Table of Contents
किसान सम्मान निधि योजना ,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे :
केंद्र सरकार किसानों को चुनाव के पहले ही बहुत ही बड़ा तोहफा दिया है ! देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए मोदी सरकार एक नई स्कीम चालू कर दी है ! इस स्कीम के तहत किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है ! इस स्कीम का नाम किसान सम्मान निधि योजना 2019 (kisan samman nidhi yojana) है ! kisan samman nidhi yojana के तहत सरकार किसानों को एक बड़ा तोहफा दे सकती है ! इस योजना के तहत सरकार किसानों को प्रति साल पर 6,000 रुपये प्रति 2 एकड़ प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (Direct Benefit Transfer – DBT) के माध्यम से प्रदान करेगी !
उम्मीद के मुताबिक ही सरकार ने अंतरिम बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों को तरजीह दी है ! किसानों के लिए सीधी राहत की घोषणा करते हुए सरकार ने 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को ! सालाना 6 हजार रुपये की मदद दिए जाने का एलान किया है ! किसानों को यह रकम सीधे उनके खाते में दी जाएगी !
यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
क्या छोटे किसानो को भी kisan samman nidhi yojana का मेलेगा :
केंद्र सरकार छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को लागू कर दी है ! किसान सम्मान निधि योजना 2019 के तहत छोटे और सीमांत किसानों को बैंक खाते में सीधे पैसा जमा करेगी ! kisan samman nidhi yojana 2019 का मुख्य उद्देश्य किसान तक लाभ पहुंचाना है ! वहीं किसान के लिए मोदी सरकार फिक्स सैलेरी वाली स्कीम लागू कर सकती है ! जहां सरकार बिचौलियों को कम करना चाहती है ! उसी के तहत सरकार सीधा बैंक अकाउंट में पैसा भेजने की योजना बना रही है !
केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में किसानों के लिए बड़ा एलान किया है ! सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है ! इस योजना का फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को होगा ! तीन राज्यों में किसानों के मुद्दे में हार के बाद माना जा रहा था ! कि सरकार किसानों को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकती है !
यह भी पढ़े : फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
kisan samman nidhi yojana 2019 :
इसके तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिये किसानों के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी ! यह राशि उन्हें 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाएगी ! पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख तक किसानों के खातों में डाल दी जाएगी !
kisan samman nidhi yojana योजना की मुख्य बातें:
1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी के अंतर्गत 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे !
2.सरकार ने फसलों का एमएसपी लागत डेढ़ गुना करने की घोषणा की है !
3. किसानों के खाते में 3 किस्तों में पैसे जाएंगे !
4. पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख तक किसानों के खातों में डाल दी जाएगी !
5. 1 दिसंबर 2018 से यह योजना पूरे देश में लागू होगी !
6. किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है !
7. 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य है !
8. इसका फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को मिलेगा !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
Thanks
Sir is yojna Aply kase karege
wait main btaunga
sir yojana kaise apply karen
गजानन माधव ठाकरे
મુજે ભી સહિયે
Malek najma bibi usmangani
Gautam Lalmani Radheshyem Audhanpur post bhoja my Pratapgarh UttarPradesh