Ayushman Yojana New List 2023 चेक करने के लिए आपको PMJAY Official website पर जाना होगा ! अब “Am I eligible” पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डाल के PMJAY New List 2023 में अपना नाम सर्च कर सकते हैं ! आप यहां पर Ayushman card list village wise चेक कर सकते हैं !
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिनांक 23.09. 2018 को किया गया ! योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब तबके के लोगों के लिए 5 lakh ₹ तक का फ्री इलाज देना है ! प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रति साल 5 lakh ₹ का किसी भी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड या Golden Card बनाए जा रहे हैं !
Table of Contents
Ayushman Bharat Yojana new list 2023 – आयुष्मान योजना न्यू लिस्ट 2023
यदि आप भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं ,तो आपको पीएम आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा ! यह आप कैसे जान सकेंगे ,कि आप जन आरोग्य योजना के लिए पात्र है या नहीं ! इसके लिए सरकार ने pmjay.gov.in होटल की शुरुआत की है ! इस वेबसाइट पर Ayushman list 2023 PDF अपलोड कर रखी है ! जिससे आप आसानी से PMJAY की वेबसाइट पर जाकर Ayushman Yojana New List 2023 चेक कर सके ! हम आज आपको इस आर्टिकल में यह बताएंगे कि आप Ayushman Yojana list PDF download कैसे कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें 👍
UDGAM Portal – बैंकों में Unclaimed Deposit निकालने के लिए RBI ने शुरू किया Portal
Ayushman Yojana New List 2023 चेक कैसे करें
यदि आप सरकार के द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना न्यू लिस्ट 2023 मैं अपना नाम चेक करना चाहते हैं , तो आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा !
- सबसे पहले आपको आयुष्मान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा !
- अब आपको Menu पर क्लिक करके Portals में जाकर Ayushman Mitra पर क्लिक करना होगा !
- आपके सामने Ayushman Mitraका पूरा डैशबोर्ड खुल जाएगा ! जिसमें आपको नीचे आना है , और To download the list of Ayushman Bharat PM-JAY beneficiaries of your Village/Block/District क्लिक करना है !
- आपको Golden Card New List 2023 देखने के लिए अपना कोई भी मोबाइल नंबर दर्ज करके send otp पर क्लिक करना है !
- मोबाइल पर आया otp और कैप्चर डालकर Login बटन पर क्लिक करना है !
- अब आपको अपना State, District, Block Type , Block Name और गांव का नाम सिलेक्ट करके सर्च बटन पर क्लिक करना है !
- अब आप Ayushman Yojana New List PDF Download करके अपना नाम चेक कर सकते हैं !
Ayushman Yojana New List उद्देश
भारत सरकार ने 23.09. 2018 यह योजना शुरू की थी इस योजना का दायरा सीमित रखा था ! लेकिन लोगों की समय के अनुसार मांग इस योजना का विस्तार किया गया ! जन आरोग्य योजना में शुरुआत में केवल 10 cr परिवारों को जोड़ा गया था ! इस योजना में विस्तार करते हुए और अधिक परिवारों को जोड़ दिया गया है ! Ayushman Yojana New List का मुख्य उद्देश गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मुफ्त में इलाज करवाना है !
यह भी पढ़ें 👍
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
PMJAY List 2023 Overview
यदि आप भी Ayushman card check करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे ! मैंने आपको Ayushman list download करना ऊपर बताया है ! सरकार ने जिन सरकारी या गैर सरकारी हॉस्पिटल को इस योजना से जोड़ रखा है उनकी Ayushman Hospital list भी आप देख सकते हैं !
Article Type | Golden Card |
Article Name | Ayushman Yojana New List 2023 |
Post Name | Download Ayushman Yojana New List |
PMJAY Website | https://setu.pmjay.gov.in/ |
PMJAY Limit | 5 Lakh Rs Per year |
Jan Arogya List Check | Ayushman Apke Dwar |
PM Ayushman Starting Date | 23.09. 2018 |
PMJAY Hospital List | Click to Check |
Ayushman Hospital list Check / Download – आयुष्मान हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें
Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana List चेक करने के उपरांत आपको यह जानना आवश्यक है ! की जन आरोग्य योजना में किन अस्पतालों को जोड़ा गया है ! जिसके अंतर्गत आप उन अस्पताल में जाकर Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत फ्री इलाज करा सके ! Ayushman Hospital list Check करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ चरणों को फॉलो करना होगा !
