सीएससी से रेल टिकेट कैसे बुक करे | CSC Se Train Ticket Kaise Book kare | CSC Se Train Ticket Kaise Book kare | CSC IRCTC Agent Registration Kaise Kare | सीएससी से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें | CSC IRCTC Login Kaise kare | CSC IRCTC Agent Login
Table of Contents
CSC Se Train Ticket Kaise Book kare CSC IRCTC Railway Ticket Book Kaise Kare
CSC Se Train Ticket Kaise Book kare जानना चाहते हैं ! तो मैं आपको आज बिल्कुल सटीक और सही जानकारी देने वाला हूं ! दोस्तों यदि आप csc center चला रहे हैं ! तो आपको रेल टिकट बुक करना आना चाहिए ! कुछ दिन पहले csc से मात्र ₹1 में CSC IRCTC Registration आइडिया बनाई गई थी ! csc irctc agent registration करके आईडी पासवर्ड ले सकते हैं !
irctc agent csc बनकर आप अपने सेंटर पर ग्राहकों को रेल टिकट बुक करने का काम कर सकते हैं ! जिसे आप के ग्राहक यात्रा के दौरान कहीं और से रेलवे टिकट बुक कराएं ! CSC Se Train Ticket Kaise Book kare यह मैं आपको आज इस आर्टिकल में जानकारी देने वाला हूं !
CSC Se IRCTC Agent Kaise Bane ?
यदि आप CSC Train Ticket बुक करना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको CSC IRCTC Registration करना होता है ! इसके लिए आप अपने Digitalsewa Portal पर जाकर आईआरसीटीसी सर्च करना होगा ! अब आपके सामने आईआरसीटीसी की लिंक आएगी जिस पर क्लिक करके ! आपको csc irctc agent registration करना होगा !
CSC IRCTC Agent Registration हुए थे मात्र 1 रु में
कुछ दिन पहले सीएससी आईआरसीटीसी एजेंट की फीस मात्र ₹1 कर दी गई थी ! उस समय जिन csc vle ने आईआरसीटीसी एजेंट रजिस्ट्रेशन कर लिए थे ! उनकी आईडी और पासवर्ड भी आ चुकी है , और csc के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक कर पा रहे हैं ! अब यह ऑफर खत्म कर दिया गया है ! तो आप सीएससी से आईआरसीटीसी एजेंट रजिस्ट्रेशन कर ले , और लगभग जो भी फीस लग रही है वह पे करके एजेंट बन जाए ! कुछ दिन में आपको ईमेल पर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा ! इसके बाद इसी से आप CSC IRCTC Railway Ticket Book Kaise Kare बुक कर पाएंगे !
CSC IRCTC Railway Ticket Book Kaise Kare ?
सीएससी से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपके पास csc irctc agent id and password होना चाहिए ! यदि आपने डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से आईआरसीटीसी एजेंट रजिस्ट्रेशन कर दिया था ! तो आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड मिल चुका होगा ! इसके बाद से कैसे लॉगिन करना है मैं आपको नीचे बताने वाला हूं !
सरकारी योजनाये | आवेदन कैसे करे |
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये | Click Here |
स्वम सहायता समूह कैसे बनाये | Click Here |
फ्री गैस सिलिंडर योजना | Click Here |
यूपी बाल सेवा योजना | Click Here |
CSC Se Train Ticket Kaise Book kare / CSC IRCTC Railway Ticket Book Kaise Kare
CSC Se Train Ticket Book करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
1. सबसे पहले आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
2. यहां पर आपको लॉगिन को ऑप्शन मिलेगा ,उस पर क्लिक करें जैसा की स्क्रीन में दिखाया गया है
3. अब आपको अपना csc irctc agent id and password व कैप्चर डालकर लॉगिन पर क्लिक करना है ! जैसा की पिक्चर में बताया गया है !
4. आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी जाएगा जैसे डालकर सबमिट करना है !
5. अब आपके सामने csc irctc portal खुल जाएगा !
6. जिस स्टेशन से जाना है उसका नाम ,और जहां तक जाना है उसका नाम दर्ज करना होगा ! साथ ही में 7. 7. किस तारीख को जाना है, यह भी डाल कर सर्च करना है !
8. आपके सामने सभी ट्रेनों का विवरण उपलब्ध हो जाएगा ! जिस train से आपको जाना हो उसकी क्लास को सिलेक्ट कर Book Now क्लिक करें !
9. अब आपके सामने Passenger Information मांगी जाएगी उसे डाल देनी है !
10. यदि आप एक से अधिक पैसेंजर जोड़ना चाहते हैं , तो Add Passenger पर क्लिक करें !
11. आपको पैसेंजर का एड्रेस भी डालना होगा जहां वह जा रहा है !
12. अब आपको csc wallet से पेमेंट कर देना है !
13. CSC Se Train Ticket Book हो जाएगा जैसे डाउनलोड करके ग्राहक को दे देना है !
csc se rail ticket Booking Process
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी ! हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट jhagdenews.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Pavan Jhagde
HOW MANY TICKETS COULD BOOKED BY CSC ID