट!
- तीन किश्तों में भुगतान पर 60 प्रतिशत !
- छह किश्तों में भुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी !
3 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को इस प्रकार मिलेगा OTS Yojana का लाभ
- 30 नवंबर तक अपने बकाये का पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत !
- तीन किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी !
- इसके पश्चात के चरणों में दोनों विकल्पों में भुगतान पर क्रमशः 10 प्रतिशत कम की छूट मिलेगी !
3 किलोवाट से अधिक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को इस प्रकार मिलेगा OTS Yojana का लाभ
- 30 नवंबर तक पूर्ण भुगतान पर 60 प्रतिशत
- तीन किश्तों में भुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी !
- इसके पश्चात के चरणों में दोनों विकल्पों में क्रमशः 10 कम की छूट मिलेगी !
निजी वाणिज्यिक संस्थानों को बिजली बिल छूट इस प्रकार मिलेगी
- निजी वाणिज्यिक संस्थानों द्वारा 30 नवंबर तक अपने बकाये के पूर्ण भुगतान पर 50 प्रतिशत !
- तीन किश्तों में भुगतान पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी !
- इसके पश्चात के चरणों में दोनों विकल्पों में भुगतान पर क्रमशः 10 प्रतिशत कम की छूट मिलेगी !
औद्योगिक उपभोक्ताओं को Ek Must Samadhan Yojana का लाभ इस प्रकार दिया जाएगा
- औद्योगिक उपभोक्ताओं को 30 नवंबर तक पूर्ण भुगतान पर 50 प्रतिशत !
- तीन किश्तों में बकाये के भुगतान पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी !
- इसके पश्चात के चरणों में दोनों विकल्पों में भुगतान पर क्रमशः 10 प्रतिशत कम की छूट मिलेगी !
यह भी पढ़े :
मुख्यमंत्री बाल विकाश योजना बच्चो को 5 रु प्रतिमाह
गोधन न्याय योजना
फ्री शौचालय आवेदन 12 हजार रु आर्थिक सहायता
घरेलू बिजली बिल माफी योजना किस्त डिफॉल्ट होने पर क्या प्रावधान है ?
उत्तर प्रदेश ऊर्जा मंत्री एके शर्मा नहीं है बताया, कि यदि उपभोक्ता ओटीएस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कर लेता है ! वह अपनी किस्तों में बकाया बिजली बिल जमा करना चाहता है ! लेकिन किसी कारण बस बीच में वह कोई अपनी किस्त नहीं जमा कर पता है ! तो उसे स्थिति में उपयोगिता को क्या करना होगा यह नीचे बताया गया है !
- किश्तों को नियत अवधि में जमा न करने पर 12 किश्तों के मामले में अधिकतम कुल 3 डिफाल्ट (निर्धारित तिथि पर जमा न करने)की अनुमति होगी !
- किसी भी बिजली उपभोक्ता को लगातार 2 डिफाल्ट की अनुमति नहीं होगी !
- इसी प्रकार 6 किश्तों के प्रकरण में केवल एक डिफाल्ट की अनुमति होगी !
- 6 किश्तों से कम के मामलों में कोई डिफाल्ट की अनुमति नही होगी !
निजी नलकूप उपभोक्ता बिजली बिल माफी योजना का कैसे उठाएंगे लाभ ?
ऊर्जा मंत्री ने बताया यदि निजी नलकूप उपभोक्ता भी बिजली बिल माफी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उनके लिएकुछ अलग नियम व शर्तें रखी गई है ! नलकूप उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2023 तक देय सरचार्ज एवं अन्य सभी अर्ह उपभोक्ताओं को उनके 31 अक्टूबर 2023 तक के देय सरचार्ज में छूट दी जाएगी !
उपभोक्ता एक मुफ्त समाधान योजना का लाभ यूपीपीसीएल के ऑफिसियल वेबसाइट जन सेवा केंद्र ,ई सखी आदि सभी के माध्यम से उठा सकता है !
UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023 Full Details: Click Here
UP Ek Must Samadhan Yojana 2023 -FAQ
यूपी बिजली बिल माफी योजना कब शुरू होगी?
उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू बिजली बिल माफी योजना 8 नवंबर से शुरू कर दी है ! अब आप इस योजना में अपना 100% सर चार्ज माफ करा कर बाकी का बिल किस्तों में जमा कर सकते हैं !
उत्तर प्रदेश घरेलू बिजली बिल माफी योजना लास्ट डेट क्या है ?
सरकार ने घरेलू बिजली बिल माफी योजना की लास्ट डेट 31 दिसंबर रखी है ! उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर से पहले बिजली बिल भुगतान करना होगा !
एकमुश्त समाधान योजना मैं कितना बिल माफ किया जाएगा ?
उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना में बिजली बल पर लगे 100% सर चार्ज माफ किया जाएगा !
क्या नलकूप वाले भी बिजली बिल माफी योजना का लाभ उठा पाएंगे ?
जी हां ! यदि आपका निजी नलकूप है तब भी आप बिजली बिल माफी योजना ( ओटीएस स्कीम ) का लाभ उठा सकते हैं !
OTS Registration कैसे करें ?
यदि आप भी बिजली बिल माफी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको UPPCL की वेबसाइट पर जाकर OTS Registration करना होगा !
12 instalment monthly basis par hoga ya December 2023 Tak pura jama karna padega please reply