apply for up e-district online

how to apply for up e-district online

up e-district पोर्टल से आप बहुत सारी सर्विसेज अपने गांव या शहर में दे सकते हैं ! आज मैं आपको बताऊंगा कि आप यूपी डिस्ट्रिक्ट का पोर्टल (apply for up e-district online) कैसे ले सकते हैं ! उससे कमाई कैसे कर सकते हैं ! आज का हमारा टॉपिक है , up e-district पोर्टल कैसे अप्लाई करें ? इसमें क्या-क्या सर्विसेस है ? यूपी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को लेने में कितना खर्च आता है ! यूपी e-district पोर्टल में आप कितना कमा सकते हैं ! इन सभी चीजों की जानकारी हम आज आपको देने वाले हैं !

what is up e-district portal

up e-district पोर्टल ई-गवर्नेंस योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है ! up e-district पोर्टल में प्रमाण पत्र,शिकायत ,जन वितरण प्रणाली ,पेन्शन ,विनमय ! खतौनी,राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है ! यह सभी सेवाकेन्द्र पंचायत स्तर पर जिला सॆवा प्रदाता(डी.एस.पी.) संस्था द्वारा स्थापित कियॆ जा रहे हैं ! इस परियोजना के अंतर्गत जारी हुए प्रमाण पत्रों को भारत सरकार की डिजिटल लॉकर परियोजना से भी एकीकृत कर दिया गया है ! अब आप आंगे जानेगे की apply for up e-district online प्रोसेस क्या हैं !

यह भी पढ़े :SBI RD Plan in hindi 2019

services in up e-district

up e-district पोर्टल में सभी विभाग की सर्विस हैं जो निम्न हैं

राजस्व विभाग की सर्विसेज :

1. जाति प्रमाणपत्र
2. आय प्रमाणपत्र
3. अधिवास प्रमाणपत्र
4. हैसियत प्रमाण पत्र !
5. खतौनी की नकल
6. दैनिक राजस्व वाद तालिका
7. राजस्व वाद – न्यायालय आदेश प्रति
8. राजस्व वाद – वाद विवरण !

खाद्य एवं रसद विभाग की सर्विसेज

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

1. नवीन राशन कार्ड
2. राशन कार्ड संशोधन
3. राशन कार्ड समर्पण
4. राशन कार्ड नवीनीकरण !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नगरीय विकास विभाग की सर्विसेज :

1. जन्म प्रमाणपत्र (नगरीय क्षेत्र)
2. मृत्यु प्रमाणपत्र (नगरीय क्षेत्र) !

पंचायती राज विभाग :

1. जन्म प्रमाणपत्र (ग्रामीण क्षेत्र)
2. मृत्यु प्रमाणपत्र (ग्रामीण क्षेत्र)
3. कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन !

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सर्विसेज :

दिव्यांग प्रमाणपत्र !

यह भी पढ़े : csc center कैसे खोले

गृह विभाग की सर्विसेज :

1. लाउड स्पीकर/लोक सम्बोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति !

समाज कल्याण विभाग की सर्विसेज :

1. छात्रवृत्ति के लिए आवेदन (सामान्य और अनु.जाति/जनजाति) !
2. शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
3. अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन !

यह भी पढ़े : sbi घर बनवाने के लिए दे रहा हैं 2.67  लाख की सब्सिडी

महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की सर्विसेज:

1. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
2. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता !
3. विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना
4. दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना !

दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की सर्विसेज :

1. दिव्यांग पेंशन
2. दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण/अनुदान के लिए आवेदन !
3. दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन
4. दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान!

apply for up e-district online document

पैन
आधार
वोटर आईडी
राशनकार्ड !
पासपोर्ट फोटो
ईमेल
मोबाइल नंबर !

                     

how to apply for up e-district online

आप यदि up e-district portal ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं ! तो पहले आपको यह पता करना होगा, कि आपके जिले में कौन सी कंपनी up e-district portal दे रही है ! क्योंकि पूरी यूपी में अलग अलग कंपनियां up e-district portal देती है ! यह आप कैसे जानेंगे ? कि आपके जिले में कौन सी कंपनीup e-district portal दे रही है ! उसके लिए यूपी सरकार ने हर एक जिले के लिए डीएसपी की सूची दी है ! जो कि निम्न प्रकार हैं ! Click Here for Online apply e district portal .

1. CMS Computers (see the District name )
2. IAP Company Pvt. Ltd.
3. JRS Transport
4. KDE
5. Nekton IT India Pvt Ltd.
6. Srei Sahaj e-Village Limited
7. SRM Techsol Private Limited
8. Vayam Technologies Ltd.

आप इसमें देखकर जान सकते हैं , कि आपके जिले में कौन सी कंपनी आपको यूपी डिस्ट्रिक्ट का पोर्टल (apply for up e-district online)देगी ! और ज्यादा डिटेल जानने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देखें ! जिस पर मैंने लाइव करके दिखाया है ! कि आप यूपी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करेंगे ! वहां से आप बहुत ही आसानी से यूपी डिस्ट्रिक्ट का पोर्टल ऑनलाइन खुद ही अप्लाई कर सकते हैं !

How to Register up edistrict by csc

यदि आप csc up e district के माध्यम से यूपी में डिस्ट्रिक्ट का पोर्टल लॉगइन करना चाहते हैं ! इसका मैंने लाइन मेथड आपको बताया है ,csc में यूपी डिस्ट्रिक्ट की सभी सर्विसेज अब आप लाभ उठा पाएंगे ! csc के माध्यम से यूपी के डिस्ट्रिक्ट चालू कर दिया गया है ! जिसमें आप e-district पोर्टल की प्रत्येक सर्विस का लाभ उठा सकते हैं ! इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करना है , मैंने आपको नीचे दिए गए वीडियो में बताया है ! ज्यादा जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख ले !

                             

महत्वपूर्ण जानकारियां :

 

10 thoughts on “apply for up e-district online”

  1. सर मध्यप्रदेश का रजिस्टेशन website क्या है और इसमें तो कोई लिंक हि नहीं है

    Reply

Leave a Comment