Table of Contents
Bihar Labour card online Apply,bihar majdur/shram card online apply,बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाये
दोस्तों यदि आप बिहार में रहते हैं ,और अपना लेबर कार्ड (Bihar Labour card online Apply) बनवाना चाहते हैं ! तो आप इस पोस्ट में बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं की संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं ! इस पोस्ट में बिहार मजदूर या श्रम कार्ड -bihar majdur/shram card online applyबनाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसीजर मैंने बताया है ! यदि आप अन्य राज्य या अन्य देश में काम करते थे ! आपको कोरोना की वजह से अपने राज्य बिहार में वापस आ गए हैं !
बिहार सरकार बिहार लेबर कार्ड मजदूर कार्ड या श्रम कार्ड धारक को रोजगार प्रदान कर रही है ! यदि आप भी जानना चाहते हैं कि बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं !तो हमारी इस पोस्ट पर आप बने रहें इस पोस्ट में आपको बिहार लेबर श्रम में या मजदूर कार्ड की संपूर्ण जानकारी मिलेगी ! आप Bihar Labour card kaise bawaye कर सकते हैं ! बिहार लेबर कार्ड के फायदे क्या है ? लेबर कार्ड लिस्ट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ? बिहार लेबर कार्ड का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं !
लेबर रजिस्ट्रेशन करने के लाभ /benefits of labour registration
आप राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग (labour department) के तहत अपना लेबर रजिस्ट्रेशन (labour registration) कर लेते हैं ! तो सरकार के द्वारा मजदूर वर्ग को मिलने वाले हर प्रकार के फायदे आपको दिए जाते हैं !
benefits of labour /majdur/sharam card
लेबर रजिस्ट्रेशन(labour registration) होने के बाद सरकार आपको बहुत सारे फायदे देती है ! जिनका लाभ लेने के लिए आपके पास लेबर कार्ड (labour card) होना चाहिए !
मजदूरों को मिलने वाले फायदे निम्नलिखित हैं !
1. सरकार के द्वारा मजदूरों के बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए ₹60,000 की सहायता प्रदान की जाती है !
2. गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज के ऊपर जो भी खर्च आता है ! पूरा खर्च सरकार के द्वारा उठाया जाता है !
3. वहीं जब मजदूर की बेटी की शादी होती है ! तो उस समय सरकार के द्वारा ₹55,000 का अतिरिक्त लाभ दिया जाता है !
4. यदि मजदूर के घर में संतति की उत्पत्ति होती है ! अगर बेटा होता है तो ₹12000 और अगर बेटी होती है तो ₹25000 की रकम दी जाती है !
5. मजदूर कार्ड/ श्रम कार्ड /लेबर कार्ड (labour card) के और भी बहुत सारे फायदे हैं !
6. बिहार में अगर लेबर कार्ड धारक मजदूर का बच्चा या बच्ची कक्षा 10 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होते हैं ! तो उन्हें उनके प्राप्तांक और प्रतिशत के अनुसार अलग-अलग प्रोत्साहन राशि दी जाएगी !
7. छात्र या छात्रा अगर 80 फ़ीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं ! तो उन्हें ₹25000 प्रोत्साहन राशि , अगर 70 फ़ीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं तो ₹15000 प्रोत्साहन ! राशि और यदि 60 फ़ीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं ! तो इन्हें ₹10000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा !
नोट :- लेबर रजिस्ट्रेशन हर राज्य के लिए अलग-अलग होता है ! जिस वजह से मजदूरों को अलग अलग राज्य में लाभ भी थोड़ा बहुत अलग-अलग प्रकार से मिल सकता है !
Bihar Labour card online Apply के लिए आवशक दस्तावेज
बिहार मजदूर कार्ड बनाने (Bihar labour card Kaise banaen) के लिए आपको ! अपना आधार कार्ड और अपनी फैमिली की डिटेल देने की आवश्यकता होती है ! बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है !
Bihar Labour card online Apply process
बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ पॉइंट्स को फॉलो करना होगा जो कि निम्नलिखित हैं !
1. सबसे पहले बिहार लेबर कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ! bihar labour card official website
ज्यादा जानकारी के लिए यह वीडियो देखे :
2. अब आपके सामने बिहार श्रमिक पंजीकरण ,बिहार श्रमिक लॉगइन ,बिहार अधिकारिक लॉग इन ऑप्शन देखेंगे ! इसमें आपको बिहार श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करना होगा !
3.अब आपको बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा ! जिसमें आपको अपना नाम पिता का नाम जन्मतिथि मोबाइल नंबर इत्यादि चीजें भरने के बाद ! आगे बढ़े पर क्लिक करना होगा !
4. अब आपका यहां पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है ! अब आपको लेबर कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए !पुनः आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करना होगा !
5. बिहार श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलते ही ,आपको 4 स्टेप में यह फॉर्म भरना है !
पहली स्टेट में प्रोफाइल डिटेल
कॉन्टैक्ट डिटेल
प्रोफेशनल डिटेल
एडिशनल डिटेल भरकर अब आपको फाइनल सबमिट कर देना है !
FAQ Labour Registration 2020
बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ?/Bihar Labour card online Apply?
बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपको बिहार सरकार के द्वारा श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा ! वहां पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा !
बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए ऑफिशल वेबसाइट क्या है ?Bihar Labour card official website?
https://blrd.skillmissionbihar.org/#/
बिहार श्रम कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?/Bihar Labour card online Apply iportant dacuments
आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर है !
नोट :- हम उम्मीद करते हैं कि आपको लेबर रजिस्ट्रेशन (labour registration) और लेबर कार्ड (labour card) से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी ! अगर आप फिर भी इससे संबंधित कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं !
Sahadai Buzurg
phoolkumar5401@gmail.com
Pahle register kiya tha mobile se