E Shram Card Sudhar Kaise Kare 2024: ई-श्रम कार्ड भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है ! ए-श्रम कार्ड बनवाते समय श्रमिकों ने अपने कार्ड में विभिन्न प्रकार की गलतियां कर दी थी ! यदि आप भी उन श्रमिकों की श्रेणी में आते हैं ,जिन्होंने अपने E Shram कार्ड में नाम ,जन्म तिथि, पता ,मोबाइल नंबर या अन्य कुछ गलत कर दिया था ! तो उसे कैe shram card correction करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है ! इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे e shram card edit करकेउसमें सुधार कर सकते हैं !
Table of Contents
Online E Shram Card Sudhar Kaise Kare 2024/ How to Update in Eshram Card Online
भारत सरकार कि e shram portal पर आप अपने श्रम कार्ड में घर बैठे ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं ! इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप e sram card online correction का प्रोसेस बताने वाले हैं ! आपने किसी भी प्रकार की गलती क्यों ना कि हो लेकिन आप मोबाइल फोन से ही e shram card edit 2024 कर सकते हैं ! इसके लिए आपको भारत सरकार की e shram मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पूरी प्रक्रिया हम समझते हैं !
How to Make Correction in E Shram Card Online/Editing in E Shram Card Online 2024
How to Make Correction in E Shram Card/How to Correct E Shram card online 2024/E Shram Card Sudhar Kaise Kare 2024 सवाल का जवाब कुछ इस प्रकार है
- E Shram card Edit online / How to Update e shram online के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार के E Shram ऑफिशल वेबसाइट या पोर्टल पर जाना होगा !

- ई-श्रम कार्ड का होम पेज कुछ आपको इस प्रकार दिखेगा, जिसमें आपको e sharm card already register/update वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है !

- अब आपको e shram card banwate समय जो UAN नंबर मिला है ! वह आपको अपने जन्म तिथि कैप्चर डालकर Generate OTP पर क्लिक करना है !
- E Shram card Registration करते समय जो अपने मोबाइल नंबर डाला था ,उसे पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा !
- E shram card online correction करने के लिए प्राप्त OTP में Box डाल करके Enter करना है !
- अब आपके सामने e shram card editable form खुलकर आ जाएगा !
- आपको अपने e-श्रम कार्ड पर नाम ,पता ,जन्म तिथि, बैंक अकाउंट या कुछ अन्य जो भी अपडेट करना हो वह इस फॉर्म में अपडेट कर सकते हैं !
- करेक्शन करने के उपरांत अब आपको फोन को सबमिट कर देना है !
इस प्रकार बताए गए Process के अनुसार आप अपने e-श्रम कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन Update/Edit/Correct कर सकते हैं !
FAQ- E Shram Card Sudhar Kaise Kare 2024
What is E-Shram card ?
ई-श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया एक प्रकार का मजदूरी की पहचान के लिए उपयोग में लाया जाता है !
ई-श्रम कार्डधारकों को सरकार विभिन्न प्रकार की सरकारी स्कीमों का भी लाभ समय-समय पर प्रदान करती रहती है !