CRCS Sahara India Refund Portal Online Apply/ Claim Process / mocrefund.crcs.gov.in

करोड़ों लोगों का सहारा इंडिया में पैसा फसा हुआ हैं ! लोग बहुत दिनों से सहारा इंडिया में फंसे हुए पैसे को पाने के लिए उम्मीदें लगाए हुए ! अब सरकार ने सहारा इंडिया में फंसे हुए पैसे का क्लेम करने के लिए crcs sahara india refund portal की शुरुआत की है ! crcs पोर्टल के तहत अब लोग अपने sahara india refund को क्लेम कर पाएंगे ! sahara india claim करने के लिए सरकार ने एक sahara india online portal की शुरुआत की है ! इस पोर्टल पर सहारा इंडिया के ग्राहक अपना रजिस्ट्रेशन करके सहारा इंडिया का पैसा पा सकते हैं ! आज हम आपको इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं sahara india refund portal online avedan कैसे करें ! crcs sahara india refund portal  ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें !

यदि आप का भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है ,तो आपके लिए खुशखबरी है ! क्योंकि सरकार ने इसके लिए सहारा रिफंड पोर्टल की शुरूआत करती है ! जिस पर अब आप ऑनलाइन फॉर्म भर के अपना फसा हुआ पैसा वापस आ सकते हैं ! हम आपको आज बताने वाले हैं Sahara India Refund Online Form Kaise Bhare !सहारा इंडिया में किन लोगों को पैसा मिलेगा ,कितना पैसा मिलेगा ,कब पैसा मिलेगा ,कैसे पैसा मिलेगा इन सभी सवालों के जवाब हम आपको आज देने वाले हैं !

crcs sahara india refund portal क्या हैं ?

18 जुलाई 2023 को अमित शाह जी के द्वारा crcs sahara india refund portal की शुरुआत की गई ! यह पोर्टल उन लोगों के लिए बनाया गया है , जो सहारा इंडिया में फंसे हुए पैसों को वापस चाहते हैं ! इस पोर्टल पर जिनके भी सहारा इंडिया में पैसे फंसे हैं ,उनको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है ! इसके उपरांत Sahara Refund Portal Online Apply karna  है ! sahara india refund portal पर आपको सहारा इंडिया रिफंड कराने के प्रोसेस के बारे में भी बताया गया है ! आपसे जितने भी सवाल है ,सभी सवालों के जवाब दिए गए हैं ! जिससे सहारा इंडिया के ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े ! यदि आप का भी सहारा इंडिया में पैसा सहारा इंडिया पा सकते हैं !  Central Registrar of Cooperative Societies (CRCS) link परआवेदन करके पैसा पा सकते हैं ! 

CRCS Sahara Refund Portal किनको पैसा मिलेगा ?

Sahara India पर किन व्यक्तियों को पैसा मिलेगा ? काफी लोगो ने यह सवाल किया की विभिन्न कंपनियों में जिनका पैसा लगा है , उनको भी सहारा रिफंड पोर्टल  से आवेदन करना है ! या उन्हें भी पैसा मिलेगा ,तो सरकार ने सहारा पोर्टल चार सोसाइटी में यदि आपने पैसा लगाया था ! तो आप केवल इन्हीं सोसाइटी में लगा हुआ पैसा मिलेगा ! इन चारों सोसाइटी का निन्म  हैं !  यदि आपके सहारा बॉन्ड पेपर पर इन कंपनियों के नाम लिखे हैं ,तो आपको पैसा दिया जाएगा ! अन्यथा अभी पैसे के भुगतान के बारे में सरकार ने कुछ भी नहीं जानकारी दी है !

  • हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता
  • सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, लखनऊ
  • सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल
  • स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, हैदराबाद

सहारा इंडिया रिफाइंड पोर्टल पर आवेदन करने पर कितना पैसा मिलेगा ?

