CSC Se Ration Card Kaise banaye

CSC Se Ration Card Kaise banaye / सीएससी से राशन कार्ड कैसे बनाएं

दोस्तों यदि आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं , तो इसलिए CSC Se Ration Card Kaise banaye मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं ! आपका राशन कार्ड कट गया है , क्या आपको नया राशन कार्ड बनवाना है ! तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से राशन कार्ड बनवा सकते हैं ! सरकार के द्वारा हर महीने दिए जाने वाला खाद्यान्न पा सकते हैं ! ज्यादातर लोगों को राशन कार्ड बने हैं ,लेकिन समय-समय पर काफी लोगों के राशन कार्ड के काट दिए जाते हैं ! इसके बाद उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है !

CSC Se Ration Card Kaise banaye यह मैं आपको आज बताने वाला हूं ! आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना है ,और वहां पर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा देना है ! यदि आप अपने राशन कार्ड में नया नाम जुड़वाना चाहते हैं ! तो वह भी आप csc के माध्यम से करा सकते हैं ! उसके लिए भी आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जा कर ! राशन कार्ड में नया नाम कैसे जुड़वाएं करा सकते हैं ! यह सारे काम आप अपने नजदीकी सीसी सेंटर से करा सकते हैं !

यदि आप एक जन सेवा केंद्र संचालक हैं ,और आपके पास Digitalseva Portal Id and Password है ! तो आपको सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड कैसे बनाना है ! इसका मैं आपको संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं !

New Ration Card Banane ke liye Dacuments / नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड कटने के बाद New Ration card kaise Banaye यह मैं आपको बताऊंगा ! Naya Ration Card Kaise Banaye के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है आपको निम्न बताए गए हैं !

  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • घर में सभी सदस्यों के आधार कार्ड (All member Adhar card)
  • आवेदक की बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर (Mobile number)
  • ईमेल आईडी (Email id)

CSC Se Ration Card Kaise banaye Eligibilty / नया राशन कार्ड बनाने के लिए पात्रता

यदि आप अपना नया राशन कार्ड बनाना चाहते हैं , तो आपको निम्न पात्रता रखनी होगी !

भारत के नागरिक हो
घर में किसी भी प्रकार का चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए
पक्का घर ना हो
आपके घर में कोई सरकारी नौकरी ना हो
आप इनकम टैक्स ना भरते हो
इत्यादि

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

                    

CSC Se Ration Card Kaise banaye Online / सीएससी से नया राशन कार्ड कैसे बनाएं

सीएससी से राशन कार्ड कैसे बनाएं यह आपको मैं 6 स्टेट्स में बताने वाला हूं ! जिससे आपको नया राशन कार्ड बनाने में आसानी मिलेगी ! सबसे पहले मैं आपको बता दूं csc से राशन कार्ड बनाने के लिए आप किसी भी स्टेट से बिलॉन्ग करते हो ! उस स्टेट का आपके पास e district id and password होना अनिवार्य है ! यदि आप जन सेवा केंद्र चलाते हैं ,तो आपके पास csc id and password होगा ! जिसके माध्यम से आप अपने e district portal ले सकते हैं !

आज मैं जो आपको बताने वाला हूं up e district se naya ration card kaise banaye के बारे में जानकारी दूंगा ! तो सबसे पहले आपको up e-district id and password होना आवश्यक है !

up e district se naya ration card kaise banaye

  • सबसे पहले आपको up e district पर जाना होगा
  • e district portal ration card apply
                              e district portal ration card apply
  • Login Section में csc vle/ edistrict अपना आईडी और पासवर्ड and सिक्योरिटी कोड डालकर लॉगइन करना होगा !
  • up district portal login
                                   up district portal login
  • आपके सामने e-district पोर्टल खुल जाएगा !
  • जिस पर आपको Apply for Intrigrited Service Click करना होगा !
  • Food and supply पर क्लिक करना है ! आगे आप को दो NFSA पर क्लिक करके Main Menu खुल जाएगा !
  • अब आपको नया पात्र गृहस्थी राशन कार्ड आवेदन पर क्लिक करना है !
  • जिला सिलेक्ट कर लेना है इसके बाद अब आपको अपने आय प्रमाण पत्र की आवेदन संख्या व प्रमाण पत्र संख्या डालकर आगे बढ़ना है !
  • आपके सामने नया राशन कार्ड बनाने का फॉर्म खुल जाएगा ! जिसमें आपको 6 step में अपनी समस्त जानकारी भरनी है

CSC Se New Ration Card Kaise banaye Steps

Basic Details
बेसिक डिटेल में आपको आवेदक की नाम हिंदी में और अंग्रेजी में ! उनके पिता का नाम हिंदी व अंग्रेजी में ! माता का नाम हिंदी व अंग्रेजी में ! पति का नाम हिंदी व अंग्रेजी में भरना होता है !

Addres Details
एड्रेस डिटेल में आवेदन कर्ता के स्थाई व अन्य स्थाई पते का विवरण देना होता है !

Family Details
फैमिली डिटेल में आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड सहित नाम जोड़ने होते हैं !

Bank Details
बैंक डिटेल में आपको आवेदन कर्ता की बैंक खाता ,आईएफएससी कोड ,ब्रांच नेम आदि भरना होता है !

Attechment
अटैचमेंट सेक्शन में आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो , बैंक पासबुक का फोटो आधार कार्ड जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करना होता है ! जिसमें फोटो का साइज 20 केबी से कम होना चाहिए ! आधार कार्ड बैंक पासबुक का साइज 100 केबी से कम होना चाहिए !

NFSA Criteria
एनएफएसए क्राइटेरिया में आपको कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं ! इसके बाद आपको नए राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना होता है !

CSC Se New Ration Card बनाने के बाद क्या करे ?

फॉर्म भरने के बाद ! अब आपको Main Menu पर आकर चेक फॉर्म प्रिंट करें पर क्लिक करके ! अपना फॉर्म की गलतियों को चेक कर लेना है ! यदि कुछ गलती होती है , तो आपको प्रविष्ट संशोधन पर क्लिक करके उसे सही करना है ! इसके बाद आवेदन को आधार डुप्लीकेसी चेक हेतु अग्रेषण पर क्लिक करें करके आपको आगे भेज देना होता है ! इसके 24 घंटे बाद आवेदन का संबंधित अधिकारी को अग्रेंशन पर क्लिक करके फाइनल लॉक कर देना होता है ! फाइनल लॉक होते ही अब आप अपने कस्टमर को राशन कार्ड पावती रसीद प्रिंट करके दे सकते हैं ! नया राशन कार्ड बनाने का संपूर्ण प्रोसेस यही है !

Note : अब आपको राशन कार्ड की पावती रसीद प्रिंट करके ! उस पर ग्राम प्रधान व सचिव के हस्ताक्षर करा कर ! समस्त दस्तावेजों सहित आपको अपने तहसील में फूड सप्लाई विभाग में जाकर जमा कर देना होता है ! आपका कुछ दिनों में राशन कार्ड बना दिया जाता है !

 

न्यू स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड करे : Click Here

2 thoughts on “CSC Se Ration Card Kaise banaye”

  1. Namste Sir ..Mera Naam.. Gorakh Kumar hai
    Mai Azamgarh district se hu aur mera elogin with district par registration karane par district nhi select ho raha hai

    Reply

Leave a Comment