Aadhar Signature Not Verify : UIDAI से जब आप e-Aadhar Download करते हैं ! तब वहां पर Aadhar Signature Not Verify दिखाई देता है ! यदि आप किसी स्थिति में अपने आधार कार्ड को कहीं सरकारी ,ऑफिस में लगाते हैं तो हो सकता है आपका आधार को रिजेक्ट कर दिया जाए ! आधार कार्ड सिगनेचर वेरीफिकेशन करना आपको अनिवार्य है ! बिना Verification के यदि आप आधार अपना इस्तेमाल करेंगे तो उसे रिजेक्ट किया जा सकता है !
हम आज इस पोस्ट में Aadhar signature verify kaise karen यह सिखाने वाले हैं ! आपको यह पोस्ट बहुत ही फायदे मंद होगी ! जब भी आपसे How to validate digital signature in e-Aadhar कोई पूछेगा, तो आप उसे चुटकियों में आधार वेरिफिकेशन का प्रोसेस बता पाएंगे !
Table of Contents
Aadhar Signature Not Verify क्या है?
जब हम अपनेई आधार को यूआइडीएआइ की ऑफिशल वेबसाइट से जाकर के डाउनलोड करते हैं, तो वहां पर आपको Aadhar Signature Not Verify का ऑप्शन दिखाई देता है ! Aadhar Not validate कहते हैं ! आधार सिगनेचर वैलिडेशन करना अनिवार्य है ! इस कारण से किसी भी जगह यदि आप अपना eaadhar इस्तेमाल करते हैं तो उसे रिजेक्ट किया जा सकता है !
बहुत से आधार उपभोक्ताओं के मन में यह सवाल Do I need to verify Aadhar signature रहता है ! उन्हें लगता है कि आधार सिग्नेचर वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य नहीं है ! आप Aadhar signature validate online by mobile सकते हैं ! हम आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप गाइड करने वाले हैं कि आप अपने Adhar signature validation in mobile कैसे कर पाएंगे !
Aadhar Signature Not Verify 2024 Overview
आर्टिकल का नाम | Aadhar signature Not verify Problem solution |
शुरू किया गया | UIDAI |
लाभार्थी | आधार कार्ड धारक |
उद्देश्य | आधार कार्ड को किसी भी सरकारी गैर सरकारी जगह इस्तेमाल करना |
लाभ | आधार सिग्नेचर वैलिडेट होना |
ऑफिशल वेबसाइट | uidai.gov.in |
Aadhar Signature Not Verify Problem Solution Online 2024
यदि आप अपने e Aadhar Signature Not Verify Problem Solution चाहते हैं तो इस पोस्ट पर बताए गए प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़े !
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Download Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- अब आपको अपने e aadhar download करने के लिए आधार कार्ड नंबर और कैप्चर डालकर सबमिट करना होगा !
- आपके Aadhar रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा उसे डालकर वैलिडेट करना है !
- अब आपका ई आधार सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जाएगा !
- Aadhar signature Validation करने के लिए Adobe Acrobat डाउनलोड करना होगा !
- जो आपने अभी e adhar download किया है उसे Adobe Acrobat में Aadahr Password डाल करके Open करना है !
- अब आपका आधार कार्ड में Validity unKnown पर Right Click करके Signature Properties पर क्लिक करें !
- Show Signature Certificate पर क्लिक करें
- अब आपको Trust वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- Add Trusted Certificate पर क्लिक करना है !
- इस प्रकार से Aadhar Signature Not Verify Problem को validate कर सकते हैं !