अमित शाह जी सहारा रिफंड पोर्टल की शुरूआत करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की ! इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया गया कि अभी शुरुआत में सहारा इंडिया के ग्राहकों को केवल ₹10000 तक की रकम को ही वापस किया जाएगा ! यदि आपका पैसा 10 से 20 lakh भी फस हैं तब भी आपको केवल ₹10000 की रकम वापस मिलेगी ! पूरा पैसा सहारा इंडिया का कब मिलेगा ,इस पर सरकार ने कोई भी जानकारी प्रदान की है ! 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या सहारा इंडिया ने पैसे के साथ ब्याज भी दिया जाएगा ?

यदि आप का भी सहारा इंडिया में पैसा फसा है ,तो अब आप सहारा इंडिया में क्लेम  कर सकते हैं ! लेकिन यदि आपका ₹10000 से अधिक सहारा इंडिया में फंसा है तो केवल ₹10000 ही मिलने वाला है ! सरकार ने शुरुआत में ₹10000 तक के सभी के भुगतान करने का ऐलान किया है ! यदि आप यह जानना चाहते हैं पैसों के साथ ब्याज भी मिलेगा ! तो इस पर सरकार ने कोई भी अधिकारी की जानकारी साझा नहीं की है !

Sahara india Refund Claim करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल 2023 के पर आवेदन के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है.

  • सदस्य संख्या
  • जमा खाता संख्या
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • जमा प्रमाण पत्र या पासबुक
  • पैन कार्ड (यदि दावा की राशि 50 हजार रुपए से अधिक है)

यदि आपके पास आधार या पैन कार्ड नहीं है तो सबसे पहले आपको वह बनवाना होगा ! एवं आधार और पैन कार्ड को लिंक करवाना होगा ! उसके बाद ही आपको आवेदन करना है !

crcs sahara india refund portal online apply kaise kare

सहारा इंडिया में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर आवेदन कर रहा होगा ! इंडियन टोटल फॉर्म कैसे भरना है ! यह आपको मैंने नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है !

Sahara India Refund Portal Registration

sahara india refund portal link
  • अब आपको जमा करता पंजीकरण पर क्लिक करना हैं 
  • आपके सामने आपके आधार के लास्ट के 4 अंक और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर मांगा जाएगा !
  • जिसे डालकर सेंड otp पर क्लिक करना है !
  • अब आपके मोबाइल पर आए और किसी को दर्ज करके पंजीकरण कर लेना हैं !

Sahara India Refund Portal Login

sahara india refund portal login
  • आपसे आपके आधार के लास्ट के 4 अंक मांगी जाएंगी और आधा से जुड़ा मोबाइल नंबर डालना है !
  • अब आपको मोबाइल पर ओटीपी को दर्ज करके आगे बढ़ाना है!
  • अब आपसे व्यक्तिगत जानकारी मां की जाएगी जिसे डाल कर आगे बढ़ना है !
  • सहारा इंडिया बीमा से संबंधित आपसे जानकारी मांगी जाएगी ! 
  • जिसे डाल करके आपको सफलतापूर्वक पंजीकरण है !
  • इसके बाद दिए गए नियम और शर्तों को पढ़कर ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करें !  यहां आपका बैंक क नाम, DOB (जन्मतिथि) आ जाएगी !
  • यदि अब आपसे अन्य जानकारी पूछी जा रही है तो उसके विवरण भरें !
  • इसके बाद आपको डिपाॅजिटर्स सर्टिफिकेट के साथ क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा और सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरनी होगी !
  • सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद वैरिफिकेशन के बाद आपको पोर्टल पर क्लेम लेटर डाउनलोड करना होगा !
  • क्लेम लेटर पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना होगा और साइन करना होगा !
  • सक्सेसफुल मैसेज आने के बाद 45 दिनों के भीतर आपके खाते में अधिकतम 10000 की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी !

Sahara India Refund Portal Helpline Number

यदि आप CRCS Sahara India Refund Portal Launched से संबंधित अन्य जानकारी चाहते हैं ! आप टोल फ्री नंबर पर संबंधित सहारा सोसाइटी से संपर्क कर सकते हैं ! CRCS Sahara India Refund Portal Helpline Number निम्न है:

  • 1800-103-6891
  • 1800-103-6893

Sahara india refund portal Pdf Download

1 thought on “CRCS Sahara India Refund Portal Online Apply/ Claim Process / mocrefund.crcs.gov.in”

Leave a Comment