- सबसे पहले आपको आयुष्मान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा !
- अब आपको Menu पर क्लिक करके Hospital में जाकर Find Hospital पर क्लिक करना होगा !
- PMJAY Hospital List का पेज खुलेगा ! जिसमें आपको State ,District,Hospital Type,Speciality,Hospital Name,Empanelment Type चुनना होगा !सभी चीजें भरने के बाद कैप्चर डालकर सर्च पर क्लिक कर देना है ! Ayushman Yojana New List के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हॉस्पिटल लिस्ट खुल जाएगी !
Ayushman Yojana New List 2023 Eligibility
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पात्रता सरकार ने पहले से ही तय कर रखी है इसके लिए सरकार ने 2011 की जनगणना के अनुसार 10 लाख परिवारों को शामिल कर रखा है ! परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं !
अब सरकार ने आयुष्मान भारत स्कीम का दायरा बढ़ा दिया है ! जिसमें कि जिनके पास भी गरीबी रेखा वाला राशन कार्ड है उन्हें भी इसमें शामिल कर लिया गया है ! यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो PMJAY List Gramin चेक कर सकते हैं ! यदि आपका PMJAY New List 2023 मैं नाम पाया जाता है ! तो आपको Ayushman Bharat Yojana new Registration कराना होगा ! PMJAY New Registration कराने के उपरांत आपको गोल्डन कार्ड (Golden card) दे दिया जाएगा !
Ayushman Yojana New Name Kaise Jode – प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में नया नाम कैसे जोड़े
आपके मन में यह सवाल जरूर होगा , कि हम अपने या अपने परिवार का Ayushman Yojana New Name Kaise Jode सकते हैं ! तो इसके लिए मैं आपको बता दूं कि सरकार ने जिन परिवारों को पहले से ही Ayushman scheme के लिए Eligible मान लिया है उन्हीं परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं ! यदि आप भी New name Ayushan Yojana me kaise जुड़ना चाहते हैं तो सरकार ने इसका कोई भी मेथड नहीं बताया है ! इसलिए आप आयुष्मान योजना में नया नाम नहीं जोड़ सकते हैं !
Ayushman Yojana New List documents – आयुष्मान स्कीम योजना दस्तावेज
यदि आप भी Ayushman Yojana list PDF download करके अपना नाम देखना चाहते हैं तो इसका मैंने आपको ऊपर मेथड बता दिया है ! बताए गए हमारे मेथड के अनुसार आपका Ayushman Yojana New List 2023 मैं नाम पाया जाता है ! तो आपको PMJAY New Registration कराना होगा ! जिसके लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी !
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
निष्कर्ष :
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना न्यू लिस्ट आपने देखना या डाउनलोड करना सीख लिया होगा ! क्योंकि मैंने यहां पर आपको डायरेक्ट स्टेप बाय स्टेप Ayushman Yojana New List PDF Download करना सिखाया है ! मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा , तो आप हमें टेलीग्राम पर फॉलो कर सकते हैं !
Ayushman Yojana New List – FAQ
आयुष्मान भारत योजना क्या है?
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की स्वास्थ्य स्कीम है ! इसके अंतर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख ₹ का प्रति वर्ष मुफ्त इलाज करने की सुविधा रखी गई है ! इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 23.09. 2018 किया गया !
आयुष्मान कार्ड में कितने रुपए का इलाज फ्री होता है?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख ₹ का मुफ्त में किसी भी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं !
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं ?
आयुष्मान कार्ड की पात्रता का निर्धारण सरकार ने पहले से कर रखा है ! इसमें लगभग 10 cr परिवारों को शामिल किया गया है ! यदि आपका आयुष्मान योजना न्यू लिस्ट 2023 में नाम है ! तो आप आयुष्मान योजना न्यू रजिस्ट्रेशन 2023 करवा सकते हैं !
गोल्डन कार्ड किसका नहीं बन सकता है ?
यदि आपका Ayushman योजना न्यू लिस्ट 2023 में नाम शामिल नहीं किया गया है ! तो आप आयुष्मान या गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पात्र नहीं है !
आयुष्मान योजना न्यू लिस्ट 2023 पीडीएफ डाउनलोड ?
Ayushman Yojana New List 2023 चेक करने के लिए आपको PMJAY Official website पर जाना होगा ! अब “Am I eligible” पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डाल के PMJAY New List 2023 में अपना नाम सर्च कर सकते हैं !
Read This ….