Apaar Card Registration , Apaar ID Full Form – केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा One Nation One Student ID Card के तहत अपार कार्ड को लॉन्च किया है ! Apaar ID Full Form ‘ऑटोमेटेड पर्मानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री’ रखा गया है ! Apaar Card में प्री प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक के सभी स्टूडेंट्स का एकेडिमक से लेकर स्पोर्ट्स स्किल्स से लेकर हर छोटी बड़ी- जानकारी एक जगह मौजूद होगी ! जिससे स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड रखने में मदद मिलेगी !
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा Apaar Card Full Form “Automated Permanent Academic Account Registry.” दिया गया है ! अपार आईडी वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड के तहत सरकार ने लांच किया है ! हम सभी स्टूडेंट का डाटा अपार कार्ड में सुरक्षित रहेगा ! जिसे स्टूडेंट कभी भी कहीं भी एक्सेस कर सकता है !
Table of Contents
What is Apaar Card – अपार कार्ड क्या है ?
दोस्तों जब से देश भर में नई शिक्षा नीति लागू हुई है! सरकार लगातार इस में बदलाव कर रही है ! सरकार ने सभी छात्रों के लिए Apaar कार्ड योजना का शुभारंभ किया ! आपके मन में यह सवाल जरूर होगा की Apaar Card Kya Hai ? ! अपार आईडी कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसमें देश के सभी स्टूडेंट को एक अलग पहचान दिलाई जाएगी !
जिस प्रकार से देश भर में आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति का अलग है ! उसी प्रकार नई शिक्षा नीति के तहत अपार कार्ड प्रत्येक स्टूडेंट का यूनिक होगा ! इस कार्ड में स्टूडेंट का प्री प्राइमरी पढ़ाई से लेकर हायर एजुकेशन तक का एकेडमिक डाटा सुरक्षित रखा जाएगा !
Apaar Card for student apply online
APAAR का पूरा मतलब ‘ऑटोमेटेड पर्मानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री’ है ! Apaar ID सभी स्टूडेंट्स का एकेडिमक से लेकर, स्पोर्ट्स, स्किल्स से लेकर हर छोटी बड़ी- जानकारी एक जगह मौजूद होगी ! इसके साथ ही, एग्जाम रिजल्ट, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिवटीज, ओलिंपियाड या फिर अगर किसी स्पोर्ट्स में नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर कोई जीत हासिल की है , तो इस बारे में भी डिटेल मौजूद होगी ! जिससे मंत्रालय को स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड रखने में मदद मिलेगी !
यह भी पढ़े :
मुख्यमंत्री बाल विकाश योजना बच्चो को 5 रु प्रतिमाह
गोधन न्याय योजना
फ्री शौचालय आवेदन 12 हजार रु आर्थिक सहायता
Benefits Apaar Card – अपार कार्ड के फायदे
वन नेशन, वन स्टूडेंट्स आईडी कार्ड अब प्रत्येक स्टूडेंट का बनाया जाएगा ! अपार आईडी कार्ड बनाने के संबंध में मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश भेज दिए हैं ! Apaar Card Yojana 2023 के विभिन्न प्रकार के फायदे होंगे !
- स्कूल बदलने में सहूलिया
- स्कॉलरशिप भरने में मदद
- नौकरी में आवेदन के लिए साहू
- अपने दस्तावेजडिजिटल रखने में सहूलिया
यह कार्ड बन जाने सेछात्र कोकई तरीके के लाभ होंगे उसे बस अपना अपार आईडी कार्ड दिखाना होगा, और उसकी सभी डिटेलसरकार के पास पहुंच जाएगी !
Apaar Card Full Form क्या है ?
अपार आईडी क्या है? यह मैंने आपको भली बात ऊपर समझा दिया है ! अभी भी आपके मन में यह सवाल होगा कि इसका पूरा नाम क्या है ! अपार कार्ड का पूरा नाम “Automated Permanent Academic Account Registry.” रखा गया है ! इसके नाम में ही इसकी परिभाषा भी छपी है ! इसे आप भली भांति मैंने ऊपर बताया है !
Apaar Card Full Details
Articel type | Apaar Card Latest |
Article Name | Apaar Card Registration |
Name of the Scheme | Automated Permanent Academic Account Registry |
Department | केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय |
Benefits | अपार कार्ड योजना |
Apaar Card किस योजना के तहत शुरू किया गया ?
अपार कार्ड केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किया जाने वाला यह अभियान है ! अपार कार्ड योजना को वन नेशन वन स्टूडेंट स्कीम के तहत चालू किया गया है ! देश भर में सभी स्टूडेंट के अपर कार्ड बनाए जाएंगे ! जिससे छात्रों को अपनी एकेडमिक डिटेल ऑनलाइन रखने में सहूलियत होगी !
Apaar Card official website
Automated Permanent Academic Account Registry की घोषणा करते हुए सरकार ने सभी राज्यों के दिशा निर्देश दिए हैं, कि जल्द से जल्द इसे बनाया जाए ! मंत्रालय के द्वारा अपार कार्ड बनाने के लिए https://www.abc.gov.in/ वेबसाइट को शुरू किया गया है !अपार कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! आप घर बैठे अपार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे !
Apaar Card kaise Banaye / How to apply for Apaar Card Onine
Apaar Card kaise Banaye / How to apply for Apaar Card Onine
अपार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा ! हम आपको अपार कार्ड कैसे बनाएं इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं ! अब आप अपना अपार कार्ड घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं !
- पहले आपको Apaar Card की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है !
- आपको My Account में जाकर Student पर क्लिक करना है !
- अब आप Digilocker की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे !
- यहां पर आपको अपना एक अकाउंट क्रिएट कर लेना है !
- अकाउंट क्रिएट होने के बाद डिजिलॉकर पर लॉगिन करना है !
- अब आपके सामने Apaar Card Registration Form खुलेगा जिसे फिल करना है !
- जैसे आप अपार रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करेंगे आपका अपार कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा !
- अब आप Apaar Card Print करके रख सकते हैं !
सारांश :
भारत सरकार नई शिक्षा नीति के अनुसार वन नेशनवन स्टूडेंट स्कीम के तहत अपार कार्ड योजना बुलाई है ! यह एक ऐसा कार्ड होगा जिसमें स्टूडेंट के सभी एकेडमिक डिटेल सुरक्षित रहेंगे जिससे छात्रास्कूल का तबादला ,स्कॉलरशिप ,नौकरी आवेदन में सहूलियत का सकेगा ! इसका पूरा नाम Automated Permanent Academic Account Registry रखा गया है !
2 thoughts on “Apaar Card Registration (One Nation One Student ID Card):अपार आईडी कार्ड”