Table of Contents
How to find IRCTC id and password csc vle step by step :
दोस्तों यदि आपने अपनी सीएससी पोर्टल से हाल ही में आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन किया था ! क्योंकि आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन के लिए सीएससी में एक ऑफर अभी स्टार्ट किया था ! IRCTC रजिस्ट्रेशन मात्र ₹10 में आप ले सकते थे !
जब यह ऑफर आया तो ज्यादातर CSC VLE आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन ( How to find IRCTC id and password csc vle) किया था ! लेकिन आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन किए हुए लगभग 1 महीने होने को आया अभी तक भी आया IRCTC आईडी पासवर्ड नहीं दिया गया है ! तो अपना आप IRCTC आईडी पासवर्ड कैसे सर्च कर सकते हैं ! मैं आपको बताने वाला हूं !
How to find IRCTC id and password csc vle :
मैं आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने का तरीका बता रहा हूं ! जैसा मैंने बताया है बस आप वैसा ही करते जाइए और आपका आईडी एंड पासवर्ड आपको मिल जाएगा ! यदि आपको आईडी पासवर्ड नहीं मिलता है ! तो मैंने जो दूसरा तरीका बताया उसको आप अपना सकते हैं !
यह भी पढ़े : किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ( what is kisan credit card) किसान इसका लाभ कैसे उठाये
step-1:आपको irctc की official website पर पहुंचकर , Agent Login पर क्लिक करना है ! जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है !
step-2:अब आपको नीचे दिए गए Agents पर क्लिक करना है ! जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया !
step-3:जैसे आप Agentsपर क्लिक करेंगे ! उसमें बहुत सारे ऑप्शन खुल जाते हैं ! नीचे दिए गए ऑप्शन Find Ngent Agentsपर आपको click करना है !
step-4:अब आपको अपने सिटी या अपना पिन कोड डालकर search option पर क्लिक कर देना हैं ! आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपकी पिन कोड में जितने भी csc vle की आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो चुकी है ! सभी का दिख जायेंगे ! आप बहुत ही आसानी से आईडी पासवर्ड देख सकते हैं !
step-5:यदि आप का आईडी पासवर्ड अभी तक नहीं जनरेट हुआ है ! तो आप मेरे दुसरे वाले method को फॉलो करें !
ज्यादा जानकारी के लिए आप के वीडियो भी देख सकते हैं !
यह भी पढ़े : बेरोजगारों और किसानो को मिलेगी हर महीने फिक्स्ड सैलरी ,यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम
आपको यदि आईडी पासवर्ड अभी तक नहीं मिल पाया है ! तो आप नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर अपने रजिस्टर ईमेल से जो आपने आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन के समय ईमेल दिया था ! उसी से एक मेल करना है ! इस मेल में आपको यह लिखना है ,कि मैंने 1 महीने पहले आईआरसीटीसी में रजिस्ट्रेशन किया था ! लेकिन मुझे अभी तक अपना आईडी और पासवर्ड नहीं मिला !
Dear Sir or Madam
Subject: My id & password not Receive.
Sir i have applied for irctc id and password .through csc e-governence before 1 month. But till now i have not receive irctc id and password .so please sir send my id and password with active code.
My Details
CSC ID …………
IRCTC REG Mobile No,…………..
IRCTC REG Email id ………..
Send Email id, baby.rai@csc.gov.in
यह आप अपने तरीके से भी लिख सकते हैं ! आपको इसको एडिट करके ,अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी , रजिस्टर मोबाइल नंबर दिए गए ईमेल सेंड कर देना !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
2 thoughts on “How to find IRCTC id and password csc vle”