[2023] Apaar ID Card kya hai aur kaise banaye

नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत भारत सरकार ने “One Nation, One Student ID” इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे APAAR ID क्या है अपार आईडी कैसे बनाएं, Full Form, Benefits, एवं Apaar ID Download Kaise kare in Hindi.

अपार आईडी क्या है?

इसका फुल फॉर्म Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR) है जो ” एक राष्ट्र, एक विद्यार्थी की पहचान” शिक्षा-नीति 2020 के तहत सरकार द्वारा लागू किया गया है। यह एक प्रकार के स्टूडेंट आईडी होती है जिससे विद्यार्थी की पहचान एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को जाना जा सकता है। इस आईडी के माध्यम से विद्यार्थी के शिक्षण प्रगति, उसकी उपलब्धियां एवं शिक्षण संबंधित सभी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं।

विद्यार्थियों की सहमति से मंत्रालय आधार कार्ड के माध्यम से विद्यार्थी को अपार आईडी बना कर दिया जाएगा, इस अपार ईद के माध्यम से कई प्रकार के लाभ विद्यार्थियों को प्राप्त होंगे। या कार्ड विद्यार्थी के प्रत्येक दस्तावेज से लिंक किया जा सकता है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिवार आईडी, आदि। इस कार्ड का उद्देश्य विद्यार्थियों की गतिविधियों से लेकर सभी प्रकार की जानकारी को एकत्रित कर इस्तेमाल करना है, विद्यार्थियों के लिए आसन एवं सुविधाजनक तरीके से दस्तावेजों का वेरीफिकेशन करने का आसान तरीका है। इस कार्ड को सरकार स्कॉलरशिप एवं विद्यार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए इस्तेमाल करेगी, और भारत में प्रत्येक विद्यार्थियों को अपार आईडी बनाना आवश्यक होगा। आईए जानते हैं अपर आईडी कैसे बनाएं और अपार आईडी बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां क्या है।

दोस्तों जानकारी के लिए बता दे की इस कार्ड के माध्यम से छात्र के जीवन से जुड़ी हर अकादमिक गतिविधियों को ऑफिशल तरीके से सरकार शैक्षणिक संस्थाओं को साझा करेंगे जिससे विद्यार्थियों को नौकरी पानी के लिए आसानी होगी । यही नहीं बल्कि नौकरी के दौरान इसमें स्क्रिलिंग को ट्रैक करने में भी मदद मिलेगी।

Benefits of Apaar ID Card

अपार आईडी बनाने के पहले लिए जानते हैं इसके मुख्य लाभ जो विद्यार्थियों को प्राप्त होंगे,

यूनिक छात्र आईडी

विद्यार्थी को मंत्रालय द्वारा एक यूनिक आईडी प्रदान की जाती हैं जिसमें कक्षा 1 से लेकर विद्यार्थी के सभी प्रोग्रेस को ट्रैक एवं मॉनिटर किया जा सकता है। इस यूनिक आईडी से छात्रों के पहचान एवं प्रमाण द्वारा सरकार छात्रों को योजनाओं से लाभान्वित करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शैक्षणिक प्रगति से संबंधित जानकारी की निगरानी

इस आईडी से माता-पिता को छात्रों के शिक्षण से संबंधित जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे, शैक्षणिक प्रगति की निगरानी का लाभ केवल अभिभावक को ही को ही नहीं बल्कि छात्रों और शिक्षकों को भी मिलेगा।

कमजोरियों की पहचान करना

इस कार्ड का सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप छात्रों की कमजोरी को पहचान सकते हैं और छात्र स्वयं अपनी स्किल के अनुसार शैक्षणिक डाटा की सहायता से आगे बढ़ सकते हैं।

apaar id card abc

Apaar ID Card kaise banaye

मंत्रालय द्वारा बनाई गई यूजर गाइड के अनुसार आप अपार आईडी को तीन तरीके से बना सकते हैं, Digilocker, Umang Portal एवं ABC Portal. आईए जानते हैं Apaar id kaise banaye.

चरण 1. https://www.digilocker.gov.in/ पर डिजिलॉकर पोर्टल पर जाएं।

चरण 2. इसके बाद आपको Sign Up पर क्लिक करना होगा

इसके बाद आपको साइन अप वाला पेज खुल जाएगा, जिसमें आवश्यक जानकारी भरनी होगी।

जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

ओटीपी को सत्यापित कर सबमिट पर क्लिक करें।

इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा अब आपको Apaar Card बनाने के लिए Sign in होगा।

साइन इन करने के लिए आपको डिजिलॉकर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर साइन इन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी डालना होगा।

OTP Verify करने के बाद, आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा, जहां पर आप अपार आईडी बना सकते हैं एवं अन्य डॉक्यूमेंट को भी जोड़ सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दे की डिजिलॉकर एक प्रकार का लॉकर है जिसमें आप डॉक्यूमेंट को से एवं बना सकते हैं। आईए जानते हैं डिजिटल लॉकर में साइन इन करने के बाद नई अपार आईडी कैसे बनाई जा सकती है।

digilocker

डैशबोर्ड में लोगों होने के बाद, अब आपको Academic Bank of Credits banner पर क्लिक करना होगा, इसके बाद अपर आईडी बनाने की विंडो खुल जाएगी।

अब आपके सामने अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए एक फॉर्म खुलेगा इसमें आपको अपना नाम जो आधार कार्ड है, जन्म दिनांक, जैसे सभी सामान्य जानकारी को डालना होगा।

सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा, जानकारी की पुष्टि करने के बाद Get Document पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको नीचे एक कंफर्मेशन मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा “Your request has been submitted.”

अब आपकी एप्लीकेशन सफलतापूर्वक भरी जा चुकी है इसे डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन करें।

How to Download Apaar Card

Digilocker में New Apaar ID Request करने के बाद, अब आपको Issue Documents पर क्लिक करना होगा।

Apaar ID Card डाउनलोड करने के लिए आपको ABC Card (Apaar ID Card) के सामने Download आइकन पर क्लिक करना होगा।

Example of Apaar ID Card

यह कार्ड आपको पीडीएफ के माध्यम से डाउनलोड होगा जिसे आप ऑनलाइन सेवा केंद्र के माध्यम से प्रिंट कर सकते हैं।

यह भी पड़े:

Apaar Card Registration
Pending Ayushman Card Approval
Ayushman Card Bina List Me Name Kaise Banaye
UP Labour Card 2023

निष्कर्ष

आज किस आर्टिकल में हमने अपार आईडी कार्ड कैसे बनाएं के बारे में सीखा, हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। इस कार्ड से न केवल विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा बल्कि इससे अभिभावक हो एवं शिक्षकों को भी कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे जैसे छात्र के शैक्षणिक योग्यताओं को मॉनिटर कर उन्हें बेहतर शिक्षण प्रदान किया जा सकता है और उसकी स्किल गतिविधियों को बढ़ाकर उज्जवल भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है।

FAQs About Apaar ID Card

अपार कार्ड क्या है?

भारत सरकार ने मंत्रालय द्वारा विद्यार्थियों के शिक्षक एवं योग्यता प्रगति को ट्रैक एवं मॉनिटर करने के लिए ABC Portal द्वारा योजना प्रारंभ की है, इस पहल में अपार कार्ड की अहम भूमिका है। यह एक प्रकार का विद्यार्थी के लिए पहचान पत्र का काम करता है जिसमें आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं पैन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज लिंक किया जा सकते हैं।

अपार कार्ड का फुल फॉर्म क्या है?

इसका फुल फॉर्म Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR) है।