Darshan Portal Registration : उत्तर प्रदेश सरकार ने Darshan Portal UP की शुरुआत की है ! आज हम बात करने वाले हैं Darshan Portal Registrationऔर इसमें किसानों को कैसे लाभ मिलने वाला है ! UP Darshan Portal Registration करने के लिए आपके कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! साथ ही किसान कैसे दर्शन पोर्टल के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं ! सरकार लगातार किसानों को नई स्कीम देने का प्रयास कर रही है ! इसी में अब एक और नया UP Darshan Portal की शुरूआत कर दी गई है ! अब उत्तर प्रदेश के किसान दर्शन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर के विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे ले सकते हैं !
किसानों को लगातार लाभ पहुंचाने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है ! इसी को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दर्शन पोर्टल की शुरुआत की है ! उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए पूरा कोशिश कर रही है ! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हुई कमियों को सही करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अभियान चलाया है ! इस अभियान के जरिए किसानों के जो भी काम अधूरी रह गए हैं ! वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्कीम के तहत पूरे किए जाएंगे ! सरकार का उद्देश्य है ,कि प्रत्येक किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके !
Table of Contents
दर्शन पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लाभ (Benefits Darshan Portal Registration )
सरकार ने Darshan Portal को शुरुआत करने से पहले यह सुनिश्चित किया है ! किसानों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा है ! up sarkar ने समस्याओं को नजर में रखते हुए दर्शन पोर्टल की शुरुआत की ! अब सरकार उन सभी किसानों को दर्शन पोर्टल पर रजिस्टर करेगी जिन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ! दर्शन होटल से किसानों को विभिन्न प्रकार के लाभ होने वाले हैं !
- किसानों के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का निर्माण आसानी से किया जा सकेगा !
- दर्शन पोर्टल से किसानों को समस्याओं का सरकार को पता चलेगा !
- किसानों की आय को दुगना करने में यह पोर्टल बेहद अहम भूमिका निभाएगा !
- भविष्य में किसानों को दिए जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा मिल पाएगा !
- किसानों का डाटा सरकार के पास एक साथ पहुंचे जाएगा !
क्या हैं दर्शन पोर्टल यूपी (Darshan Portal Kya Hain)
Darshan Portal UP सरकार के द्वारा शुरू किया गया है ! UP Darshan Portal पर यूपी के किसान अपना रजिस्ट्रेशन करके अपनी शिकायतों का निवारण कर सकते हैं ! सरकार ने हाल ही में भी घोषणा की है ,कि किसान सम्मान निधि योजना से छूटे हुए किसानों को लाभ दिया जाएगा ! यदि आप भी उत्तर प्रदेश के किसान हैं, तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पिछली सभी किस्ते मिल सकती हैं ! इसके लिए आपको दर्शन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा ! और अपनी समस्या का जिक्र करना होगा ! इसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि योजना के चल रहे अभियान में से आपकी समस्या को दूर किया जाएगा ! आपको सम्मान निधि योजना की सभी किस्मों का लाभ दिया जाएगा !
UP Darshan Portal 2023 – Overview
दर्शन पोर्टल के बारे में यंहा सछिप्त में जानकारी बताई हैं :
Name Of the Scheme | UP Darshan Portal |
Schemes Beneficiary | UP Farmers |
Name of The Articales | UP Darshan Portal Registration 2023 |
State name | Uttar pradesh |
Name of The Post | what is up darshan portal |
Who Can Register | Every farmer of up |
Darshan Portal Mode of Registration | Online |
Fees for UP Darshan Portal | NIll |
Kisane Shuru ki | UP Mukhyamantri |
Official Website | UP Darshan Portal Registration Link |
यूपी दर्शन पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document UP Darshan Portal Registration)
UP Darshan Portal Registration करने के लिए सरकार में लिंग जारी कर दिया है ! इस लिंक पर क्लिक करके किसान अपना दर्शन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं ! दर्शन पोर्टल यूपी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है !
यह भी पढ़े : पीएम किसान साम्मान निधि न्यू आवेदन शुरू जल्दी करे
यह भी पढ़े : पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या का समाधान मिनटों में करे
यह भी पढ़े : डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे रद्द करे नहीं तो देना होगा 10 हजार फाइन
यह भी पढ़े : दर्शन पोर्टल क्या हैं ? मिल रहा किसानो को भरी फायदा
यह भी पढ़े : नया पैन कार्ड बनाये अब फ्री
- किसान का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- खसरा, खतौनी
- जीमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
Darshan Portal Registration UP Process 2023
दर्शन पोर्टल खासकर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जारी किया गया है ! Darshan का फुल फॉर्म है “Digital Agriculture Realtime Service Hasselfree Assistance and New Initiative” ! दर्शन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा !
- पहले आपको दर्शन पोर्टल पर जाना होगा
- लिंक पर क्लिक करके आप दर्शन पोर्टल के रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच सकते हैं
- अब आपको Term & Condition को पढ़कर सबमिट कर देना है
- आपके सामने दर्शन पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा
- जिस पर आप अपना आधार कार्ड डालकर सबमिट करेंगे
- आधार रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी जाएगा जिसे डाल कर आगे बढ़ना है
- किसान को अपनी सभी जानकारी जैसे कि नाम पता इत्यादि है
- किसान को अपनी खेती का खसरा खतौनी विवरण देना होगा
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है
- आप दर्शन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
5 thoughts on “Darshan Portal Registration 2023 / दर्शन पोर्टल रजिस्ट्रेशन शुरू”